संपदा विभाग के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने आज सेक्टर 5 से आंशिक रूप से कुछ अवैध कब्जे हटाए। एच एस वी पी के कर्मचारियों ने परेड ग्राउंड के साथ लगती पार्किंग में पिछले कुछ वर्षों से बैठे गद्दे रजाइयां बनाने वालों को वहां से हटा दिया गया लेकिन उनका सामान जब्त नहीं किया जो कि एनफोर्समेंट के कर्मचारियों के सामने ही उसी क्षेत्र में झाड़ियों में रख दिया गया। इसी स्थान पर चल रही जूस की दुकान को हिलाया भी नहीं गया।
इसके अलावा मार्केट के पास दो जगह एच एस वी पी की की जमीन पर दो जगह बिना अनुमति लिए और शुल्क लिए चाय, खाने, सिगरेट आदि की दो दुकानें खोल रखी है। जिन्हें केवल नाम मात्र के लिए हटाया गया, यहां अतिक्रमण हटाए जाने के नाम पर दुकानों पर लगी तिरपाल हटाई गई। इस करवाई को देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे करवाई के नाम पर दिखावा किया गया है।
अतिक्रमण हटाए जाने वाली करवाई को रोकने के लिए साई लंगर के आयोजक अनिल थापर स्वयं आए और किसी बड़े अधिकारी या नेता से कर्मचारियों से बात होने के बाद लंगर के लिए खड़े किए टीन के ढांचे को छोड़ दिया गया।
यह ढांचा सरकारी जमीन पर बिना औपचारिक अनुमति और शुल्क अदायगी के बनाया गया है । आपको बता दें लंगर सप्ताह में केवल एक बार ही लगाया जाता है , लेकिन यह अवैध कब्जा स्थाई रूप से वर्ष भर रहता है।
इस विषय पर संपदा अधिकारी मानव मालिक से बात करने के लिए फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। ऐसा नहीं है संबन्धित विभाग को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन राजनीतिक प्रभाव के चलते या विभाग के अधिकारीयों की मिली भगत से ये अतिक्रमण किए गए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-20-at-23.04.51-2.jpeg1280961Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-20 17:39:482023-12-20 17:41:27अतिक्रमण हटाए जाने के नाम पर विभाग लोगों की आंखों में धूल
.2 जनवरी से सभी यूनीयने अपने अपने विभागो में विरोध प्रदर्शन करेगी.. 22 फरवरी को चंडीगढ़ सेक्रेटरीएट करेगे घेराव ..*
आज चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम मुलाजिमों तथा वर्करों के केद्रीय सगठन कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़( रजिस्टर्ड) द्वारा इलेक्ट्रिकल स्टोर सैक्टर 25 मे लीडरशिप कन्वेंशन का आयोजन किया गया।
कन्वेंशन में चंडीगढ़ प्रशासन के मुलाजिम मांगो प्रति टालमटोल रविए पर चिंता जाहर की गई। कन्वेंशन में इस मुद्दे को जोर से उठाया गया कि माननीय सेक्रेटरी पर्सनल के अशुवाषन के बाद 11 अगस्त को होने वाले यूटी सेक्रेटरीऐट के घेराव को साथागित कर दिया था किंतु उसके बाद प्रशासन ने कोई मीटिंग नहीं बुलाई।
इस संबंध मे चंडीगढ़ के माननीय प्रशासक को भी बार बार दखल देने का अनुरोध किया गया किन्तु प्रशाशन ने मांगो के सार्थक हल के लिए मीटिंग नहीं बुलाई। कन्वेंशन के माध्यम से माननीय प्रशासक बनवारी लाल प्रोहत से फिर दखल देने का अनुरोध किया गया ता जो मुलाजिमों की प्रमुख मांगो का सार्थक समाधान हो सके।
नेताओ ने यह बात भी कही की निसंदेह प्रशासन ने मुलाजिमों के कुछ मुद्दे हल किए हैं किंतु प्रमुख मुद्दों पर फैसले लेने में हो रही देरी से कर्मचारियों में रोष बड़ रहा है । कन्वेंशन में उपस्थित सभी यूनीयनो की लीडरशिप को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, पैटर्न सुरेश कुमार, महासचिव राकेश कुमार,चेयरमैन अनिल कुमार, वाइस प्रेसिडेंट राजिंदर कुमार,चीफ पेट्रोन श्याम लाल घावरी, कोऑर्डिनेटर गुरचरन सिंह तथा यू एफ एम ओ के कनवीनर शीशपाल ने संबोधन करते हुए,
कहा कि एक तरफ प्रशाशन मजदूरों मुलाजिमों की प्रमुख मांगो का कोई हल नहीं कर रहा है और दूसरी तरफ उन मांगो पर बात भी करने को तैयार नही है।इस लिए जब तक चंडीगढ़ प्रशासन मांगो के हल के लिए सार्थक प्रयास नहीं करता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्हों ने मांग की कि आउट सोर्स्ड वर्करों को सेम वर्क के बदले सेम वेतन दिया जाए तथा पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट अनुसार सभी कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया जाए,आउट सोर्सेड वर्करों के लिए सिक्योर्ड पॉलिसी बनाई जाए, निकले गए वर्करों को काम पर वापिस लिया जाए। डीसी रेट्स में रही विसंगतियों को दूर किया जाए तथा डीसी रेट्स रिवीजन को ग्रेड पे से डिलिंक किया जाए,रिटायर्ड र्कमचारीयों को उनके बनते पेंशनरी लाभ जल्द दिए जाए, 31.12.96 के बाद भरती किए गए डेली वेज वर्करों को 13.3.15 की पॉलिसी में बदलाव करके रैगुलर किया जाए तथा सभी लाभ दिए जाए, डेलीवेज/वर्क चार्ज वर्करों को फैसले अनुसार 6 वे पे कमीशन का लाभ जल्द दिया जाए ,खाली पड़ी पोस्टों पर डेली वेज वर्करों को रेगुलर किया जाए, ई एस आई मॉडल हॉस्पिटल मे तथा वूमेन आई टी आई मे काम कर रहे आउट सोर्सेड वर्करों को तथा एमओएच के आउट सोर्सेड ड्राइवर्स को जेम पोर्टल के एग्रीमेंट के अनुसार 15 छुट्टी दी जाए,सेल्फ फाइनेंस हाउसिंग स्कीम के लाभ पात्रों को पुराने रेट पर मकान अलाट किए जाए, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के र्कमचारियों और 2004 के बाद भर्ती रैगुलर र्कमचारियों के लिए पैंशन योजना लागू की जाए, ऐ एम यू के अंतर्गत टॉयलेटो पर काम कर रहे वर्करों को डीसी रेट्स अनुसार वेतन दिया जाए।
आउट सोर्स्ड वर्करों के हो रहे आर्थिक शोषण को रोका जाए,सीटीयू में 417 बसों का फ्लीट पुरा किया जाए,खाली पढी पोस्टों को जल्द भरा जाए,
डीसी रेट्स पर काम कर रहे स्वीपरो को बेसिक प्लस डीए दिया जाए, मृतक के आश्रित को नौकरी दी जाए, प्रोबेशन पीरियड सेंटर रुलो अनुसार तह किया जाए,रिटायर्ड मुलाजिमों की खजल खुवारी बंद की जाए, पेंशन अदालत की सार्थकता सिद्ध करने के लिए सख्ती बरती जाए तथा जल्द पैंशन अदालत का आयोजन किया जाए।
कन्वेंशन में यह भी घोषणा की गई कि अगर प्रशाशन मुलाजिमों की प्रमुख मांगो पर बात नहीं सुनता तो 2 जनवरी से कोऑर्डिनेशन कमेटी से संबंधत सभी यूनीयने अपने अपने विभाग में गेट रैलीऐ कर विरोध प्रदर्शन करेंगी तथा 22 फरवरी को चंडीगढ़ सेक्रेटरीऐट का घेराव किया जाएगा जिस की पूरी जिमेवारी चंडीगढ़ प्रशाशन की होगी। कन्वेंशन को
सीवर्ज एंप्लॉयस यूनियन के प्रधान तथा कोऑर्डिनेशन कमेटी के पेट्रोंन सुरेश कुमार , महासचिव नरेश कुमार तथा राहुल वैध,कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के चेयरमैन और सीएमसी हॉर्टिकल्चर एंप्लॉयज यूनियन के प्रधान अनिल कुमार, द वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के प्रधान राजिंदर कुमार, महासचिव जगमोहन सिंह, चेयरमैन निर्मल सिंह तथा पेट्रोन सुरिंदर शर्मा,इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रधान किशोरी लाल तथा वरिंदर बिष्ट, जीएमसीएच सैक्टर 32 एंप्लॉयज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान सुखबीर सिंह तथा महासचिव ,इलेक्ट्रिसिटी स्ट्रीट लाइट एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन के महासचिव दलजीत सिंह,सीटीयू कंडक्टर यूनियन के प्रधान दविंदर सिंह ,एम ओ एच सफाई कर्मचारी यूनियन से रामवीर शोदाई,विक्रम,तथा मूर्गेशन,पैक एंप्लॉयस यूनियन के प्रधान तेजिंदर सिंह , जसविंदर सिंह, मैकेनिकल वरकरज युनीयन के प्रधान माइकल, चंडीगढ़ रिटायर्ड एंप्लॉयस फ्रंट के प्रधान गुरदेव सिंह तथा रामफल, यूटी रोड वर्कर्स यूनियन से रोहित कुमार, राजू, टॉयलेट्स वर्कर्स यूनियन से अशोक बेनीवाल तथा सुरेश कुमार, सीएचबी सुपरवाइजर्स यूनियन के प्रधान नवीन कुमार तथा मलकियत सिंह,आल चंडीगढ़ आउट सोर्सेड एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन से भूपिंदर सिंह , ईएसआई हॉस्पिटल वर्कर्स यूनियन से बालिक राम,जीएमएसएच सैक्टर 16 से उषा रानी, मदन कुमार और सोनू खोसला,यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ एंप्लॉयरस यूनियन से चरणजीत सिंह, सीतल सिंह तथा , फॉरेस्ट विभाग से छोटे लाल, स्पोर्ट्स विभाग से मामराज, लाल सिंह तथा आरके तिवारी फायर विभाग से संजीव शर्मा तथा मनदीप सिंह , चंडीगढ़ इंजीनियरिं डिपार्टमेंट एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन के प्रधान वीर सिंह, एमसी रोड वर्कर्स यूनियन से संतोष सिंह तथा रवि चंदर, सिट्को प्रोग्रेसिव वर्कर्स यूनियन से प्रेम लाल तथा रूपेश मेहता,स्पोर्ट्स लेक क्लब वर्कर्स यूनियन के प्रधान अजेब सिंह तथा गुरमीत सिंहआदि ने संबोधन करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन की कर्मचारियों की मांगो के प्रति गैर संजीदा पहुंच की सख्त निंदा की तथा मांग की कि प्रशासन जल्द मांगो का हल निकाले।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231220-WA0362.jpg9001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-20 14:58:372023-12-20 15:08:15यूटी मुलाजिमों की कन्वेंशन मे आउट सोर्स्ड वर्करों को समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग उठी
स्नातकोत्तर सरकारी कॉलेज, सेक्टर 46, चण्डीगढ़ में आज चण्डीगढ़ मिशन वात्सल्य योजना, कानून नीतियों और बाल कल्याण और संरक्षण के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए, प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों को बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार और उप प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231220-WA0063-1.jpg10661600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-20 14:37:262023-12-20 14:37:59बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम पर शपथ दिलाई
सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी ऑफ पंजाब द्वारा एलीमेंट्री गवर्नमेंट स्कूल, फेज़ -10, एस. ए. एस नगर, मोहाली में एक समारोह का आयोजन किया गया जहां सेरेब्रल पाल्सी फुटबॉल टीम को फुटबॉल किट और स्टड वितरित किए गए। लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता को समाज के गरीब और असहाय लोगों के उत्थान के लिए उनके समर्पित सामाजिक कार्यों के लिए एक स्मृति चिन्ह अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस और खेलो इंडिया पिन से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुखदाशरण लिखी आईपीएस (सेवानिवृत्त), कुलवंत सिंह कलेर, एम.सी., अजीत सिंह, महासचिव, सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसाइटी ऑफ पंजाब, एडवोकेट लायन करन एस गिल क्लब के सेक्रेटरी, लॉयन प्रोफेसर गुरमेल सिंह, लायन भगवान दास घावरी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231220-WA0082.jpg526658Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-20 14:16:562023-12-20 14:17:22लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस और खेलो इंडिया पिन से सम्मानित
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देशानुसार आज साइबर थाना पुलिस ने सेक्टर 14 हिसार स्थित सर्वेश अस्पताल में डॉक्टर्स और स्टाफ को साइबर क्राइम व इसके बचाव व हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी देकर साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।आज के इस कार्यक्रम में अभिनव रैना, हरीश भारद्वाज, नवल सचदेवा, जितेंद्र दलाल अशोक, शिवानी, ज्योति, जगपाल, कल्पना सैनी, धर्मवीर शर्मा, अमित एवं अस्पताल प्रशासन स्टाफ सदस्यों ने शिरकत की।
मुख्य सिपाही नरेश कुमार ने इस दौरान डॉक्टर्स और स्टाफ को जानकारी देते हुए बताया कि अनजान व्यक्ति से प्राप्त हुए किसी भी लिंक को ना खोले और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साइबर ठगों ने ठगी करने के नए-नए रास्ते खोज लिए हैं। जिसके तहत वह आमजन के बैंक खातों से उनकी खून पसीने की कमाई चुटकियों में उड़ा लेते है। साइबर ठग इसके लिए अलग-अलग माध्यमों का उपयोग करते हैं।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी किसी भी प्रकार से आपका बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी या मोबाइल ओटीपी पूछने का प्रयास करेंगे, परंतु आप उनके साथ अपने बैंक अकाउंट क्रेडिट या डेबिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें। उन्होंने बताया कि जागरूक व्यक्ति साइबर अपराधियों को आसानी से पहचान सकता है और उनके झांसे में नहीं आता। इसलिए साइबर अपराध के प्रति जागरूक बने और अपने साथियों को भी इसकी जानकारी दें। ताकि वह भी साइबर अपराध का शिकार होने से बच सकें।
*साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर दर्ज करवाए शिकायत।*
तमाम सावधानियों के बावजूद अगर फिर भी आपके साथ ठगी हो जाती है तो तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट पर तुरंत अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, इसके अलावा साइबर अपराध थाना या नजदीक पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। ताकि समय रहते साइबर फ्रॉड करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करवाया जा सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231220-WA0036.jpg4191056Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-20 13:52:012023-12-20 13:52:21पुलिस ने सर्वेश अस्पताल में डॉक्टर्स और स्टाफ को किया साइबर क्राइम के प्रति जागरूक
गृह मंत्री शाह ने आज इन विधेयकों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इनका उद्देश्य कानूनी प्रक्रिया को दंड केन्द्रित के बजाय न्याय केन्द्रित करना है और भारतीय विचार को न्याय प्रणाली में जगह देना है। शाह ने विधेयक पर जवाब देते हुए कहा कि पिछली बार पेश विधेयकों को गृह विभाग की स्थायी समिति को भेजा गया था। समिति ने विधेयकों में कई बदलाव सुझाए थे। इनमें से बहुत से बदलावों को स्वीकार किया गया है। ऐसे में विधेयकों से जुड़े संशोधन लाने की बजाय नए ढंग से विधेयक लाए गए हैं।
आतंकवाद की व्याख्या अब तक किसी भी कानून में नहीं थी। सरकार राजद्रोह को देशद्रोह में बदलने जा रही है
मॉब लिंचिंग घृणित अपराध है और इस कानून में मॉब लिंचिंग अपराध के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया जा रहा है
यौन हिंसा के मामलों में बयान महिला न्यायिक मजिस्ट्रेट ही करेगी
पीड़िता का बयान उसके आवास पर महिला पुलिस अधिकारी के सामने ही दर्ज होगा
झूठे वादे या पहचान छुपाकर यौन संबंध बनाना अब अपराध की श्रेणी में आएगा
गैंगरेप के मामलों में 20 साल की सजा या आजीवन कारावास की सजा
अब तारीख़ पर तारीख़ नहीं चलेगा
छोटे-मोटे अपराधिक मामलों में समरी ट्रायल में तेजी लाई जाएगी।
3 साल तक की सजा वाले मामलों में मजिस्ट्रेट कर सकते हैं समरी ट्रायल
सात साल या उससे अधिक की सजा वाले सभी अपराधों में फोरेंसिक अनिवार्य होगा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, “मॉब लिंचिंग घृणित अपराध के लिए फांसी की सजा का प्रावधान कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक सदन में करीब 150 साल पुराने तीन कानून, जिनसे हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली चलती है, उन तीनों कानूनों में पहली बार मोदी जी के नेतृत्व में भारतीयता, भारतीय संविधान और भारत की जनता की चिंता करने वाले बहुत आमूल-चूल परिवर्तन लेकर मैं आया हूं.।” लोकसभा में भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता 2023, नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 पारित हुआ।
बता दें कि, भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 पहली बार मानसून सत्र के दौरान संसद में पेश किए गए थे।
अमित शाह ने आगे जानकारी दी कि आतंकवाद की व्याख्या अब तक किसी भी कानून में नहीं थी। उन्होंने कहा कि पहली बार अब मोदी सरकार आतंकवाद को व्याख्यायित करने जा रही है, जिससे इसकी कमी का कोई फायदा न उठा पाए। साथ ही बताया कि मॉब लिंचिंग घृणित अपराध है और केंद्र सरकार इस कानून में मॉब लिंचिंग अपराध के लिए फाँसी की सजा का प्रावधान कर रही है। उन्होंने विपक्ष से सवाल दागा कि आपने भी वर्षों देश में शासन किया है, आपने मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून क्यों नहीं बनाया?
