Police Files, Panchkula – 16 December, 2023
एसीपी क्राइम नें लूट की वारदात का किया खुलासा, 3 नाबालिक सहित 5 काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज व क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह व उसकी टीम के सहयोग से 11.12.2023 को सकेतडी मन्सा देवी क्षेत्र से गाडी लूट की वारदात में शामिल 3 नाबालिक सहित 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुभाष पुत्र बंसी लाल वासी गांव गुलरिया जिला ऊनाव उतर प्रदेश हाल किरायेदार माडीवाला मनीमाजरा चण्डीगढ तथा युवराज उर्फ डोगरा पुत्र राकेश वासी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया ।
एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें प्रैस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पीडीत अब्दुल खालिद वासी मानव कालौनी सकेतड़ी पंचकूला जो कि किराये पर टैक्सी चलाता है और प्रतिदिन की तरह वह 11.12.2023 को शाम के समय रेलवे स्टेशन चण्डीगढ से इन ड्राइव एप के माध्यम से बुकिंग करके सवारी लेनें के लिए चण्डीगढ रेलवे स्टेशन पर पहुंचा जहाँ से टैक्सी कार वगैनार को 4 व्यक्तियो नें बुक करके महादेवपुर शिवमन्दिर के लिए सवार हो गये जब वह गाडी को किशनगढ से साइड सकेतडी महादेवपुर की ओर जानें के लिए हुडा पार्क सेक्टर 1 मन्सा देवी के पास पहुंचा तो पीछे बैठे व्यक्तियो नें बाथरुम के लिए गाडी को रुकवाया और गाडी रुकवानें पर बाहर तभी उनमें से एक व्यकित नें ड्राईवर को धक्का देकर बाहर निकाल दिया और व्यक्ति के पास से मोबाइल फोन व 5000 रुपये गाडी छीनकर किशनगढ की तरफ भाग गये । जिस बारे थाना मन्सा देवी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 11.12.2023 धारा 379-A के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में एसीपी नें मार्गदर्शन करते हुए इन्सपेक्टर गुरमेल सिह इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 व उसकी टीम नें उपरोक्त लूट की वारदात में 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये 5 आरोपियो में से 3 आरोपी बालिक है और अन्य 2 आरोपियो को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिन आरोपियो से पुछताछ करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।