मॉब लीचिंग पर अमित शाह ने फांसी का कानून बनाकर देश व जनता को सुरक्षित किया : शांडिल्य
- विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की है कि झूठी शिकायतें देने वाले व झूठी जांच करने वालों को लेकर भी आईपीसी में बदलाव किया जाए
- नए कानून देश में राम राज स्थापित करेंगे : शांडिल्य
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 दिसम्बर :
विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने देश के गृह मंत्री अमित शाह ने जो अंग्रेजों के थोपे हुए कानून में बदलाव करते हुए अब मॉब लिचिंग पर फांसी का प्रावधान किया है यह देश व जनता को सुरक्षित करेगा। शांडिल्य आज पालिका विहार स्थित निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उन्होंने कहा कि पहले भीड़ की सकल में लोगों पर हमला करते थे। घरों में आग लगा दी जाती थी जिसमें बहुत से लोग मौत के मुंह में चले जाते थे लेकिन अमित शाह ने आईपीसी में बदलाव करते हुए जो संसद में कानून पेश कर जो मॉब लिचिंग पर फांसी देने का कानून बनाया यह देश की अमन शांति के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 1947 के बाद मोदी के नेतृत्व में अमित शाह ने अंग्रेजों के थोपे हुए कानून को बदला इससे निश्चित तौर पर भारत में राम राज व कानून का राज आएगा।
शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिंदू तख्त अमित शाह को सरदार पटेल अवार्ड से सम्मानित करेगी और आज मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में भारत सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर बन रहा है। विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेज कर मांग की है कि जो लोग महिलाएं हो या पुरूष झूठी शिकायत घिनौने आरोपों मे देते हैं उन्हें भी कानून में बदलाव लाकर झूठी शिकायत देने वालों को दस साल की सजा का प्रावधान करें क्योंकि देश में पुलिस से मिलकर किसी की भी जिंदगी से खिलवाड़ कर झूठी शिकायत देकर पुलिस एफआईआर दर्ज कर लेती थी, और पुलिस झूठी एफआईआर कर, झूठी मनघढ़ंत व फर्जी जांच कर चालान अदालतों में देने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी दस साल की सजा का प्रावधान व सरकारी सेवा खत्म करने का कानून गृह मंत्री अमित शाह लाएं। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमित शाह ने पुलिस जांच वीडियो ग्राफी से करने का जो कानून बनाया उसका भी विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया स्वागत करता है। और साथ ही शांडिल्य ने कहा कि अंग्रेजों के समय में बनी आईपीसी व सीआरपीसी दोनों का नाम बदलकर अमित शाह ने भारत को असली आजादी दी और आज मोदी सरकार में अमित शाह ने आज आजाद भारत को अंग्रेजों के कानूनों से मुक्त कर आजाद भारत के कानून समर्पित किए। शांडिल्य बोले कि ऐसा लगता है कि देश आज मोदी व अमित शाह के राज देश आजाद हुआ है।