स्नैंचिग वारदातों का खुलासा, नाबालिक सहित 2 काबू, 2 वारदातें का खुलासा
- शाम के समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैग स्नैचिंग की वारदातो को देते थे अन्जाम
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 दिसम्बर :
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें स्नेचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विवेक नेगी पुत्र गोपाल सिंह नेगी वासी सेक्टर 15 पंचकूला तथा 1 नाबालिक आरोपी के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 मोहिन्द्र सिंह नें बताया कि 03.12.2023 को महिला ज्योति गांधी वासी सेक्टर 10 पंचकूला कि जब वह सुबह करीब 8.30 पीएम पर जब वह मनीमाजरा से अपनी दुकान बंद करके अपनें घर सेक्टर 10 में आ रही थी और वह दो पहिया की पेट्रोल खत्म होनें की वजह से कुछ दुर पैदल चल रही थी तभी पीछे से 2 व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये पीछे से पीडिता शिकायतकर्ता का बैग छीनकर भाग गये । जो बैग में करीब 20 हजार रुपये व एक मोबाइल था जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 05 मे भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस में मामलें में आगामी छानबीन क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 नें अपनी टीम के सहयोग से छानबीन जांच तफतीश करते हुए स्नैचिंग वारदात को अन्जाम देनें वाले दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
इन्सपेक्टर नें बताया कि दोनो आरोपियो से दो वारदातो का खुलासा किया गया । जो उपरोक्त आरोपियो नें दुसरी वारदात को 29.11.2023 को शाम के समय सेक्टर 20 मार्किट से महिला सगींता नागपाल वासी सेक्टर 20 के साथ बैग छीनकर की वारदात को अन्जाम दिया था जब महिला वीटा से बूथ कुछ समान लेकर घर की तरफ वापिस जा रही थी । जिस वारदात पर थाना सेक्टर 20 भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 379-ए के तहत दुसरा मामला दर्ज है ।
इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 मोहिन्द्र सिंह नें बताया कि आरोपी विवेक नेगी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और दुसरा आरोपी जो नाबालिक है जिसको सुधार गृह अम्बाला भेजा गया । जिन आरोपियो से दो स्नैचिग वारदातों का खुलासा किया गया है जो दिनांक 03.12.2023 को हुई वारदात में स्नैच किया हुआ बैग पैसे, मोबाइल बरामद कर लिया गया है और दुसरी वारदात में आरोपियो से कार्रवाई करके बैग बरामद किया जायेगा ।