राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 20 दिसम्बर :
संपदा विभाग के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने आज सेक्टर 5 से आंशिक रूप से कुछ अवैध कब्जे हटाए। एच एस वी पी के कर्मचारियों ने परेड ग्राउंड के साथ लगती पार्किंग में पिछले कुछ वर्षों से बैठे गद्दे रजाइयां बनाने वालों को वहां से हटा दिया गया लेकिन उनका सामान जब्त नहीं किया जो कि एनफोर्समेंट के कर्मचारियों के सामने ही उसी क्षेत्र में झाड़ियों में रख दिया गया। इसी स्थान पर चल रही जूस की दुकान को हिलाया भी नहीं गया।
इसके अलावा मार्केट के पास दो जगह एच एस वी पी की की जमीन पर दो जगह बिना अनुमति लिए और शुल्क लिए चाय, खाने, सिगरेट आदि की दो दुकानें खोल रखी है। जिन्हें केवल नाम मात्र के लिए हटाया गया, यहां अतिक्रमण हटाए जाने के नाम पर दुकानों पर लगी तिरपाल हटाई गई। इस करवाई को देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे करवाई के नाम पर दिखावा किया गया है।
अतिक्रमण हटाए जाने वाली करवाई को रोकने के लिए साई लंगर के आयोजक अनिल थापर स्वयं आए और किसी बड़े अधिकारी या नेता से कर्मचारियों से बात होने के बाद लंगर के लिए खड़े किए टीन के ढांचे को छोड़ दिया गया।
यह ढांचा सरकारी जमीन पर बिना औपचारिक अनुमति और शुल्क अदायगी के बनाया गया है । आपको बता दें लंगर सप्ताह में केवल एक बार ही लगाया जाता है , लेकिन यह अवैध कब्जा स्थाई रूप से वर्ष भर रहता है।
इस विषय पर संपदा अधिकारी मानव मालिक से बात करने के लिए फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। ऐसा नहीं है संबन्धित विभाग को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन राजनीतिक प्रभाव के चलते या विभाग के अधिकारीयों की मिली भगत से ये अतिक्रमण किए गए हैं।