जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 21 दिसम्बर :
नेशनल कॉलेज आफ आयुर्वेद एवं अस्पताल द्वारा प्रथम स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। कॉलेज के प्रथम बी.ए.एम.एस. बैच 2016 को डिग्री वित्तरित की गयी। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. संगीता नेहरा, डायरेक्टर, आयुष विभाग , हरियाणा एवं विशेष अतिथि डॉ. अशोक राणा रहे l कॉलेज के डायरेक्टर कृष्ण दुहन ने सभी बच्चो को आशीर्वाद दिया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. के. शिवा रामा प्रसाद ने कहा कि यह कॉलेज सभी विद्यार्थियों से आशा करता है कि आप सब ज्ञान ,क्षमता ,वेग एवं आत्मविश्वास के साथ चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रवेश कुमारी ओहल्याण ने की एवं डॉ. ज्योति सिहाग द्वारा डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को निस्वार्थ भाव से समाज एवं राष्ट्र की सेवा करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर डॉ नीतू , डॉ मनोज ,डॉ ज्योति, डॉ निधि , डॉ शालिनी सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे। सभी ने प्रसन्नता जाहिर की।