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “आपने मॉब लिंचिंग शब्द का इस्तेमाल सिर्फ हमें गाली देने के लिए किया, लेकिन सत्ता में रहे तो कानून बनाना भूल गए। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (CRPC) में पहले 484 धाराएँ थीं, अब 531 होंगी, 177 धाराओं में बदलाव हुआ है। 9 नई धाराएँ जोड़ी गई हैं, 39 नए सब सेक्शन जोड़े गए हैं, 44 नए प्रोविजन और स्पष्टीकरण जोड़े गए हैं, 35 सेक्शन में टाइम लाइन जोड़ी हैं और 14 धाराओं को हटा दिया गया है। राज्य का सबसे पहला कर्तव्य न्याय होता है। न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका – लोकतंत्र के तीन स्तंम्भ हैं। हमारे संविधान निर्माताओं ने देश को मजबूत प्रशासन देने के लिए इन तीनों के बीच काम का बँटवारा किया। आज पहली बार ये तीनों मिलकर देश को दंड केंद्रित नहीं, न्याय केंद्रित क्रिमिनल सिस्टम देंगे।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद की व्याख्या अब तक किसी भी कानून में नहीं थी, पहली बार अब मोदी सरकार आतंकवाद को व्याख्यायित करने जा रही है। ऐसा इसीलिए किया जा रहा है, ताकि इसकी कमी का कोई फायदा न उठा पाए। इसके साथ-साथ राजद्रोह को देशद्रोह में बदलने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों द्वारा बनाया गया राजद्रोह का कानून, जिसके तहत तिलक महाराज, महात्मा गाँधी, सरदार पटेल… हमारे बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानी सालों साल जेल में रहे और वह कानून आज तक चलता रहा। जब विपक्ष में रहते थे, तब विरोध करते थे, लेकिन सत्ता में आते थे, तो इसका दुरुपयोग करते थे। पहली बार मोदी सरकार ने राजद्रोह कानून को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया।
अमित शाह ने संसद में कहा कि पहली बार हमारे संविधान की स्पिरिट के हिसाब से कानून अब मोदी जी के नेतृत्व में बनने जा रहे हैं। 150 साल के बाद इन तीनों कानूनों को बदलने पर उन्होंने गर्व जताया। कुछ साथ ही तंज कसा कि लोग कहते थे कि हम इन्हें नहीं समझते, उन्हें वो कहना चाहेंगे मन अगर भारतीय रखोगे तो समझ में आ जाएगा, लेकिन अगर मन ही इटली का है तो कभी समझ नहीं आएगा। अमित शाह ने स्पष्ट किया कि ये अंग्रेजों का शासन नहीं है, ये कॉन्ग्रेस का शासन नहीं है, ये भाजपा और नरेन्द्र मोदी का शासन है – यहाँ आतंकवाद को बचाने की कोई दलील काम नहीं आएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमने कहा था कि हम धारा 370 और 35-A हटा देंगे, हमने हटा दिया। हमने वादा किया था, आतंकवाद को समाप्त कर देंगे, जीरो टॉलरेंस की नीति बनाएँगे और सुरक्षाकर्मियों को फ्री हैंड देंगे, हमने दिया। हमने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनाएँगे और अब 22 जनवरी, 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। ये नरेन्द्र मोदी की सरकार है, जो कहती है-वो करती है।
जानिए ‘भारतीय न्याय संहिता’ में क्या-क्या है नया
मोदी सरकार में देश की कानूनी प्रक्रियाओं को सरल करने पर जोर दिया गया है। छोटे-मोटे आपराधिक मामलों में समरी ट्रायल के जरिए तेज़ी लाई जाएगी। चोरी-चकारी, आपराधिक धमकी जैसे मामलों में ये समरी ट्रायल ज़रूरी होगा। 3 साल तक की सज़ा वाले मामलों में मजिस्ट्रेट समरी ट्रायल चलाएँगे। संगठित अपराध पर भी मोदी सरकार ने दोहरा वार किया है। इससे संबंधित नई दाण्डिक धाराएँ जोड़ी गई हैं। सिंडिकेट की विधिविरुद्ध गतिविधि को दंडनीय बनाया गया है।
भारत की एकता एवं अखंडता के खिलाफ कृत्यों को नए प्रावधानों में जोड़ा गया है। सशस्त्र विद्रोह, विध्वंसक कृत्यों और अलगाववादी गतिविधियों को इसमें शामिल किया गया है। घोषित अपराधियों पर चलेगा सख्त कानूनी हंटर चलाने का ऐलान भी किया गया है। 10 वर्ष या उससे अधिक, आजीवन कारावास एवं मृत्युदंड के दोषी अब ‘प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर’ घोषित किए जा सकेंगे। घोषित अपराधियों की भारत से बाहर की संपत्तियों को जब्त करने के लिए नया प्रावधान लाया गया है।
नागरिकों की सुविधा के लिए किसी भी थाने में ‘जीरो FIR’ दर्ज की जा सकेगी। E-FIR के लिए नए प्रावधान जोड़े गए हैं। 90 दिन में पुलिस को जाँच की प्रगति की सूचना देनी होगी। विकसित भारत में फॉरेन्सिक्स का बढ़िया उपयोग होगा। 7 वर्ष या उससे अधिक की जेल की सज़ा वाले सभी अपराधों में फॉरेंसिक अनिवार्य होगा। सभी प्रदेशों में इसका इस्तेमाल आवश्यक होगा। 5 वर्ष के भीतर इसके लिए राज्यों एवं संघ/राज्य क्षेत्रों में इसके लिए इंफ़्रास्ट्रक्चर तैयार कर दिया जाएगा।
