चार साहिबजादों की छोटी उम्र में शहीदी के सबक बहुत बड़े हैं : डॉ. संदीप संधू

चण्डीगढ़ विकास समिति द्वारा चार साहिबजादों की शहीदी, भारत रत्न वाजपेई और पंडित मालवीय को समर्पित अभियान की घोषणा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 दिसम्बर  :

देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महापुरुषों की पावन स्मृति में चण्डीगढ़ विकास समिति ने सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम करने की घोषणा की है। पूरे सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। 

चण्डीगढ़ विकास समिति ने आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए समिति की ओर से सप्ताहभर किए जाने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की। संस्था की अध्यक्ष डॉ. संदीप संधू ने कहा कि कार्यक्रम चार साहिबजादों की वीरतापूर्ण विरासत, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय को समर्पित किए जाएंगे। कार्यक्रमों का आयोजन समिति प्रधान डा. संदीप संधू के नेतृत्व में किया जाएगा।

इस मौके पर डॉ. संदीप संधू ने कहा कि 23 दिसंबर को मनीमाजरा में गुरु का लंगर लगाया जाएगा, जोकि सामुदायिक प्रेम और एकता को प्रदर्शित करता है। 24 दिसंबर को स्कूलों में पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। पुस्तकें बांटने का मकसद चार साहिबज़ादे की प्रेरणादायक गाथा को युवा पीढ़ी के साथ साझा करना, साहस और धार्मिकता की भावना को बढ़ावा देना है। इसी प्रकार 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय का जयंती समारोह मनाया जाएगा। इस दिन स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को सेक्टर 45 में गौशाला के नजदीक मजदूरों के लिए शिविर लगाकर चाय प्रसाद बांटा जाएगा। 27 दिसंबर को समिति की टीम जरूरतमंद और बेघर लोगों को कंबल भेंट करेगी ताकि ठंड के मौसम में उन्हें शारीरिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। समिति की ओर से 28 दिसंबर को प्रधान डा. संदीप संधू के जन्मदिन के अवसर पर जुराबों और टोपियों का वितरण किया जाएगा। डा. संदीप संधु अपने जन्मदिन की खुशियां जरूरतमंद लोगों के साथ सांझा करेंगी।

इस मौके पर प्रधान डा. संदीप संधू ने कहा कि  चार साहिबजादों की दुनिया के इतिहास मे अब तक की सबसे छोटी उम्र में शहीदी हमें यह सिखाती है की जब बात अपने देश व धर्म पर आए तब उसकी रक्षा मे कुछ भी आड़े नहीं आना चाहिए।

इस अवसर पर संथा के पदाधिकारी प्रदीप शर्मा-संरक्षक, ब्रह्मजीत कालिया-चेयरमैन, अभिषेक सरथा-महासचिव, डॉ.आर.के.शर्मा, प्रतीक मलिक,अमिताभ द्विवेदी, नौशाद अली-उपप्रधान, अधीश जिंदल-कोषाध्यक्ष, फर्मिला-महिला संयोजिका व डॉ. उमंग विश्नोई-महिला सह संयोजिका भी उपस्थित रहे।

मॉब लीचिंग पर अमित शाह ने फांसी का कानून बनाकर देश व जनता को सुरक्षित किया : शांडिल्य 

  •  विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की है कि झूठी शिकायतें देने वाले व झूठी जांच करने वालों को लेकर भी आईपीसी में बदलाव किया जाए
  • नए कानून देश में राम राज स्थापित करेंगे : शांडिल्य 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 दिसम्बर  :

विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जो अंग्रेजों के थोपे हुए कानून में बदलाव करते हुए अब मॉब लिचिंग पर फांसी का प्रावधान किया है यह देश व जनता को सुरक्षित करेगा। शांडिल्य आज पालिका विहार स्थित निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उन्होंने कहा कि पहले भीड़ की सकल में लोगों पर हमला करते थे। घरों में आग लगा दी जाती थी जिसमें बहुत से लोग मौत के मुंह में चले जाते थे लेकिन अमित शाह ने आईपीसी में बदलाव करते हुए जो संसद में कानून पेश कर जो मॉब लिचिंग पर फांसी देने का कानून बनाया यह देश की अमन शांति के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 1947 के बाद मोदी के नेतृत्व में अमित शाह ने अंग्रेजों के थोपे हुए कानून को बदला इससे निश्चित तौर पर भारत में राम राज व कानून का राज आएगा। 

शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिंदू तख्त अमित शाह को सरदार पटेल अवार्ड से सम्मानित करेगी और आज मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में भारत सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर बन रहा है। विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेज कर मांग की है कि जो लोग महिलाएं हो या पुरूष झूठी शिकायत घिनौने आरोपों मे देते हैं उन्हें भी कानून में बदलाव लाकर झूठी शिकायत देने वालों को दस साल की सजा का प्रावधान करें क्योंकि देश में पुलिस से मिलकर किसी की भी जिंदगी से खिलवाड़ कर झूठी शिकायत देकर पुलिस एफआईआर दर्ज कर लेती थी, और पुलिस झूठी एफआईआर कर, झूठी मनघढ़ंत व फर्जी जांच कर चालान अदालतों में देने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी दस साल की सजा का प्रावधान व सरकारी सेवा खत्म करने का कानून गृह मंत्री अमित शाह लाएं। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमित शाह ने पुलिस जांच वीडियो ग्राफी से करने का जो कानून बनाया उसका भी विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया स्वागत करता है। और साथ ही शांडिल्य ने कहा कि अंग्रेजों के समय में बनी आईपीसी व सीआरपीसी दोनों का नाम बदलकर अमित शाह ने भारत को असली आजादी दी और आज मोदी सरकार में अमित शाह ने आज आजाद भारत को अंग्रेजों के कानूनों से मुक्त कर आजाद भारत के कानून समर्पित किए। शांडिल्य बोले कि ऐसा लगता है कि देश आज मोदी व अमित शाह के राज देश आजाद हुआ है।

अग्निपथ योजना पर पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे की चेतावनी को गंभीरता से ले सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा

  •         हम वर्षों से जिस योजना को देश और फौज के लिये घातक बता रहे हैं, जनरल नरवणे ने उस पर मुहर लगा दी है – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         मैने संसद में बार बार अग्निपथ योजना की खामियों और अग्निवीरों की पीड़ा को उठाया, लेकिन सरकार ने इस पर चर्चा भी नहीं होने दी – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         एक तिहाई अग्निवीरों ने मायूस होकर फौज को छोड़ा – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         अग्निपथ योजना को तुरंत वापस ले सरकार और फौज में रेगुलर भर्ती करे, इसी में सेना अैर देश का हित है – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 दिसम्बर  :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की नई किताब ‘फॉर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी’ में अग्निपथ योजना के संबंध में हुए खुलासों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अब भी समय है, सरकार पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे की चेतावनी को गंभीरता से ले। हम वर्षों से जिस योजना को देश और फौज के लिये घातक बता रहे हैं, जनरल नरवणे ने उस पर मुहर लगा दी है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मैने संसद में बार-बार अग्निपथ योजना की खामियों और अग्निवीरों की पीड़ा को उठाया, लेकिन सरकार ने इस पर चर्चा भी नहीं होने दी। अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को दिये जाने वाली सुविधाओं और अर्हता में गंभीर विसंगतियाँ सामने आ रही हैं। इस योजना द्वारा शहीद के बलिदान में भी भेदभाव हो रहा है। चिंता का विषय है कि एक अग्निवीर सैनिक व एक नियमित सैनिक की शहादत होने पर शहीद के परिवार को मिलने वाली अनुग्रह राशि में भारी अंतर है और अग्निवीर शहीद को सरकार शहीद का दर्जा भी नहीं दे रही है। शहादत होने पर उनके परिवार को पेंशन या सैन्य सेवा से जुड़ी कोई और सुविधा भी नहीं मिल रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार से फिर अपील करी कि अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लिया जाए और फौज में रेगुलर भर्ती की जाए, इसी में सेना अैर देश का हित है।

