Tuesday, December 24

ब्लैकबोर्ड राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 20             दिसम्बर  :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में प्लेसमेंट सेल की ओर से बी.एड की छात्राओं के लिए ब्लैकबोर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं की लिखावट में सुधार लाना था क्योंकि  ये भावी अध्यापक है और इनको स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने में सहायता मिलेगी एवं विद्यार्थियों को विषय वस्तु समझने में भी आसानी रहेगी। कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और उन्हें ब्लैक बोर्ड राइटिंग के महत्व के बारे में बताया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति, द्वितीय स्थान रजत एवं तृतीय स्थान सोनी ने प्राप्त किया । छात्राओं को प्रेरित करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की निर्णायक  श्रीमती रेखा शर्मा रही।  प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती शालिनी भांबरी द्वारा किया गया।