FIR से लेकर जजमेंट तक, सब कुछ डिजिटलाइज किया जाएगा। जाँच-पड़ताल से लेकर मुकदमों के साक्ष्यों तक की रिकॉर्डिंग की जाएगी। पुलिस द्वारा सर्च एवं जब्ती की कार्रवाई में तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक या किसी भी प्रकार के डिजिटल रिकॉर्ड को दस्तावेज बनाया जाएगा। यौन हिंसा के मामलों में पीड़िता का बयान सिर्फ महिला मजिस्ट्रेट ही रिकॉर्ड कर सकेगी। पीड़िता का बयान उसके आवास पर महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष ही दर्ज होगा।
बयान दर्ज किए जाते समय पीड़िता के माता-पिता/अभिभावक मौजूद रहेंगे। गैंगरेप के मामलों में 20 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सज़ा का प्रावधान है। 18 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के मामलों में आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक की सज़ा दिलाई जा सकती है। झूठे वादे या पहचान छिपा कर यौन संबंध बनाना अब अपराध है। राजद्रोह जैसे अंग्रेजों के काले कानून को निरस्त किया गया। मृत्युदंड की सज़ा को अब आजीवन कारावास में बदला जा सकेगा।
इस मामले में आजीवन कारावास की सज़ा को भी 7 वर्ष की सज़ा में बदला जा सकेगा। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलेरेंस की नीति अपनाते हुए पहली बार इसकी व्याख्या की गई है। अब ये दंडनीय अपराध है। मॉब लिंचिंग में नस्ल, जाति, समुदाय के आधार पर की गई हत्या से संबंधित अपराध का नया प्रावधान जोड़ा गया है। मॉब लिंचिंग में आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड का प्रावधान है। इस तरह अब IPC की जगह BNS (भारतीय न्याय संहिता) ने ले ली है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/गृह-मंत्री-शाह.jpg431770Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-20 13:38:382023-12-20 13:42:09मॉब लिंचिंग पर फांसी की सजा, राजद्रोह की जगह देशद्रोह, संसद में बोले अमित शाह – अब तारीख़ पर तारीख़ नहीं चलेगा
यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शून्य काल में यमुनानगर विधानसभा में लगातार हो रहे विकास कार्यों के लिए हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया ,विधायक घनश्याम दास ने कहा कि यमुनानगर जिला में फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट व गुरु तेग बहादुर साहिब मेडिकल कॉलेज मंजूर हो चुका है व इनकी मंजूर से मिलने से जल्दी ही निर्माण संबंधी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा किसके साथ-साथ उन्होंने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा भी उठाया था जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 26 करोड रुपए की लागत से खजूरी क्षेत्र में आरसीसी की सड़कों के कार्य को मंजूरी दे दी है जिसका टेंडर जल्दी ही लग जाएगा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले सत्र में गुरु तेग बहादुर साहिब मेडिकल कॉलेज को नेशनल हाईवे के रास्ते के साथ जोड़ने के लिए कहा था जिस पर उसे समय उपमुख्यमंत्री ने जवाब दिया था कि अगर किसान जमीन देने को तैयार हो तो है रास्ता बनाया जा सकता है, विधायक घनश्याम दास ने कहा कि उन्होंने उस क्षेत्र के किसानों से बातचीत कर ली है अब उनकी हरियाणा सरकार और अधिकारियों से विनम्र अपील है कि वह जमीन का हरियाणा सरकार ई पोर्टल खोल ताकि सम्बंधित क्षेत्र के किसान उस पोर्टल पर अपनी जमीन को उपलब्ध करवा सके,विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव घोड़ा पिपली व टापू माजरी के लोगों को काफी लंबा चक्कर काट कर शहर में आना पड़ता है, अगर हरियाणा सरकार यमुना नदी पर पुल बना दे तो घोड़ो पिपली टापू माजरी के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के काफी गांव को इसका अत्यधिक लाभ मिलेगा ,इसके साथ-साथ विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने गांव घोड़ो पिपली व टापू माजरी में कृषि खेती के लिए बिजली के कनेक्शन जल्द से जल्द देने की मांग की ,विधायक घनश्याम दास ने कहा कि केंद्र सरकार से प्राकृतिक खेती करने के लिए जो बजट मिला है उसकी एक रिपोर्ट भी विधानसभा में पेश की जानी चाहिए जिसमें उसका विस्तृत विवरण हो कि कितना