डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 दिसम्बर :
अकेले रहते आर्यन जून ने वीरवार को चंडीगढ़ में पंजाब के डीजीपी को लिखित शिकायत दी है कि उनको नौ दिसंबर को कुछ अज्ञात युवकों द्वारा पीटा गया , और वह डरे सहमे हैं। यह घटना उस समय हुई जबकि वह चीका-समाना रोड से चर्च की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात युवक उनकी ओर आए और उनको पीटने लगे। उसी वक्त सामने से कुछ लोगों का आता देखकर वह युवक धमकी देते हुए भाग गए कि फिर देख लेंगे। इसके बाद उनको निशान हास्पिटल समाना में भर्ती करवाया गया। इस मामले में आर्यन जून ने पंजाब के डीजीपी को लिखित शिकायत दी है। आर्यन जून ने बताया कि वह समाना में अपनी नानी के साथ रहते हैं। उनके माता पिता विदेश में हैं। उन्होंने डीजीपी से गुहार की है कि कार्रवाई की जाए। आर्यन ने बताया कि वह पहले से ही वह इस प्रकार की घटनाओं से डरे हुए हैं।