Thursday, December 26

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 दिसम्बर  :

ब्राइट फ्यूचर स्कूल, खान अहमदपुर में गुरमत मुकाबले सम्पन्न हुए। सबसे पहले ब्राइट फ्यूचर अकादमी की छोटी सैन्य टुकड़ी नें बतौर अतिथि पधारे डीएसपी अम्बाला राम कुमार का भव्य स्वागत किया | गुरमत मुकाबलों में गुरबाणी शुद्ध उच्चारण, सीखी बाना, दस्तार मुकाबला तथा साहिबजादों से संबंधित क्विज़ मुकाबला करवाया गया | सभी मुकाबलों में बतौर जज सरदार अजिंदरपाल सिंह गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल, विरसा संभाल सेवा सोसाइटी से डॉक्टर नरिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, तथा बतौर अतिथि प्रिंसिपल होली गवर्नमेंट स्कूल, श्याम लाल अग्रवाल, सरदार गुरचरण सिंह दर्दी, समाजसेवी सरदार जसजीत सिंह सरदार जतिंदर सिंह स्वीडन, सरदार सुखजिंदर सिंह, सरदार राजिंदर सिंह, डायरेक्टर ब्राइट फ्यूचर स्कूल सरदार सुखजीत कौर तथा समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले ब्राइट फ्यूचर अकाल अकादमी खान अहमदपुर के बच्चों के अतिरिक्त संत मोहन सिंह पब्लिक स्कूल बराड़ा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल की ओर से सभी विजेता बच्चों को तगमे, शील्ड व अन्य प्रकार के इनाम देकर बच्चों को भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने स्कूल, माता पिता व समाज को एक विशेष सन्देश देने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय डायरेक्टर सुखजीत कौर द्वारा आए हुए अतिथियों, सभी स्कूलों से आए बच्चों, स्टाफ मेंबर्स व प्रबंधको को धन्यवाद किया गया। डायरेक्टर श्रीमती सुखजीत कौर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए और साहिबजादों की शहीदी को याद करते हुए कहा कि हमें कभी भी अपनी जड़ों से जुदा नहीं होना चाहिए। हमें सदा अपने शहीदों का स्मरण रहे तथा इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर हमें हमेशा ही अपने समाज को एक संदेश देना चाहिए | इस मौक़े पर ख़ास तौर पर सरदार जगजीत सिंह ने शिरकत करी और जीते हुए बच्चों को प्राइज देकर उनका उत्साह बढ़ाया।