Wednesday, December 25

ग्रामीणो ने फूलमाला पहना उनका अ​भिनंदन किया 

रंजना शुक्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, काल्का  –  18  दिसम्बर  :

जजपा प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा ने खेड़ावाली (लेही) के लोगो की समस्याएं सुनी। ग्रामीणो ने फूलमाला पहना उनका अ​भिनंदन किया। ग्रामीणो ने दमदमा को बताया कि खुदाबक्श से लेकर खेड़ावली तक सड़क का खस्ताहाल है, आलम यह है कि सड़क पर जगह-जगह बड़े-बडे़ गड्ढे बन गए हैं। जिसके चलते वाहन चालको व राहगीरो का यहां से गुजरना कठिन हो गया है। बताया कि सड़क पर हर समय भारी वाहन दोड़ते रहते हैं, ​जिसके चलते यहां पर धूल का गुब्बार उठता रहता है। ग्रामीणो ने जल्द सड़क का मरम्मत कार्य लगवाने की मांग की। वहीं भाग सिंह दमदमा ने बताया कि सड़क का एस्टीमेट बन चूका है। जल्द सड़क का का काम लगया दिया जाएगा।  इस मौके पर राजिन्द्र लेही, प्रदीप करणपुर, निर्मल नानकपुर, प्रीतम मढ़ावाला, ओमकार, सुभाष फौजी, सोढी, पाली, नीरज, मौना, मास्टर भाग चंद, गुरबचन सिंह, हेमराज, उपेन्द्र दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।