उन्होंने आगे कहा कि हम लगातार कहते आए हैं शहीद-शहीद के बलिदान तक में भेदभाव करने वाली अग्निपथ योजना देश के युवाओं के मनोबल व उनके भविष्य, देश की सेना और देश की सुरक्षा को सीधे तौर पर प्रभावित कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रेगुलर सैनिक का मनोबल उंचा रहता है इसका कारण ये है कि उसे इस बात का अहसास रहता है कि अगर वो देश के लिए शहीद हो गया तो उसकी पत्नी, बच्चे, माता-पिता को सरकार संभालेगी। लेकिन, यदि अग्निवीर सैनिक का बलिदान हो जाता है तो सरकार से उसको कोई सुविधा नहीं मिलती। अग्निवीर सैनिक को ड्यूटी के दौरान ग्रेच्युटी व अन्य सैन्य सुविधाएं और पूर्व सैनिक का दर्जा व पूर्व सैनिक को मिलने वाली सुविधाएं मिलने का भी कोई प्रावधान नहीं है। यही कारण है कि भर्ती हुए अग्निवीरों में इतनी निराशा, हताशा और रोष है कि एक तिहाई अग्निवीर मायूस होकर ट्रेनिंग बीच में ही छोड़कर वापस घर लौट रहे हैं। यही नहीं देश भर के युवा अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं।

पूर्व सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने अपनी किताब में लिखा है कि अग्निपथ योजना की घोषणा थल सेना के लिए तो हैरान करने वाली थी, लेकिन नौसेना और वायु सेना के लिए ये एक झटके की तरह आई। उन्होंने कहा कि आर्म्ड फोर्सेस का मानना था कि चार साल के कार्यकाल के बाद बड़ी संख्या में कर्मियों को सेवा में रखा जाना चाहिए और बेहतर वेतन दिया जाना चाहिए, लेकिन योजना में इसका उल्टा हुआ। उन्होंने उस बात की भी पुष्टि कर दी कि इस विनाशकारी नीति से सीधे तौर पर प्रभावित होने वालों से विचार-विमर्श किए बिना ही अग्निपथ / अग्निवीर योजना को जबरन थोप दिया गया। अपने संस्मरण में पूर्व सेना प्रमुख नरवणे ने ये भी बताया है कि शुरुआत में अग्निवीरों के लिए पहले साल की सैलरी 20 हजार रुपये प्रतिमाह तय की गई थी। इसमें उन्हें अलग से कोई और भुगतान देने का प्रावधान नहीं था। जनरल नरवणे ने इस बारे में लिखा है कि “ये बिल्कुल स्वीकार करने लायक नहीं था। यहाँ हम एक प्रशिक्षित सैनिक की बात कर रहे थे जिससे उम्मीद की जाती है कि वो देश के लिए अपनी जान दे दे। सैनिकों की तुलना दिहाड़ी मजदूरों से नहीं की जा सकती है। सेना की मजबूत सिफारिशों के बाद ही सरकार ने अग्निवीर की सैलरी 30 हजार रुपये की।”

Global Middas Shabad Kirtan Gurbani Channel launched

Global Middas Shabad Kirtan Gurbani Channel launched by Global Middas Foundation (GMF) & Global Middas Capital (GMC) Production House

Demokratic Front, Chandigarh, 21December   :

Global Middas Foundation (GMF), Global Middas Capital (GMC) its production house in association with Global Middas International Research Institute of Sikh Studies (GMIRISS) have launched Global Middas Shabad Kirtan Gurbani (GMSKG) YouTube Channel Sardar Inder Preet Singh, Founder GMF, GMC and GMIRISS said that all the 3 organizations have been for last 3 years dedicatedly doing Sikhi Prachar & Prasar Sewa along with Gurmat Education across India. 

Gurmat exam series across Punjab, Delhi & India have been initiated by Global Middas Foundation inviting all School, Colleges, Institutes, Gurdwara Committees, Singh Sabha Gurdwaras & Local Sangat to organize these Gurmat Test to promote Sikhi Prachar & Prasar. 

