अग्रोहा धाम में नववर्ष के आगमन पर 31 दिसंबर को भव्य भजन समारोह होगा : बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 दिसम्बर  :

 वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम में पूर्णिमा पर होने वाले 26 दिसंबर व 31 दिसंबर को नववर्ष के आगमन पर भव्य कार्यक्रम बाबत विचार किया गया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम के साथ महाराजा अग्रसेन जी का जो महल टीलें के रूप में बदल चुका है उसकी खुदाई का काम शुरू करने के लिए डॉ सुभाष चंद्र जी के प्रयासों से केंद्र सरकार की तरफ से सर्वे की टीम 7 दिनों में अग्रोहा आएगी। केंद्र सरकार की टीम द्वारा सर्वे करने के बाद टीलें की खुदाई का काम शुरू करने की बात सरकारी अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार तुरंत प्रभाव से टीलें की खुदाई व अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने का काम करना चाहिए और सरकार को अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए। अग्रोहा के टीलें की खुदाई का काम शुरू ना होने व रेलवे लाइन से ना जोड़ने से देश के वैश्य समाज व आम जनता में नाराजगी हैं। जबकि देश के कौने-कौने से हर रोज हजारों लोग अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं। अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है। जिसके साथ देश के नागरिकों की आस्था जुडी हुई है। बजरंग गर्ग कहा कि अग्रोहा धाम में नव वर्ष के आगमन पर 31 दिसंबर को भंडारा, हवन यज्ञ, छप्पन भोग, स्वामणी, शक्ति सरोवर स्नान के साथ-साथ विशाल खाटू श्याम जी, बाबा बालाजी जी का भव्य भजन समारोह दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक होगा। जिस कार्यक्रम में प्रमुख भजन कलाकार अंजलि द्विवेदी, सोनू लक्खा, रितु शर्मा एंड पार्टी, विनोद पनिहार व सोनू सिंगला आदि कलाकार भाग लेंगे। समारोह में माता लक्ष्मी जी, खाटू श्याम जी व श्री बालाजी का भव्य दरबार लगाया जाएगा। समारोह में देश भर से श्रद्धालु भाग लेंगे। इस अवसर पर हरियाणा श्याम मंडल अग्रोहा धाम के प्रधान दीपक गर्ग झज्जर वाला, अग्रोहा धाम जिला प्रधान एनके गोयल, युवा प्रधान अनिल सिंगला मंगाली वाला, निर्माण समिति संयोजक ऋषि राज गर्ग, श्याम मंडल प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, श्री श्याम सेवा परिवार अनिल तनेजा, पीयूष तनेजा आदि वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।