फंड आया कितना लगा, कितना किसानों को गया और कितना अभी लगाना बाकी है ताकि उसे फंड का सही तरीके से इस्तेमाल हो सके, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने इसके साथ-साथ किसान भाइयों की सुविधा के लिए गेहूं की फसल की कटाई के पश्चात ढांचे का बीज व जिप्सम खाद को किसानों को अधिक से अधिक मात्रा में समय पर उपलब्ध कराने की मांग विधानसभा में की, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि इस समय पूरे हरियाणा में यह यात्रा चल रही है इस यात्रा के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं ,इस यात्रा से योग्य पात्र लोगों के गांव में जाकर ही बीपीएल राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, स्वामित्व के तहत रजिस्ट्री आदि मौके पर ही प्रदान किया जा रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231220-WA0025.jpg700500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-20 13:14:562023-12-20 13:15:18घनश्याम दास अरोड़ा ने विधानसभा में यमुना नदी के ऊपर पुल बनाने की मांग उठाई
श्री संजय साहू, मंडल रेल प्रबंधक,फिरोजपुर की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, फिरोजपुर की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में श्री आर. के. कालड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक / इन्फ्रा, शाखा अधिकारियों एवं मुख्य कार्यालय अधीक्षकों ने भाग लिया । बैठक में श्री जी. पी. एस. चौहान, सहायक कार्मिक अधिकारी एवं राजभाषा अधिकारी द्वारा राजभाषा विभाग द्वारा किए गये विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई तथा कार्यसूची की मानक मदों पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक का उद्देश्य मंडल में सरकारी कामकाज में हिंदी प्रयोग को बढ़ावा देना था । वरिष्ठ अनुवादक श्रीमती अंजली शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231220-WA0067.jpg7391600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-20 13:11:522023-12-20 13:12:06रेल मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित
सरकार काम लेते वक्त तो इन्हें कर्मचारी मानती है लेकिन वेतन के समय कर्मचारी नहीं समझती
प्रजातन्त्र में दमनकारी नीति का कोई स्थान नहीं – दीपेन्द्र हुड्डा
सरकार की वादाखिलाफी को लेकर पैक्स कर्मचारियों में भारी रोष – दीपेन्द्र हुड्डा
पैक्स कर्मचारियों बरसी एक-एक लाठी का जवाब आगामी चुनाव में वोट से देंगे पैक्स कर्मचारी – दीपेन्द्र हुड्डा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 दिसम्बर :
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए आज कहा कि उनकी मांगें जायज हैं और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। सरकार इन्हें काम लेते वक्त तो कर्मचारी मानती है लेकिन वेतन आदि देने के समय कर्मचारी नहीं समझती और लाठी की भाषा में बात करने लगती है। सरकार अपने अलावा किसी की सुनने तक को राजी नहीं है। प्रजातन्त्र में ऐसी दमनकारी नीति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि 2019 में मौजूदा प्रदेश सरकार ने पैक्स कर्मचारियों की वेतनमान खामी दूर करने तथा जिला सहकारी बैंकों में पुरानी पदोन्नति नीति बहाल करने की घोषणा करके एक विभागीय कमेटी भी बनाई थी, परंतु अभी तक न तो वेतनमान खामी को दूर किया गया, न ही पुरानी पदोन्नति नीति को बहाल किया गया। सरकार की इस वादाखिलाफी को लेकर पैक्स कर्मचारियों में भारी रोष है। सरकार ने पैक्स कर्मचारियों पर जो लाठी बरसाई है उस एक-एक लाठी का जवाब आगामी चुनाव में अपने वोट से देंगे पैक्स कर्मचारी। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार पैक्स कर्मचारियों की मांगों पर अविलंब विचार कर उनका समाधान करे।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में किसान, मजदूर, युवा, कर्मचारी, व्यापारी, आंगनवाड़ी आशा वर्कर, सरपंच और खिलाड़ी अपने हक और अधिकार के लिए सड़कों पर आवाज उठाने को मजबूर हैं। लेकिन इस सरकार ने कौशल रोजगार योजना के तहत सेवारत कर्मचारियों को भी बेरोजगार बना दिया है। आज हरियाणा बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशे और भ्रष्टाचार में No.1 बन गया है। हर घर में बेरोजगार नौजवान हैं। न प्राईवेट सेक्टर में रोज़गार आया और न ही सरकारी क्षेत्र में कोई नया रोजगार आया। हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। भर्तियाँ घोटालों की भेंट चढ़ गई या दूसरे प्रदेशों के लोगों को दे दी गई। बीजेपी-जेजेपी सरकार ने पक्की सरकारी नौकरियों को भी कौशल निगम और अग्निवीर जैसी योजना लाकर कच्ची नौकरी में बदल दिया और युवाओं को उत्पीड़न, शोषण के रास्ते पर धकेल दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/07/deepender-singh-hooda.jpg859891Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-20 13:08:502023-12-20 13:09:14सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पैक्स कर्मचारियों की मांगों का किया समर्थन
स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज ने बताया मानव जीवन का महत्व
महाराज जी के साथ पधारे स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। मानव जीवन प्रभु सिमरन करने के लिए मिला है। इसलिए कुछ समय प्रभु सिमरन के लिए अवश्य निकालना चाहिए। मनुष्य जीवन बेहद कीमती है। इसलिए मनुष्य को इसके प्रति सचेत रहना चाहिए। मनुष्य जन्म बार-बार नहीं मिलता। इसलिए इस कीमती जीवन का पूरा आनंद उठाओ और प्रभु सिमरन करते रहो। अगर जीवन को व्यर्थ के कामों में गंवाओगे तो बाद में बहुत पछताना पड़ेगा। मगर बाद में पछताने का कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सुख-दु:ख तो पिछले जन्मों के कर्मों के आधार पर मिलता है। आज जो दुखी है उसने पूर्व जन्म में जरूर पाप किए होंगे। अगर आज कोई धनवान और सुखी है तो यह उसके पूर्व जन्मों के अच्छे कर्मों का फल है। इसलिए दूसरों को सुखी देखकर जलन की अग्नि में खुद को मत जलाओ।श्री अयोध्या धाम से पहुंचे पूजित अक्षत कलश के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु
जिस भक्त की रक्षा खुद प्रभु करते हों, उसका दुश्मन चाहे कितना भी बलवान क्यों न हो, वे कभी ऐसे भक्त का कोई अहित नहीं कर सकता। बुद्धिमान हो या मूर्ख, पापी हो या संत सभी का प्रभु एक ही है। भगवान कोई अलग-अलग नहीं है। इसलिए हर मानव को खूब कर्म करना चाहिए और फल भगवान के हाथों में छोड़ देना चाहिए। ये विचार श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने रोज एनक्लेव स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में आयोजित दिव्य श्री राम कथा एवं आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के विशाल जनसमूह के समक्ष व्यक्त किए। स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब मनुष्य उसे अपने जीवन में धारण कर निरंतर हरि सिमरन करते हुए अपने जीवन को आनंदमय, मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें। अन्यथा कथा सिर्फ मनोरंजन मात्र और कानों के रस तक ही सीमित रह जाएगी। मनुष्य जब अच्छे कर्म करने के लिए आगे बढ़ता है तो सम्पूर्ण सृष्टि की शक्ति समाहित होकर मनुष्य का साथ देने में लग जाती है और खुद-ब-खुद सभी कार्य सफल होने लगते हैं। ठीक उसी तरह बुरे कर्मों की राह के दौरान सम्पूर्ण बुरी शक्तियां मनुष्य के साथ हो जाती हैं। इस दौरान मनुष्य को निर्णय करना होता कि उसे किस राह पर चलना है। अच्छे कर्मों वाली राह पर या बुरे कर्मों वाली राह पर, क्योंकि कर्म के अनुसार ही फल मिलता है। महामंडलेश्वर महाराज जी ने कहा कि परमात्मा की मर्जी के बगैर एक पत्ता भी नहीं हिल सकता। हर कार्य परमात्मा की मर्जी से ही होता है। परमात्मा की मर्जी के आगे सभी बेबस हैं। इसलिए परमात्मा की रजा में राजी रहना सीखें।
श्री अयोध्या धाम से पहुंचे पूजित अक्षत कलश को स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज की अध्यक्षता में शोभायात्रा के रुप में श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में लाया गया और मंदिर में स्थापित किया गया। इस मौके कलश के दर्शनों को बड़ी गिनती में श्रद्धालु उमड़े नजर आए। मंदिर प्रांगण प्रभु श्री राम चंद्र और वीर बजरंगी के जयकारों से गूंज उठा। फरीदकोट स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज की अध्यक्षता में श्री अयोध्या धाम से पहुंचा पूजित अक्षत कलश।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231220-WA0064.jpg5171156Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-12-20 13:05:222023-12-20 13:05:42प्रभु करते हैं जिसकी रक्षा, कोई नहीं कर सकता उसका बाल भी बांका : स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.