डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 दिसम्बर :
नगर निगम द्वारा सेक्टर-27 में 11 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से बनाए गए सात मंजिला वृद्धाश्रम का शुभारंभ 5 जनवरी 2024 को होगा। नगर निगम में कुलभूषण गोयल के मेयर बनने के तीन वर्ष का कार्याकाल पूरा होने पर यह वृद्धाश्रम जनता को समर्पित किया जाएगा। करीब 0.888 एकड़ भूखंड पर तैयार इस वृद्धाश्रम में सीनियर सिटीजन को रहने की सभी सुविधाएं मिलेंगी। बेसमेंट में गाडिय़ों की पार्किंग की सुविधा होगी। ग्राउंड फ्लोर पर चिकित्सकों के कमरे, डाइनिंग एरिया, रसोई घर के अलावा प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है।
प्रथम मंजिल में कमरे व जिम की भी सुविधा होगी, जिसमें बुजुर्ग नियमित रूप से व्यायाम भी कर सकेंगे। इस प्रकार इस स्थल में बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। इभी प्रकार मनोरंजन की सुविधाएं भी बुजुर्गों को मिलेगी। लगभग 90 कमरों से युक्त इस वृद्धाश्रम में 160 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था होगी और उनके लिए आरओ का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा 10 कमरे ऐसे बनाए जाएंगे जिसमें दंपती भी रह सकते हैं।
महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सात मंजिला ओल्ड एज होम में तीन ब्लाक बनाए गए हैं। इसमें 90 कमरे हैं। आमतौर पर बुजुर्गों को सीढ़ी चढऩे में परेशानी होती है। इसलिए ऊपरी मंजिलों में जाने के लिए चार लिफ्ट लगाई गई हैं। लिफ्ट की टेस्टिंग भी की जा चुकी है। सेक्टर 15 में संचालित वृद्धाश्रम के नए भवन का निर्माण कार्य चालू होने के कारण 20 बुजुर्गों को सेक्टर-12 के कम्युनिटी सेंटर में ठहराया गया है। करीब आठ माह से बुजुर्ग यहां रह रहे हैं। इनमें 12 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। हमारा प्रयास है कि बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में सभी सुख सुविधाएं मिल सकें।