पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 दिसम्बर :
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देशानुसार आज साइबर थाना पुलिस ने सेक्टर 14 हिसार स्थित सर्वेश अस्पताल में डॉक्टर्स और स्टाफ को साइबर क्राइम व इसके बचाव व हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी देकर साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।आज के इस कार्यक्रम में अभिनव रैना, हरीश भारद्वाज, नवल सचदेवा, जितेंद्र दलाल अशोक, शिवानी, ज्योति, जगपाल, कल्पना सैनी, धर्मवीर शर्मा, अमित एवं अस्पताल प्रशासन स्टाफ सदस्यों ने शिरकत की।
मुख्य सिपाही नरेश कुमार ने इस दौरान डॉक्टर्स और स्टाफ को जानकारी देते हुए बताया कि अनजान व्यक्ति से प्राप्त हुए किसी भी लिंक को ना खोले और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साइबर ठगों ने ठगी करने के नए-नए रास्ते खोज लिए हैं। जिसके तहत वह आमजन के बैंक खातों से उनकी खून पसीने की कमाई चुटकियों में उड़ा लेते है। साइबर ठग इसके लिए अलग-अलग माध्यमों का उपयोग करते हैं।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी किसी भी प्रकार से आपका बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी या मोबाइल ओटीपी पूछने का प्रयास करेंगे, परंतु आप उनके साथ अपने बैंक अकाउंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें। उन्होंने बताया कि जागरूक व्यक्ति साइबर अपराधियों को आसानी से पहचान सकता है और उनके झांसे में नहीं आता। इसलिए साइबर अपराध के प्रति जागरूक बने और अपने साथियों को भी इसकी जानकारी दें। ताकि वह भी साइबर अपराध का शिकार होने से बच सकें।
*साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर दर्ज करवाए शिकायत।*
तमाम सावधानियों के बावजूद अगर फिर भी आपके साथ ठगी हो जाती है तो तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, इसके अलावा साइबर अपराध थाना या नजदीक पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। ताकि समय रहते साइबर फ्रॉड करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करवाया जा सके।