Now Global Middas Shabad Kirtan Gurbani (GMSKG) Channel have been launched dedicatedly to broadcast and telecast live as well as Prerecorded Gurbani , Shabad Kirtan, Gurpurab, Sikhi Religious Dharmik Samagams & Gurmat Programs across India & Internationally. This will be the 1st time where all Gurdwara Sahibs in India & Internationally have been approached to share their either prerecorded programs or live feeds link which then will be telecasted on GMSKG YouTube channel so all on a single platform would help in increasing the Sangat reach worldwide. Pind level or Local Singh Sabha gurdwaras which are unable to do a wider coverage of the programs being organized by them, to boost these for them this will be a big platform to reach not only to domestic but to international Sangat as well without having to invest or setup their own production unit which all will be provided by Global Middas Shabad Kirtan Gurbani Channel team to promote “Ghar Ghar Tak Sikhi Prachar & Prasar Sewa”.Many Singh Sabha Gurdwara Sahibs have been approached too in different villages in Punjab and Delhi to be part of this broadcasting platform dedicated to Gurbani and Shabad Kirtan Prachar & Prasar. 

Along with this for different age groups across India & Internationally Shabad Kirtan programmes will be organized to promote children & youth to participate and then encourage them by showcasing their performance in front of the world through this platform. Through this in India & Internationally, the children & youth will get an opportunity to get noticed & get invitation to perform Shabad Kirtan Programs worldwide. Prestigious Religious Organizations namely SGPC, DSGMC, HGPC, Singh Sabha Gurdwaras etc.,  and Shiromani Akali Dal along with National Commission for Minorities have been informed about this Panthak channel launch and requested to allow the coverage of upcoming programs, share the ongoing Gurbani , Shabad Kirtan Prasaran Program streaming Feeds and broadcasting the same for Sangat & Panth both in India & Internationally.

आईएसबीटी सेक्टर – 43 चंडीगढ़ में किया 83 चालकों व परिचालकों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 दिसम्बर  :

विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, समस्त सीटीयू स्टाफ व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी चंडीगढ़ शाखा के सचिव रूपेश कुमार आईएएस व अतिरिक्त उपायुक्त चंडीगढ़ प्रशासन एवं प्रदूमन सिंह एचसीएस निर्देशक परिवहन सीटीयू के दिशा निर्देश में रक्त की आपूर्ति को पूरा करने के उद्देश्य से आईएसबीटी सेक्टर-43 चंडीगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर छोटे साहिबज़ादों के बलिदान को समर्पित लगाया गया। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। शिविर में 91 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए रजिस्टर करवाया 8 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर-16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 83 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर की शिविर को सफल बनाने में कुलवीन्द्र चीमा, गगनदीप सिंह, रवींद्र सिंह, सुरिंदर कौर चीमा, जसलीन कौर व सहजवीर सिंह का सहयोग अति सराहनीय रहा। शिविर में रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ की वरिष्ट सहायक पूनम मलिक ने रक्तदानियों को जागरूक किया एवं तंबाकू के नुकसान बारे लोगों को जागरूक किया तथा रेडक्रॉस के द्वारा खाने की गाड़ी द्वारा 150 लोगों को खाना भी वितरित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ सुशील कुमार टाँक ट्राइनिग सूपर्वाइज़र व राज कुमार शर्मा, जसवंत सिंह जससा, सतीन्द्र सिंह, अजित कुमार व गुलाब सिंह उपस्थित रहे। 

पूनम मालिक व सुशील कुमार टाँक ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

कुलवीन्द्र चीमा, गगनदीप सिंह व रवींद्र सिंह ने बताया कि पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, वरीन्द्र कुमार गांधी, मधू खन्ना, विकास कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

आम जनता में रोड एक्सीडेंट पर जागरूकता जरूरी :  सीनियर डॉक्टर

रोड एक्सीडेंट में गोल्डन ऑवर महत्वपूर्ण, आम जनता में इस पर जागरूकता जरूरी: सीनियर डॉक्टर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 दिसम्बर  :

“ पिछले 12 वर्षों में वैश्विक स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है , जबकि भारत में इसमें 15.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गोल्डन ऑवर में किसी भी दुर्घटना के बाद पहले 60 मिनट सबसे महत्वपूर्ण होते हैं और आम जनता में इस पर जागरूकता जरूरी है । अगर मरीज सही समय पर सही जगह पहुंच जाए तो बहुत सारी जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।“‘राइजिंग ट्रेंड ऑफ रोड एक्सीडेंट और ट्रॉमा सर्विसेज इन नॉर्थ इंडिया’पर गुरुवार को यहां आईवीवाई अस्पताल, मोहाली द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आईवी एलीट इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के चेयरमैन एंड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ मनुज वाधवा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के मामले में पंजाब की सड़कें बहुत घातक हैं । 2022 में पंजाब में 6122 सड़क दुर्घटनाएं हुईं और सड़क दुर्घटनाओं में 4688 मौतें हुईं। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में 70 प्रतिशत लोगों की जान तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण जाती है।

