कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में हुई बैठक
- कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में हुई बैठक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी विशेष तौर पर रहे मौजूद
- बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा की गई तैयार
- 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य, जिला, ब्लॉक व मतदान केंद्रों पर फहराया जाएगा पार्टी का झण्डा- चौधरी उदयभान
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 दिसम्बर :
हरियाणा कांग्रेस कार्यालय चंडीगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई।
चौधरी उदयभान ने बताया कि इस अवसर पर राज्य, जिला, ब्लॉक, तथा मतदान केंद्रों पर कांग्रेस पार्टी का झंडा विधिवत रुप से फहराया जाएगा। और जनसभाएं व नुक्कड़ सभाएं इत्यादि करके कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को बढ़ावा देने और स्वतंत्रता संग्राम तथा राष्ट्रीय निर्माण में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की भूमिका का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इन जनसभाओं में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, आमजन, विशेषकर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक ‘तिलक स्वराज फंड’ से प्रेरित ‘देश के लिए दान करें’ ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान चलाया गया है। प्रदेश कांग्रेस ने भी इस बारे में परिपत्र जारी कर दिया है। इस अभियान के तहत कांग्रेस समर्थकों को 138 रुपए से लेकर 13,800 व इससे ज्यादा के गुणक दान करने के लिए कहा गया है। यह दान राशि सीधे तौर पर एआईसीसी के ऑनलाइन पोर्टल व वैबसाइट पर करनी है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि कांग्रेसजनों ने इसके माध्यम से अपना योगदान देना शुरु कर दिया है।
वहीं इस दौरान चौधरी उदयभान ने संसद में विपक्ष के सांसदों के साथ हुए बर्ताव की भी कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया विपक्ष के साथ ठीक नहीं है और सरकार विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं है। संसद की सुरक्षा में चूक क्यों हुई, इसका जबाव देने की बजाए उल्टा सांसदों को सस्पेंड किया जा रहा है। जिसके विरोध में कांग्रेस 22 तारीख को प्रदेशभर में रोष प्रदर्शन करेगी।