डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 दिसम्बर :
सेक्टर -9 , बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज चाइल्ड सेफ्टी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की सुरक्षा के नियमों व उनके अधिकारो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। चाइल्ड सेफ्टी के अंतर्गत बच्चों को गुड टच,बैड टच, चाइल्ड एब्यूज से संबंधित जानकारी दी गई।
प्राकृतिक आपदाएं ऐसी घटना है जो मानव के नियंत्रण में नहीं है यह थोड़े समय में बिना चेतावनी के घटित हो जाती हैं जिसकी वजह से मानव जीवन के क्रियाकलाप अवरुद्ध हो जाते हैं और भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है इसलिए बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताए गए। साथ ही सामान्य दुर्घटना व आग लगने की घटनाओं को रोकने व उनके प्रभाव को प्रबंधित करने के लिए बुनियादी अग्नि सुरक्षा नियम बताएं।
ट्रेनिंग ऑफिसर डॉक्टर सुशील कुमार जी, श्रीमती सविता भारद्वाज और श्री कुलजीत सिंह जी ने अपने नेतृत्व में प्रायोगिक तौर पर बच्चों को सारी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने हृदय आघात होने पर फर्स्ट ऐड के बारे में भी विद्यार्थियों को समझाया। आजकल स्कूल में इस तरह की गतिविधियों का होना बहुत आवश्यक है ।