डायरेक्टर ऑर्थोपेडिक्स आईवीवाई अस्पताल मोहाली डॉ भानु प्रताप सिंह सलूजा ने कहा, एक दिन में 460 से अधिक मौतें भारत को ट्रॉमा एक्सीडेंट को गंभीरता से लेने के लिए मजबूर कर रही हैं। हर दिन 460 मौतें हर दिन एक जंबो जेट क्रैश के बराबर हैं। भारत में वैश्विक वाहन आबादी का केवल 1 प्रतिशत हिस्सा है, लेकिन दुनिया भर में दुर्घटना से संबंधित मौतों की संख्या यहां सबसे अधिक है।सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ विनीत सग्गर ने कहा,भारत में ट्रॉमा के मामलों में तेज गति से गाड़ी चलाना और सीट बेल्ट न पहनना सिर में चोट लगने के प्रमुख मामले हैं।इसके अलावा नशे में गाड़ी चलाना, लाल बत्ती तोड़ना, ड्राइवर का ध्यान भटकाना, ड्राइविंग लेन का पालन न करना और गलत साइड से ओवरटेक करना भारत में सड़क दुर्घटनाओं के अन्य कारण हैं।

हेड इमरजेंसी डॉ चेतन गोयल ने साझा किया कि दोपहिया वाहन परिवहन के सबसे असुरक्षित तरीकों में से एक हैं। संयुक्त राष्ट्र मोटरसाइकिल हेलमेट अध्ययन कहता है, यात्री कारों के चालकों की तुलना में मोटरसाइकिल चालकों की सड़क दुर्घटना में मरने की संभावना 26 गुना अधिक है। उचित हेलमेट पहनने से उनके जीवित रहने की संभावना 42 प्रतिशत तक बढ़ जाती है और मस्तिष्क की चोट का खतरा 74 प्रतिशत कम हो जाता है।

न्यूरो सर्जरी कंसल्टेंट डॉ जसप्रीत रंधावा ने कहा,  भारत में सड़क पर 78 प्रतिशत से अधिक वाहन दोपहिया वाहन हैं और वे लगभग 29 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं। अच्छा हेलमेट पहनने और उसे ठीक से बांधने से 90 प्रतिशत दुर्घटना मामलों में जान की हानि को रोका जा सकता है।श

5 अस्पतालों, 750 बिस्तरों, 280 आईसीयू बिस्तरों और 20 ओटीएस के साथ आईवीवाई
ग्रुप पूरे पंजाब में सबसे बड़ा ट्रॉमा सेवा प्रदाता है। विभिन्न ड्रेनेज क्षेत्रों में स्थित 6 एसीएलएस एम्बुलेंस के साथ, आईवीवाई ट्रॉमा सेवाओं के लिए पंजाब के 16 जिलों और हरियाणा के 6 जिलों को सेवाएं प्रदान करता है।

अग्रोहा धाम में नववर्ष के आगमन पर 31 दिसंबर को भव्य भजन समारोह होगा : बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 दिसम्बर  :

 वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम में पूर्णिमा पर होने वाले 26 दिसंबर व 31 दिसंबर को नववर्ष के आगमन पर भव्य कार्यक्रम बाबत विचार किया गया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम के साथ महाराजा अग्रसेन जी का जो महल टीलें के रूप में बदल चुका है उसकी खुदाई का काम शुरू करने के लिए डॉ सुभाष चंद्र जी के प्रयासों से केंद्र सरकार की तरफ से सर्वे की टीम 7 दिनों में अग्रोहा आएगी। केंद्र सरकार की टीम द्वारा सर्वे करने के बाद टीलें की खुदाई का काम शुरू करने की बात सरकारी अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार तुरंत प्रभाव से टीलें की खुदाई व अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने का काम करना चाहिए और सरकार को अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए। अग्रोहा के टीलें की खुदाई का काम शुरू ना होने व रेलवे लाइन से ना जोड़ने से देश के वैश्य समाज व आम जनता में नाराजगी हैं। जबकि देश के कौने-कौने से हर रोज हजारों लोग अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं। अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है। जिसके साथ देश के नागरिकों की आस्था जुडी हुई है। बजरंग गर्ग कहा कि अग्रोहा धाम में नव वर्ष के आगमन पर 31 दिसंबर को भंडारा, हवन यज्ञ, छप्पन भोग, स्वामणी, शक्ति सरोवर स्नान के साथ-साथ विशाल खाटू श्याम जी, बाबा बालाजी जी का भव्य भजन समारोह दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक होगा। जिस कार्यक्रम में प्रमुख भजन कलाकार अंजलि द्विवेदी, सोनू लक्खा, रितु शर्मा एंड पार्टी, विनोद पनिहार व सोनू सिंगला आदि कलाकार भाग लेंगे। समारोह में माता लक्ष्मी जी, खाटू श्याम जी व श्री बालाजी का भव्य दरबार लगाया जाएगा। समारोह में देश भर से श्रद्धालु भाग लेंगे। इस अवसर पर हरियाणा श्याम मंडल अग्रोहा धाम के प्रधान दीपक गर्ग झज्जर वाला, अग्रोहा धाम जिला प्रधान एनके गोयल, युवा प्रधान अनिल सिंगला मंगाली वाला, निर्माण समिति संयोजक ऋषि राज गर्ग, श्याम मंडल प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, श्री श्याम सेवा परिवार अनिल तनेजा, पीयूष तनेजा आदि वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।

बी.डी. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल का पारितोषिक वितरण समारोह

छात्रों ने हरियाणा की धरती व शहीद भगत सिंह पर प्रस्तुति देकर समां बांधा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 दिसम्बर  :

 बी.डी. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नजदीक रेलवे स्टेशन के पारितोषिक  वितरण समारोह में मनोचिकित्सक डॉ. नरेन्द्र गुप्ता मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित हुए। सरस्वती वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत गीत द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। हरियाणा की धरती का पावन संदेश देते हुए हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय प्रबंधक कमलदीप भुटानी ने बताया कि शहीद भगतसिंह के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया जिसे देखकर दर्शकगण भावुक हो उठे। भंगड़ा, बाल नृत्य, गणेश वंदना, मूक अभिनय, प्रेरक गीत, कव्वाली, समूह गान, वाद्य यंत्र द्वारा प्रतिभा की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुगध कर दिया।

        विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. आस्था ने स्कूल की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट पर प्रकाश डाला। बोर्ड की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को रेणु स्मृति चिह्न सिल्वर मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्यातिथि डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके गायन, वादन, नृत्य व अभिनय कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रधानाचार्या अंजू ने सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल, बिलासपुर में वार्षिकोत्सव गूँज का आयोजन किया गया

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल, बिलासपुर में वार्षिकोत्सव गूँज का आयोजन किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 21             दिसम्बर  :

सेंट लारेंस स्मार्ट कॉन्वेंट स्कूल, शाहपुर  रोड़, बिलासपुर में प्री नर्सरी से पहली कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए   वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह ‘ गूँज ‘ का आयोजन  किया गया । कार्यक्रम के दौरान  विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी संस्था उत्थान की निदेशक डॉ°अंजू बाजपेई , महाराजा अग्रसेन कॉलेज जगाधरी के प्रिंसिपल डॉ° पी. के. बाजपेई, बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की सदस्य व् प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डा संगीता सिंघल, जन कल्याण समिति के चेयरमैन संदीप गुप्ता, जन कल्याण समिति प्रधान राजेश कश्यप  उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथियों, चेयरमैन डा. एम्.के.सहगल, चेयरपर्सन डा रजनी सहगल द्वारा मेधावी विद्यार्थियों  को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया व उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया। उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों  को आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर  विख्यात शिक्षाविद  डा एम् के सहगल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्त्व है। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को विकसित करने का पूरा मौका मिलता है ।

डॉ°अंजू बाजपेई ने कहा कि यह देख कर अच्छा लगा कि स्कूल यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों से सौ प्रतिशत भागीदारी हो क्योंकि प्रत्येक बच्चा हमारे लिए विशेष और महत्वपूर्ण है और हमारा मानना है कि प्रत्येक बच्चे को प्रतिभा विकसित करने, अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल और विशेषताओं का उपयोग करने का अवसर दिया जाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ गतिविधियों  में भी भाग लेने की अपील की, ताकि उनका चहुंमुखी विकास हो सके। 

डॉ° पी. के. बाजपेई  ने कहा कि अभिभावक बच्चों को अपनी उम्मीदों के दबाव में पिसने ना दें, उन्हें जो करना है वो करने दो। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के लिए सहज व स्वभाविक शिक्षा सुनिश्चित करें।

संगीता सिंघल  ने वार्षिक उत्सव पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि  किसी भी क्षेत्र के विकास का मुख्य मूलमंत्र शिक्षा है। इसे ग्रहण कर अपना तथा अपने क्षेत्र का विकास किया जा सकता है।  

संदीप गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षित व्यक्ति समाज और राष्ट्र का प्रतीक होता है। जो लोग लक्ष्य को केंद्रित करके परिश्रम और संघर्ष करते है, सफलता उनके कदम चूमती है, ये विद्यार्थी इसके सटीक उदहारण है।चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि  विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थोयों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर जीवन के हर क्षेत्र में कामयाब होने के लिए तैयार करना है।  मंच के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावको को विशवास दिलाया की स्कूल प्रबंधन समिति  बच्चो के सम्पूर्ण विकास के लिए सदैव  तत्पर रहेगी । प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व स्कूल की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के बारे में बताया।

वार्षिक उत्सव में बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम में गणपति वंदना की शानदार प्रस्तुति की गयी। विद्यार्थियों ने विविधवर्णीय रंग बिरंगी पोशाकों में बम बम लेहरी, छोटा बच्चा जान के ,चंदा मामा , देशभक्ति नृत्य , पाठशाला नृत्य , मुझे माफ़ करना ॐ साई राम, जुबी डूबी, हरयाणवी नृत्य, भंगड़ा व् गिदा प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों  द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक को को सभी ने सराहा। समारोह के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर सभी शैक्षणिक व् शिक्षणेत्तर सदस्य उपस्थित रहे।

कैंसर हीलर की इम्यूनोथेरेपी ने कैंसर के इलाज में किया कमाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 दिसम्बर  :

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है और खाने पीने की आदतों केमिकल्स के कारण कई बार शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती जाती है। जिससे कई बार हम गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो जाते हैं और गंभीर बीमारी कई बार घातक होकर कैंसर का रूप धारण कर लेती है। लेकिन कैंसर हीलर की इम्यूनोथेरेपी ने कैंसर के इलाज में कमाल कर दिया है।

एससीओ 12 सेक्टर 40 डी में स्थित कैंसर हीलर सेंटर पर आयोजित एक सम्मेलन में डॉक्टर तरंग कृष्णा ने बताया कि कैंसर अब सामान्य रोग हो गया है। कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है, परंतु रोग का निदान और उपचार प्रारंभिक अवस्था में किया जाए तो इस रोग का पूर्ण उपचार संभव है कैंसर का सर्वोत्तम उपचार बचाव है। यदि मनुष्य अपने जीवन शैली में कुछ परिवर्तन करने को तैयार हो तो 60% मामलों में कैंसर होने से रोका जा सकता है। 

डॉक्टर तरंग कृष्णा बताते हैं कि कैंसर हीलर सेंटर इम्यूनोथेरेपी द्वारा कैंसर का इलाज करता है। जोकि कीमोथेरेपी और रेडियोथैरेपी के साथ लिया जा सकता है और कोई भी साइड इफेक्ट भी नहीं है यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी बढ़ा देत देता है, जिससे शरीर कैंसर से लड़ने में सक्षम होता है और उसको बढ़ने नहीं देता। कैंसर हीलर का इम्यूनोथेरेपी उपचार हम कैंसर की किसी भी स्टेज पर ले सकते हैं और अन्य किसी भी उपचार के साथ भी हम कैंसर हीलर की इम्यूनोथेरेपी का इलाज ले सकते हैं। 

डॉ. कृष्णा ने कहा कि परामर्श के लिए कभी भी 98100 -06264 पर कॉल करके बात कर सकते हैं। फोन पर परामर्श के अलावा कैंसर हीलर सेंटर के देशभर में 14 से अधिक सेंटर हैं। 

डॉक्टर तरंग कृष्णा ने बताया कि कैंसर, किसी कोशिका के असामान्य तरीके से बढ़ने की बीमारी है। आमतौर पर, हमारे शरीर की कोशिकाएं नियंत्रित तरीके से बढ़ती हैं और विभाजित होती हैं। जब सामान्य कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है या कोशिकाएं पुरानी हो जाती हैं, तो वे मर जाती हैं और उनकी जगह स्वस्थ कोशिकाएं ले लेती हैं। कैंसर में कोशिका के विकास को नियंत्रित करने वाले संकेत ठीक से काम नहीं करते हैं। कैंसर की कोशिकाएं बढ़ती रहती हैं और जब उन्हें रुकना चाहिए तो कई गुना बढ़ जाती हैं। दूसरे शब्दों में कहें, तो कैंसर कोशिकाएं स्वस्थ कोशिकाओं वाले नियमों का पालन नहीं करती हैं। डॉक्टर कृष्णा के मुताबिक हर एक कोशिका ऐसे जींस से नियंत्रित होती है जो कोशिकाओं को निर्देश देते हैं कि उन्हें कैसे काम करना है, कब बढ़ना और कब विभाजित होना है। कैंसर शरीर की अपनी ही कोशिकाओं से विकसित होता है। किसी एक कोशिका के जीन के भीतर आने वाले बदलाव के साथ ही इसकी शुरुआत होती है। आनुवंशिक बदलाव या म्यूटेशन (कोशिका में आने वाली तब्दीली या हेर-फेर) किसी कोशिका के सामान्य कार्य में हस्तक्षेप कर सकते हैं। ज़्यादातर तब्दीलियां नुकसान नहीं पहुंचाती हैं, लेकिन कभी-कभी ये कोशिका के विकास को नियंत्रित करने में अड़चन पैदा कर देती हैं। ऐसा कभी-कभार ही होता है कि जीन में बदलाव सिर्फ़ इसलिए आएं क्योंकि माता-पिता के साथ भी ऐसा ही हुआ था। ज़्यादातर हेरफेर अनायास होते हैं, वह भी तब, जब कोशिकाएं अलग- अलग हिस्सों में बंटती हैं। इतना ही नहीं, ये फेर-बदल ग़लती से होते हैं और अचानक होते हैं। बड़ों को होने वाले कैंसर के उलट, बच्चों को होने वाले कैंसर की वजह ज़िंदगी जीने के तौर-तरीके या पर्यावरण नहीं होते हैं। बल्कि, बच्चों को होने वाले कैंसर के ज़्यादातर मामले जीन में आने वाली तब्दीली का नतीजा होते हैं जो कि इत्तेफ़ाक से होता है। 

डॉक्टर तरंग कृष्णा बताते हैं कि कैंसर से बचाव के लिए धूम्रपान, तंबाकू,सुपारी, पान मसाला, शराब आदि का सेवन न करें। विटामिन युक्त  पौष्टिक भोजन खाएं कीटनाशक एवं खाद्य संरक्षण रसायनों से मुक्त भोजन खाएं। अधिक तले बार-बार गर्म किया तेल में बने और अधिक नमक रहित भोजन न खाएं। वजन के लिए योग व्यायाम करें। शरीर में या स्वास्थ्य में किसी भी असामान्य परिवर्तन को अधिक समय तक पनपने ना दें। नियमित रूप से जांच करवाते रहें और अपने नजदीकी कैंसर हीलर सेंटर से तुरंत संपर्क करें। प्रारंभिक अवस्था में निदान होने पर ही संपूर्ण विचार संभव है। कैंसर हीलर सेंटर के द्वारा सभी स्टेज के मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है। उन मरीजों का भी इलाज किया गया है, जिनका डॉक्टर ने मना कर दिया था कि अब इलाज संभव नहीं है और घर पर ही आप उनकी सेवा करें कुछ परिवारों ने गाये तक दान कर दी थी। लेकिन आज कैंसर हीलर की इम्यूनथेरेपी इलाज द्वारा अब वह स्वस्थ जीवन यापन कर रहे हैं।