सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 दिसम्बर :
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भारत के उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने की कड़े शब्दों में निंदा की है।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सदन के बाहर देश के उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करके उपहास उड़ाना
और राहुल गांधी द्वारा इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करना बहुत निंदनीय है।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किसान व कमेरा वर्ग से संबंध रखते हैं। वे अति शालीनता में नम्रता के साथ सदन की कार्रवाई की अध्यक्षता करते हैं। सर्वोच्च संवैधानिक पद पर विराजमान व्यक्ति को लेकर ऐसा कृत्य करना अशोभनीय है ।जिस प्रकार का व्यवहार किया गया बिल्कुल गलत है और आज पूरा देश इसकी आलोचना कर रहा है। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के इस गलत रवैये की पूरा देश आलोचना कर रहा है ,इस स्तर के लोगो को इस प्रकार का व्यवहार नही करना चाहिए यह बेहद अशोभनीय है।