Sunday, December 22

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 19 दिसम्बर  :

जिला साइकलिंग संघ हिसार द्वारा आयोजित जिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रभुवाला से गैबीपुर रोड पर किया गया।  प्रतियोगिता में जिले भर के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय साइकिलिस्ट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता में शामिल हुए।

  प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभुवाला गांव के सरपंच अनिल कुमार ने किया उन्होंने कहा कि खेलों में खिलाड़ी आज उज्जवल भविष्य है सरकार जहां खिलाड़ियों को रोजगार दे रही है वहीं शरीर भी स्वस्थ रहता है।  आज की इस प्रतियोगिता में अंडर 18 आयु वर्ग के किलोमीटर 20 इंडिविजुअल टाइम ट्रायल इवेंट में अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट सुभाष ने 

 28:19:828 मिनट का टाइम लेकर  स्वर्ण पदक जीता जबकि दूसरे स्थान पर अनीश कुमार

28:52:486  मिनट का टाइम लेकर रहा इसी इवेंट में कांस्य पदक उकलाना के अमन ने 29:24:789 मिनट का टाइम लेकर जीता।  अंडर 14  आयुुु वर्ग के 10 किलोमीटर इंडिविजुअल टाइम ट्रायल लड़कियों में आरोही स्कूल उकलाना की खिलाड़ी साईना ने 26:17:233 मिनट का समय लेकर 

 प्रथम काफी 26 :28:384 मिनट का समय लेकर 

 द्वितीय तथा उकलाना की प्रिया ने26:57:597 मिनट का समय लेकर तृतीय स्थान हासिल किया।  अंडर 14 बॉयज इंडिविजुअल टाइम ट्रैवल ट्रायल 10 किलो मीटर इवेंट में अभिषेक ने 17:19: 026 मिनट का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया वहीं द्वितीय स्थान पर तनुज मुगलपुरा ने 17:49:554 सेकंड का समय लेकर रहा।   तृतीय स्थान प्रदीप ने 18:44: 380 मिनट का समय लेकर हासिल किया। 

प्रतियोगिता में जिला साइकलिंग संघ के महासचिव जगदीश असीजा ने खिलाड़ियों को खेल से भावना के लिए प्रेरित किया और प्रतियोगिता के संचालन शुरू करवाया। प्रतियोगिता में मुकाबले के दौरान संदीप श्योराण ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात की।  इस मौके पर साइकिलिंग प्रशिक्षक  हैप्पी असीजा, सोमवीर सिंह, शारीरिक शिक्षक जगदीप सिंह ,लविश कुमार, टिंकू सिंह, मनजीत सिंह सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे।