Sunday, December 22

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – दिसम्बर  :

मदर मेरी चेरिटी होम समाज सेवी संस्था के द्वारा यमुनानगर में मदर मेरी समाज सेवा गौरव अवॉर्ड समारोह में बतौर मुख्यातिथि जस्टिस प्रीतम पाल पूर्व लोकायुक्त व चेयरमैन मोनिटरिंग कमेटी एन जी टी हरियाणा ने संस्था द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य 1000 मेडिकल कैम्प मुहिम के तहत 52 मेडिकल कैम्प पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बोलते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा हैं समाज सेवा के कार्य करने वाली संस्था मदर मेरी चेरिटी होम संस्था एक बेहतरीन कार्य कर रही हैं जिन्होंने 1000 कैम्प का लक्ष्य रखा है ये संस्था के द्वारा जनता के प्रति सेवा भावना को दर्शाता है। किसी जरूरतमंद का यदि समय पर चेकअप होकर उसका इलाज हो जाए , नेत्रहीन व्यक्ति को दृष्टि मिल जाये तो उसको एक नया जीवन मिल जाता हैं ऐसे ही कार्य करने वाली संस्थायें ही हमेशा समाज को नया जीवन प्रदान करने का कार्य करती हैं। समारोह में विश्वकर्मा धीमान समाज  के उपाद्यक्ष तिलक राज धीमान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह का संचालन संयम जैन के द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन डॉ अनिल अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई सालो से लगातार समाज सेवा के कार्य करती रही हैं अब संस्था की संस्थापक अध्यक्ष ख़ुशी ओर डायरेक्टर विक्रम सिंह ने एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य एक हजार मेडिकल कैम्प मुहिम की शुरुआत की थी जिसके अंतर्गत संस्था ने पिछले एक वर्ष में 52 कैम्प सफलता पूर्वक आयोजित किये हैं इन कैंपो में हजारों मरीजों का चेकअप हुआ और उन्हें दवाइयां ओर चश्में मुफ्त दिए गए। कैम्प के संरक्षक पूर्व सिविल सर्जन विजय दहिया ने कहा की जिन डॉक्टरों ने, समाज सेवी संस्थाओं व मीडिया के लोंगो ने संस्था का इन 52 मेडिकल कैंपो में अपना सहयोग दिया था उनको समानित करने के लिए संस्था के द्वारा इस अवार्ड की शुरुआत की हैं समारोह में उससे पहले संस्था की अध्य्क्ष खुशी डायरेक्टर विक्रम सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम की शुभाम्भ किया। सबसे पहले एस डी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना व प्राथना के द्वारा प्रोग्राम की शुरूआत की। समारोह में डॉक्टर, मीडिया व समाज सेवियो को अवॉर्ड देकर डॉ अनिल अग्गरवाल, डॉ विजय दहिया एवम नरेश उपल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से समानित सम्मानित किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त के बदले में  जिला मजिस्ट्रेट  उपस्थित रहे और सभी विजेताओं को समानित किया। प्रोग्राम में पास्टर राजवीर अपनी टीम के साथ रमण त्यागी, नीलम बंसल, अमरजीत सिंह गुरु अमर ,वीरेंदर पाल संधू, सूंदर नारंग, विभा गुप्ता, डॉ सरिता गुलाटी, डॉ अजय राणा, डॉ मनीष गोयल, डॉ कार्तिकेय अग्रवाल, डॉ सुष्मिता अग्रवाल, इंदु कपूर, डॉ आई के पंडित, डॉ अनुराधा,  पहलवान लाडी, पहलवान, सुरेश गर्ग, गुरदेव, गुरमीत चावला जूनियर जसपाल भट्टी, अमित बनकट, कुलदीप कुमार, अनीश, शैलेश कुमार प्रिंसिपल, अनूप कुमार प्रिंसिपल , बी एस कल्याण, ई रिक्शा यूनियन एकता के प्रधान सुनील कुमार, रोशन लाल ताजकपुर, बृज पाल, आदिबद्री तीर्थ स्थल से स्वामी महाकाल जी, सत्यम, ऐश्वर्या कौशिक आदि उपस्थित थे।