श्री कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मन्दिर में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 दिसम्बर  :

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान सर्वहितकारी से सम्बद्ध सर्वहितकारी शिक्षा समिति (पंजाब) द्वारा संचालित श्री कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मन्दिर की ओर से शनिवार 16 दिसंबर को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

सेक्टर 43 स्थित स्कूल प्रांगन मे आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में श्री प्रदीप बंसल जी (निदेशक एचएलपी ग्रुप) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। श्री कुलदीप सिंह राणा( मैनेजिंग डायरेक्टर कल्याण प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं कल्याण पेट्रोल एचपी सेंटर) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। श्री मदन लाल बंसल (प्रबंध निदेशक मैक्सटर बायो-जेनिक्स मुख्य वक्ता के रूप  में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के प्रधान श्री जगमोहन गर्ग जी , श्री संजीव अग्रवाल जी (प्रबंधक) और प्रधानाचार्य श्री

कमलदीप सिंह संधू  भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वार्षिक उत्सव में सर्वहितकारी विद्या मंदिरों के विभिन्न प्रधानाचार्यों तथा अभिभावकों की भी उपस्थित रही।वार्षिक समारोह के अंतर्गत शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों, प्राइमरी और सीनियर क्लास के विद्यार्थियों ने भी अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिससे सारा माहौल भक्तिमय हो गया। इसके उपरांत शिशु वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जब अपनी प्रस्तुति दी तो अभिभावकों ने तथा उपस्थित अतिथियों ने तालियांँ बजा  कर उनका हौंसला बढ़ाया। इसके बाद विभिन्न रंगारंग  प्रस्तुतियों पर भी उपस्थित अभिवावकों  ने खूब तालियांँ बजाई। जबकि कई प्रस्तुतियों पर तो सभी मंत्रमुग्ध ही हो गए। अंत में माननीय श्री जगमोहन गर्ग जी के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।