Sunday, December 22

फ्लेवर्स आफ पंजाब सीजन 2 में मुख्य अतिथि पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन ने चंडीगढ़ के एंटरप्रेन्योर एमके भाटिया को नवाजा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 दिसम्बर  :

एसआरएस फाउंडेशन व फिक्की फ्लो पंजाब सरकार द्वारा आयोजित फ्लावर्स ऑफ़ पंजाब सीजन 2 में शहर के जाने-माने एंटरप्रेन्योर एम के भाटिया को मिला सम्मान । सेलिब्रिटी शेफ़ हरपाल सोखी सहित पंजाबी फिल्म जगत से बाल मुकुंद शर्मा , सिंगर कमाल खान , एसआरएस फाउंडेशन के डायरेक्टर साजन शर्मा अनमोल कपूर समाजसेवी अनमोल क्वात्रा सहित कई दिग्गज उपस्थित रहे ।

एमके भाटिया ने ईश्वर पर सोर्स फाउंडेशन का धन्यवाद किया व अपने समाज सेवा के कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया।