- आर०डी०एम०सरस्वती पब्लिक स्कूल में कोई बना राजनेता, तो कोई बना वैज्ञानिक
- आर०डी०एम०सरस्वती पब्लिक स्कूल में साप्ताहिक गतिविधियों के तहत ‘फैंसी-ड्रेस’ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 16 दिसम्बर :
“फैंसी-ड्रेस” का आयोजन कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में कक्षा स्तर पर किया गया। कनिष्ठ वर्ग में पहली से पाँचवीं तथा वरिष्ठ वर्ग में छठीं से आठवीं के विद्याथियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सिद्धू मूसेवाला, स्पाइडरमैन, नरेंद्र मोदी, सैनिक, राधा-कृष्ण, अध्यापक आदि विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाते हुए हू-ब-हू नकल उतारी व शानदार प्रस्तुति दी। विक्रम लैंडर का मॉडल पेश करते हुए वैज्ञानिक की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में विभिन्न संस्कृतियों की झलक पेश की।
निर्णायक मंडल के सदस्यों सरबजीत कौर व अध्यापिका सोनू रानी ने विद्यार्थियों की वेशभूषा, हाव-भाव, आत्मविश्वास व डायलॉग्स के आधार पर परिणाम घोषित किया।
फैंसी-ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा पहली की नव्या, अपेक्षा व काव्या, कक्षा दूसरी व तीसरी के वर्ग में कक्षा दूसरी की मन्नत ने प्रथम, तेजस्वी व खुशबू ने द्वितीय व कक्षा तीसरी के लव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा चौथी व पाँचवीं के वर्ग में कक्षा चौथी की प्रीति , पाँचवीं की भूमिका व चौथी बी की सुनयना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। छठी व सातवीं के वर्ग में सातवीं ए से रेहाना व छठीं बी से अंश व सातवीं के लक्ष्य क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
प्रधानाचार्या डॉ०शालू एस० कटारिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल देश के निर्माता हैं। जैसा आज वे सोचते हैं, वैसा ही वे कल बनेंगे। संस्था निदेशक डॉ० के०सी०शर्मा व प्रधानाचार्या ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी व साप्ताहिक गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया।