Sunday, December 22

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19  दिसम्बर  :

हनुमान अखाड़ा जगाधरी की ओर से गुरु तेग़ बहादुर जी महाराज के शहीदी के उपलक्ष में जगाधरी बुढ़िया गुरूद्वारे के पास कुश्ती अखाड़ा आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सरदार जगजीत सिंह उपस्थित रहे। हनुमान अखाड़े की ओर से रैकी पहलवान ,गोपाल पहलवान, चुनी पहलवान ,किशोर पहलवान एवं अन्य पहलवानों ने सरदार जगजीत सिंह का भव्य स्वागत किया और उन्हें फूल मालाए व सरोपा डालकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें नमन करने के लिए यह कुश्ती दंगल कार्यक्रम सार्थक प्रयास है। जगजीत सिंह ने बताया कि हमें अपने महान गुरुओं व शहीदों की शहादत को सदैव याद रखना चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर एक स्वस्थ व सुदृढ़ समाज का निर्माण करने में स्वंम की भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन मे विशेष महत्व है तथा खेलों के माध्यम से जहाँ हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वंही मानसिक तनाव को भी दूर करता है। विशेष रूप से कुश्ती को लेकर उन्होंने कहा कि

कुश्ती विधा युवाओं को नशे से दूर रखने में सहायक होने के साथ साथ,पारम्परिक खेल भी है, जिसके द्वारा आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है। जगजीत सिंह ने युवा पहलवानों का आह्वान करते हुए कहा कि खेल को भाईचारे की भावना से खेलना चाहिए और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए खेल प्रतियोगिता की भांति ही जीवन में भी हर चुनौती से लड़ने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।