सुनील दत्त पंत बने उत्तराखंड भातृ संगठन, दरिया के प्रधान 

24 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  :

उत्तराखंड भातृ संगठन, दरिया की ओर से  एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नई कार्यकारणी में संगठन का प्रधान सुनील दत्त पंत का चुना गया जबकि उपप्रधान पद हेतु जगबीर पंवार व वरिष्ठ उपप्रधान ओम प्रकाश बलूनी, महासचिव पद के लिए संजीव ठाकुर, सचिव बीरसिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रवीन चैहान, सांस्कृतिक मंत्री के लिए जितेंद्र खरौला, ऑडिटर गिरिश खत्ती, खेल मंत्री दिनेश बिष्ट, उप सांस्कृतिक मंत्री दरवान सिंह भण्डारी, माल मंत्री खुशी राम, संगठन सचिव संदीप लखेड़ा को चुना गया। इनके अलावा प्रेस सचिव के लिए कुलदीप धस्माणा, प्रचार सचिव के लिए हरीश पंत, उप प्रचार सचिव कलम सिंह रावत, उपमालमंत्री सजवान, सलाहकार समिति में दीपक उनियाल, शंकर पंवार, बलवंत सिंह बिष्ट को नियुक्त किया गया। सुनील दत्त पंत बने उत्तराखंड भातृ संगठन, दरिया के प्रधान यह नियुक्तियां चेयरमैन हरीश बर्थवाल, वाइस चेयरमैन मेहरबान रावत की अध्यक्षता में की गईं। प्रेस सचिव कुलदीप धस्माणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा।

मनु भसीन पीएम विश्वकर्मा योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु कमेटी के डोमेन एक्सपर्ट नियुक्त

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  :

वरिष्ठ भाजपा नेता मनु भसीन समेत तीन लोगों को चण्डीगढ़ में पीएम विश्वकर्मा योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटशन कमेटी के डोमेन एक्सपर्ट नियुक्त किये गए हैं। अन्य दो सदस्य नरेश पांचाल व सतिंदर सिंह सिद्धू हैं। इनकी नियुक्ति पीएम विश्वकर्मा डिवीज़न, विकास आयुक्त कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा गठित नेशनल स्टीयरिंग कमेटी द्वारा की गई है।    

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी। अगर कोई अपना व्यापार शुरू करना चाहे, तो उसे सरकार की इस योजना के तहत 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के सिर्फ 5 फीसदी की ब्याज दर पर मिलेगा।

क्या है विश्वकर्मा योजना?
विश्वकर्मा योजना के तहत सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल रखने वाले कारीगरों को कई फायदे दिए जाएंगे। सरकार ने इस योजना में 18 पारंपरिक कौशल वाले व्यवसायों को शामिल किया है। इससे देशभर में मौजूद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता मिलेगी। 

नेत्रहीनों के लिए नागेश ट्रॉफी क्रिकेट नेशनल्स ग्रुप डी 2023 के छठे संस्करण का शुभारम्भ 

  • बनवारीलाल पुरोहित द्वारा ग्रुप-डी नेशनल्स का भव्य उद्घाटन : एसोसिएशन को 2.5 लाख रुपये का अनुदान देने की भी घोषणा की
  • ब्लाइंड क्रिकेट दृष्टिबाधित समुदाय को सशक्त और प्रेरित करने का एक माध्यम है : विनोद चड्ढा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  :

नेत्रहीन ग्रुप डी क्रिकेट नेशनल का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित द्वारा आज क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 16, चंडीगढ़ में बड़ी धूमधाम से किया गया। चण्डीगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात की टीमें शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी), चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के सहयोग से 18 से 22 दिसंबर, 2023 तक नागेश ट्रॉफी नेशनल्स फॉर द ब्लाइंड के छठे संस्करण की मेजबानी कर रहा है l

पुरोहित इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और दृष्टिबाधित क्रिकेटरों के जज्बे और जुनून की प्रशंसा की। उन्होंने एथलीटों के बीच खेल को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन को 2.5 लाख रुपये का अनुदान देने की भी घोषणा की। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में नितिन कुमार यादव, प्रशासक के सलाहकार, हरि कल्लिक्कट, आईएएस सचिव खेल, एसएस पांडव, हेड, एडवांस आई सेंटर, पीजीआई, ब्रदर रयान फर्नांडीस, प्रिंसिपल, सेंट जॉन्स हाई स्कूल, सोरभ कुमार अरोड़ा, निर्देशक खेल, यू.टी.,  चंडीगढ़, और संजय टंडन, अध्यक्ष यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन शामिल थे l

एनएबी के अध्यक्ष विनोद चड्ढा ने मेहमानों का स्वागत किया और भारत में ब्लाइंड क्रिकेट की उपलब्धियों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला और विकलांगता के प्रति अधिक जागरूकता और समावेशन की अपील की। उन्होंने कहा कि ब्लाइंड क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि दृष्टिबाधित समुदाय को सशक्त और प्रेरित करने का एक माध्यम है।

पहले मैच में चंडीगढ़ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाए और इस लक्ष्य को मध्य प्रदेश ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।                   

इस ग्रुप डी की सर्वश्रेष्ठ दो टीमें नेशनल सुपर 8 में आगे बढ़ेंगी जो जनवरी 2024 में नागपुर में प्रतिस्पर्धा करेंगी। नागेश ट्रॉफी नेशनल क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड समावेशिता और सशक्तिकरण का एक प्रतीक बन गया है, जो दृष्टिबाधित क्रिकेटरों को अपना प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। यह इन उल्लेखनीय एथलीटों के अटूट जुनून और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।  राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल रही नेत्रहीन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए लगभग 150 दृष्टि बाधित लोग एकत्र हुए।

Police Files, Panchkula – 18 December, 2023

स्नैंचिग वारदातों का खुलासा, नाबालिक सहित 2 काबू, 2 वारदातें का खुलासा

  • शाम के समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैग स्नैचिंग की वारदातो को देते थे अन्जाम

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 दिसम्बर  :

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें स्नेचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विवेक नेगी पुत्र गोपाल सिंह नेगी वासी सेक्टर 15 पंचकूला तथा 1 नाबालिक आरोपी के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 मोहिन्द्र सिंह नें बताया कि 03.12.2023 को महिला  ज्योति गांधी वासी सेक्टर 10 पंचकूला कि जब वह सुबह करीब 8.30 पीएम पर जब वह मनीमाजरा से अपनी दुकान बंद करके अपनें घर सेक्टर 10 में आ रही थी और वह दो पहिया की पेट्रोल खत्म  होनें की वजह से कुछ दुर पैदल चल रही थी तभी पीछे से 2 व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये पीछे से पीडिता शिकायतकर्ता का बैग छीनकर भाग गये । जो बैग में करीब 20 हजार रुपये व एक मोबाइल था जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 05 मे भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस में मामलें में आगामी छानबीन क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 नें अपनी टीम के सहयोग से छानबीन जांच तफतीश करते हुए स्नैचिंग वारदात को अन्जाम देनें वाले दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

इन्सपेक्टर नें बताया कि दोनो आरोपियो से दो वारदातो का खुलासा किया गया । जो उपरोक्त आरोपियो नें दुसरी वारदात को 29.11.2023 को शाम के समय सेक्टर 20 मार्किट से महिला सगींता नागपाल वासी सेक्टर 20 के साथ बैग छीनकर की वारदात को अन्जाम दिया था जब महिला वीटा से बूथ कुछ समान लेकर घर की तरफ वापिस जा रही थी । जिस वारदात पर थाना सेक्टर 20 भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 379-ए के तहत दुसरा मामला दर्ज है ।

इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 मोहिन्द्र सिंह नें बताया कि आरोपी विवेक नेगी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और दुसरा आरोपी जो नाबालिक है जिसको सुधार गृह अम्बाला भेजा गया । जिन आरोपियो से दो स्नैचिग वारदातों का खुलासा किया गया है जो दिनांक 03.12.2023 को हुई वारदात में स्नैच किया हुआ बैग पैसे, मोबाइल बरामद कर लिया गया है और दुसरी वारदात में आरोपियो से कार्रवाई करके बैग बरामद किया जायेगा ।

ED ने अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को पेश होने को कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आआपा) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस भेजा था, लेकिन  उन्होंने नोटिस को गैरकानूनी बताकर इसे वापिस लेने की मांग की थी। केजरीवाल इसी दिन मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर रोड शो में शामिल हुए थे। 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली – 18 दिसम्बर  :

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन (मनीलॉन्ड्रिंग) मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को तलब किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 2 नवंबर को नोटिस भेजा था। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने नोटिस को गैरकानूनी बताकर नोटिस वापिस लेने की मांग की थी। 

दरअसल, ईडी ने अपनी चार्जशीट में कई बार अरविंद केजरीवाल के नाम का जिक्र किया है। अदालत में दायर आरोप पत्र में ईडी ने बताया कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 आप के शीर्ष नेताओं द्वारा बनाई गई थी, ताकि लगातार अवैध धन कमा कर और उसे अपने पास लाया जा सके। ईडी ने दावा किया कि यह नीति अवैध और आपराधिक गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए जानबूझकर कमियों के साथ बनाई गई थी। एजेंसी ने आरोप पत्र में आरोपियों के साथ सीएम के घर पर बैठक से लेकर वीडियो कॉल तक की घटनाओं का उल्लेख किया है।

ईडी के समन को नजरअंदाज करने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को एक जवाबी खत लिखा। इस पत्र में केजरीवाल ने कहा कि समन का नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ईडी को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार की साजिश है। इसके लिए केंद्र कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सरकार किसी भी तरीके से फर्जी केस बनाकर अरविंद केजरीवाल को बंद किया करना चाहती है और आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है।

 इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर के पंकज डडवाल को मिला ‘एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड

दो-दिवसीय सम्मेलन में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मंथन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  :

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स ( इंडिया ) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिविजन बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अभियांत्रिकी एवं प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में पंकज गढ़वाल को प्रतिष्ठित ‘एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।  डडवाल हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं । वर्तमान में वह इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स के नेशनल स्किल डेवलपमेंट बोर्ड, चंडीगढ़ के अध्यक्ष हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के 17-18 दिसंबर को आयोजित दो-दिवसीय 38वें सम्मेलन में विद्युत चालित वाहनों को अपनाने पर व्यापक चर्चा हुई। विद्युत चार्जिंग कार्यान्वयन, रोडमैप, नियामक और बुनियादी ढांचे के विकास और तकनीकी चुनौतियों पर सम्मेलन में गहन मंथन हुआ।

समारोह के समापन के दौरान इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों ने एकमत से पर्यावरण और समाज की बेहतरी के लिए विद्युत चालित वाहनों को अपनाने के संकल्प का संकल्प लिया। सम्मेलन के अंत में केरल की इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के परिषद सदस्य प्रोफेसर एम. जयराजू , पंजाब विद्युत बोर्ड के पूर्व इंजीनियर-इन-चीफ डॉ. जोतिंदर सिंह  और पीएसपीएल पटियाला के मुख्य प्रबंध निदेशक बलदेव सिंह सरां को भी सम्मानित किया गया।

Bhupinder ssingh hooda

डिप्टी सीएम के विरुद्ध कांग्रेस ने दिया प्रिविलेज मोशन

  • यौन शोषण के मामले को भड़काने के लिए ओछी राजनीति कर रही है सरकार- हुड्डा
  • डिप्टी सीएम ने गीता भुक्कल के खिलाफ की गलत बयानबाजी- हुड्डा
  • यौन शोषण के मामले की सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है सरकार?- हुड्डा
  • बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई सरकार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  :

यौन शोषण के आरोपी प्रिंसिपल पर उचित कार्रवाई और मामले की सीबीआई से जांच करवाने की बजाय बीजेपी-जेजेपी पीड़ित बच्चियों की आवाज उठाने वाली महिला विधायक गीता भुक्कल के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी करने में जुटी है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने आज उपमुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में विधायक व पूर्व मंत्री गीता भुक्कल के विरुद्ध की गई टिप्पणियों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा सदन के पटल पर गलत बयानबाजी करना बेहद निंदनीय है। इसके विरुद्ध कांग्रेस ने प्रिविलेज मोशन भी दिया। क्योंकि उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध 2005 में भी इसी तरह का मामला सामने आया था और उस वक्त विधायक गीता भुक्कल ने आरोपी का बचाव किया था। जबकि सच्चाई यह है कि आरोपी 2005 में सरकारी सेवा में था ही नहीं, यह तथ्य से परे है।

इसी तरह उपमुख्यमंत्री ने एक और तथ्यहीन दावा किया कि 2011 में गीता भुक्कल झज्जर स्थित आवास पर पंचायत हुई, जिसमें आरोपी प्रिंसिपल का बचाव किया गया। जबकि सच्चाई यह है कि 2011 में गीता भुक्कल के पास झज्जर में कोई आवास था ही नहीं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अगर कोई शिकायत थाने में जाती है और वो FIR में नहीं बदलती है तो उस रिकॉर्ड को 2 साल के बाद खत्म कर दिया जाता है। ऐसे में दुष्यंत चौटाला इतने वर्षों बाद किस DDR का हवाला दे रहे हैं। यह आरोपी के गुनाहों से ध्यान भटकाने और बच्चों की आवाज उठाने वालों को दबाने की ओछी राजनीति है। कांग्रेस पूरे मामले की सीबीआई द्वारा जांच करवाने की मांग कर रही है लेकिन सरकार जांच से भाग रही है, क्यों?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। जींद के बाद कैथल में भी बच्चियों के साथ शोषण का मामला सामने आया है। एनसीआरबी के आंकड़े चीख-चीखकर गवाही दे रहे हैं कि हरियाणा महिलाओं के लिए देश का सबसे असुरक्षित राज्य है।

एनसीआरबी के आंकड़ों ने एक बार फिर बीजेपी-जेजेपी सरकार की पोल खोलकर रख दी है। खासतौर पर महिलाएं हरियाणा में सुरक्षित नहीं हैं। सिर्फ एक साल के भीतर महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 16,743 मामले यानी रोज़ 46 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में रोजाना रेप के 5 मामले सामने आ रहे हैं। 1 साल के भीतर कुल 1787 रेप के मामले सामने आए। प्रदेश में 6 एसिड अटैक के मामले सामने आए हैं। हरियाणा में रोज 4 बच्चों के साथ यौन शोषण होता है। पोक्सो एक्ट के तहत हरियाणा में 1272 बच्चियों के यौन शोषण के मामले दर्ज हुए। इनमें 68 लड़कों को भी यौन शोषण का शिकार बनाया गया।

राज्य में बच्चों के खिलाफ सभी तरह के अपराधों में भी 7.7 यानी लगभग 8% की बढ़ोतरी हुई है। 2022 में अपहरण के 3891 मामले दर्ज किए गए यानी हरियाणा में रोज 11 अपहरण के मामले सामने आते हैं।

वहीं सदन में बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शायराना अंदाज में बोलते हुए कहा कि जब दिल में इतना दर्द है तो हंसते क्यूं हैं, हर रोज़, दिनरात मेरा नाम जपते क्यों हैं, कभी पुराने अख़बार उठाकर पढ़ना तो पता चलेगा, सारे मुजरिम मेरे नाम से डरते क्यों हैं।

हरियाणा विधानसभा के बाहर CET व TGT के अभ्यार्थियों सहित प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष बुद्धिराजा गिरफ़्तार

मुख्यमंत्री द्वारा 60 हज़ार सरकारी भर्तियाँ 2023 तक पूरा करने का संकल्प याद दिलाने पहुँचे थे यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  : :

बेरोजगारों से किया गया वादा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को याद दिलाने के लिए हरियाणा विधानसभा पहुँचे यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा को सीईटी और टीजीटी अभ्यार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लेने के बाद दिव्यांशु बुद्धिराजा व अन्य सदस्यों को सेक्टर तीन चंडीगढ़ के थाने ले जाया गया और लगभग चार घंटे वहाँ रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

बुद्धिराजा अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल को वो वादा याद दिलाने के लिए विधानसभा पहुँचे थे, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दिसंबर 2023 तक हरियाणा में ख़ाली पड़े 60 हज़ार पदों को भरने का वादा किया था। बुद्धिराजा के अनुसार वह हरियाणा के विधायकों को पत्र के माध्यम से यह सूचित करने के लिए पहुँचे थे कि वे माननीय मुख्यमंत्री को उनका वादा याद दिलाएँ जो उन्होंने हरियाणा के बेरोज़गार युवाओं से किया है।

बुद्धि राजा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने इस साल में 60000 सरकारी भर्ती पूरी करने का संकल्प लिया था जिसमें सेट ग्रुप सी की 32000, ग्रुप डी की 13536, टीजीटी की 7471, हरियाणा पुलिस सिपाही की 6000 व अन्य कुछ दूसरे पद शामिल हैं। मौक़े पर मौजूद मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बुद्धिराजा ने कहा कि एक ओर हरियाणा में पिछले कई सालों से विज्ञापित 60 हज़ार नौकरियाँ हरियाणा सरकार भर नहीं पा रही दूसरी ओर हज़ारों की तादाद में सरकारी संस्था हरियाणा कौशल रोज़गार निगम लिमिटेड इज़राइल, दुबई और यूके में मज़दूरों, सिक्योरिटी गार्ड और स्टाफ़ नर्स को भेजने के लिए विज्ञापन जारी कर रही है। बेरोज़गारी के मामले में हरियाणा लगातार देश में नंबर वन बना हुआ है ऐसे में यहाँ के युवाओं के लिए जो नौकरियां सरकार की ओर से निकाली जा रही थी उन नौकरियों में क़ानूनी अड़चनें पैदा करके या कोर्ट केसों का हवाला देकर सरकार भरना नहीं चाह रही है और अब सरकारी एजेंसियां स्थानीय युवाओं को विदेशों में छोटी मोटी नौकरी करने के लिए विज्ञापन जारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह हरियाणा कौशल इमिग्रेशन निगम लिमिटेड बन चुका है। मीडिया कर्मियों से बातचीत में बुद्धिराजा ने कहा कि कितना ही उन्हें गिरफ़्तार कर जेलों में ठूँसा जाए लेकिन हरियाणा के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ उठाना वे लगातार जारी रखेंगे। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के साथ अभिमन्यु गाहल्याण , CET व TGT के अभियार्थियों को भी हिरासत में लिया गया ।

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पचासवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा

शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 24 दिसंबर , दिन रविवार को पचासवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  :

 शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 24 दिसंबर , दिन रविवार को सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 3 बजे तक जी. एच. बी. स्प्लेन्डे , अपोजिट चिमनी हाइट्स , दयालपुरा रोड जीरकपुर में गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के मेडिकल टीम की निगरानी में पचासवें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा ! संजय कुमार चौबे ने समस्त नारीशक्ति , देवतुल्य रक्तदाताओ , युवाओं तथा शहर की सभी सामाजिक संस्थाओ से निवेदन किया है कि इस नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और किसी की अमूल्य जिंदगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्बहन करे ! सरोज चौबे ने कहा की हर स्वस्थ ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योकि रक्त का कोई दूसरा बिकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों की मदद करना है जिनकी रक्त की कमी से जिंदगी की डोर कमजोर पड़ जाती है ! आइये हम सब संकल्प करे की रक्तदान महादान जैसे पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करेंगे !

लड़की की सुरक्षा व बुजुर्गों का ध्यान रखते हुए तोड़ दिया है ताला : महिलाएं

  • लड़की के साथ कोई अनहोनी होती तो कौन होता  जिम्मेवार महिला आयोग ले संज्ञान :विमला देवी, ब्रह्मा
  •  बच्चे को सील के दौरान मारी गई है चोट बाल आयोग ले संज्ञान: अधिवक्ता नरेश

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 18 दिसम्बर  :

आईडी एफसी फर्स्ट बैंक द्वारा 14 दिसंबर को सरफेस एक्ट के तहत घर में मौजूद लोगों को घर से बाहर निकाल कर मकान सील कर दिया था। जिसमें बुजुर्ग अपने बच्चों को लेकर कड़कड़ाती ठंड में बाहर झोपड़ी लगाकर बैठ गए थे।  और उसमें  जीवन व्यतीत करने लग गए थे।  इस कड़कड़ाती ठंड को देख लोगों ने उनकी व्यवस्था को जाना और आज कई गांव की पंचायत  उनके निवास के बाहर हुई।  पंचायत के लोगों ने कहा कि इस बुजुर्ग का क्या कसूर है लोन उसके पुत्र द्वारा लिया गया और वह यहां से चला गया गारंटी के तौर पर उसकी माता के हस्ताक्षर घर जाकर करवाए गए हैं और यह मकान उसकी मां के नाम है।  इस उम्र में बुजुर्ग कहां जाएं साथ ही जवान लड़की और तीन और बच्चे हैं।  उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया जबकि मकान सील करने से पूर्व उनकी व्यवस्था  करना उनका दायित्व था।  जबकि मौजूद पंचायत के लोगों द्वारा बैंक अधिकारी को फोन करके 1 घंटे में पंचायत में सम्मिलित होने के लिए कहा गया तब अधिकारी ने आने से मना किया लेकिन पंचायत का समय दिए जाने के उपरांत उसे समय के उपरांत मौजूद लोगों द्वारा सील किए गए मकान का ताला तोड़ दिया गया।  और बुजुर्ग व बच्चों को मकान में प्रवेश करवा दिया गया।  वहीं महिलाओं ने कहा की लड़की के साथ कोई अनहोनी होती तो उसके लिए कौन जिम्मेवार होता जब चार दिन से यह लड़की बाहर खुले में सो रही है।  और बच्चों की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेवार होता जबकि बैंक कर्मचारियों द्वारा कब्जा कार्रवाई के दौरान उनके एक बच्चे केशव को धक्का मुकी के दौरान छोटे बीमारी गई है इसकी कार्रवाई के लिए भी प्रशासन को शिकायत दी जाएगी। 

 ताला तोड़ने के उपरांत 112 की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने कहा कि बैंक की ओर से उनके पास शिकायत आई थी जिस आधार पर यहां मौके पर पहुंचे हैं उन्होंने बैंक के  सिक्योरिटी गार्ड्स के बयान अंकित किया और थाना उकलाना की ओर से भी पुलिस मौके पर पहुंची। 

महिलाओं विमला देवी ब्रह्मा आदि ने कहा कि 18 वर्षीय बेटी के साथ अगर कोई हादसा हो जाता तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा  बैंक का कर्ज उसके बेटे द्वारा लिया गया था।  क्या कोई ऐसा नियम है की बच्चों व महिलाओं को सुरक्षा देने की बजाय उनका बेघर कर दिया जाए।  उन्होंने मोदी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर व्यक्ति को छत देने का सपना संजोए हुए हैं लेकिन उनके ही  मकान से उन लोगों को ही बेघर किया जा रहा है। उन पर कार्रवाई के लिए भी उन्होंने मांग की। 

 14 दिसंबर को जब मकान कब्जा करने के लिए बैंक कर्मचारी पुलिस प्रशासन आया हुआ था  उस दौरान केशव को धक्का लगने से उनकी आंखे व अन्य स्थानों पर चोट आई पंचायत में पहुंचे अधिवक्ता एवं जनता सरकार मोर्चा के संस्थापक नरेंद्र कुमार ने बाल आयोग एवं सरकार से उसे दौरान पहुंचे अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए भी मांग की है और उन्होंने कहा कि इसके लिए शिकायत भी अधिकारियों को भेजी जाएगी। 

 मुझे पता नहीं किस बैंक ने लोन दिया और कितना दिया : बिमला देवी 

जब झोपड़ी में बैठे बुजुर्ग घर की मालकिन बिमला देवी से पूछा गया तो उन्होंने कहा उन्हें नहीं मालूम कि कितना लोन बैंक में दिया कौन से तो इस बात की हस्ताक्षर करवाए गए थे कि उनका बेटा को सामान ले रहा है और वह घर आकर करवा कर गए थे।

 हम अपना जीवन पेंशन के सहारे व्यतीत कर रहे हैं 20 लाख रुपए की रकम कहां से लाएं :प्रताप सिंह 

बुजुर्ग प्रताप सिंह ने कहा कि जिस बेटे ने लोन लिया है  लगभग 2 वर्ष से उसकी कोई जानकारी नहीं कहां गया है और कहां रह रहा है जबकि उनकी पत्नी अपने मायके चली गई बेटा और बेटी वह उनके पास है।  उनका लालन-पालन कर रहे हैं और पेंशन के सहारे जीवन बसर कर रहे हैं ऐसे में लोन चुकाना असंभव है।  जिस दिन बेटा आ जाएगा तो उसे वह रकम ली उनको कोई एतराज नहीं।

 जनता सरकार मोर्चा के संस्थापक नरेंद्र कुमार एवं सुशील कुमार ने कहा कि पेपर करंसी एक्ट 1882 के तहत किसी भी देश की मुद्रा तभी छापी जा सकती है जब उसके बराबर सोना हो।  सरकार के पास 800 टन सोना है जिसकी कीमत 5 लाख करोड़ बनती है।  लेकिन सरकार ने अवैध रूप से 34 लाख करोड रुपए छापे हुए हैं और असल में रुपया की कीमत 0.777 मिलीग्राम सोने से आकी जाती है ऐसे में यह सब रुपया  अवैध है सरकार  या बैंक बताएं कि है इनको दिया गया पैसा असली है या नकली? उन्होंने कहा कि जब भी किसी गरीब के साथ अन्य होगा तो उसके लिए उनका संगठन खड़ा है।