रेल मंडल के बलविंदर सिंह शम्मी के प्रयासों से विदेशी महिला यात्री का गुम हुआ सामान सुरक्षित वापस मिला
रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 19 दिसम्बर :
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि दो दिन पूर्व,गाड़ी संख्या 14631 (चंडीगढ़ से अमृतसर ) में कोच संख्या एस-2 में एक महिला यात्री चंडीगढ़ से अमृतसर तक यात्रा कर रही थी। जब यात्री गाड़ी से अमृतसर रेलवे स्टेशन पर उतरी तो उन्होंने पाया की उनका सामान ट्रेन में छूट गया है,जिसके बाद वह पूरी तरह से हताश हो गई और प्लेटफार्म पर ही रोने लगी। यात्री से पूरी घटना जानने के बाद सी.आई.टी.श्री बलविंदर सिंह शम्मी ने तुरंत अन्य स्टाफ की सहायता से सामान की तलाश शुरू की और यात्री का खोया हुआ सामान का पता लगा लिया और जांच के बाद अगले दिन यात्री को लौटा दिया। महिला ने बताया की वह जर्मनी की रहने वाली है और उनके बैग में गोप्रो कैमरा, पावर बैंक, नकदी जर्मन बैंक पास बुक और आईडी कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज़ थे जिन्हे वापिस पा कर यात्री ने रेलवे द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए उनका सामान वापिस मिलने पर भारतीय रेलवे और श्री बलविंदर सिंह शम्मी व अन्य रेलवे स्टाफ का धन्यवाद किया। महिला यात्री ने समस्त टिकट चैकिंग स्टाफ और भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शुभम कुमार ने श्री बलविंदर सिंह शम्मी (पूर्व अंतरराष्ट्रीय भारतीय हॉकी खिलाड़ी) को इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित करने की घोषणा की है।
कैप्शन – फिरोजपुर मंडल के सी.टी.आई. बलविंदर सिंह शम्मी विदेशी महिला को गुम हुआ सामान वापस करते हुए। (पराशर )