कथक कार्यशाला में नृत्यांगना ममता त्यागी द्वारा 2500 विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 15             दिसम्बर  :

इस अवसर पर विद्यालय के के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज के समय में स्कूल शिक्षा के साथ साथ नैतिक एवं सांस्कृतिक शिक्षा भी अति आवश्यक है जिससे भविष्य में कैरियर का चुनाव करने मे नये विकल्प मिलते है उन्होंने आगे कहा की इस प्रकार के आयोजन आगे भी किए जाते रहेंगे, सभी छात्र छात्राओ ने इस कार्य शाला मे विशेष रुचि दिखाई l 

मार्केट सेक्टर 11डी चंडीगढ़ में किया 34 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 दिसम्बर  :

विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, एचडीएफसी बैंक व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने गुरुदेव श्री स्वामी जी के आशीर्वाद से संयुक्त रूप से मिलकर आज शुक्रवार को मार्केट सेक्टर 11डी चंडीगढ़ में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया। यह रक्तदान शिविर कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से लगाया गया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अश्वनी कुमार सिंगला के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ इंडियन  रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ की वरिष्ट सहायक पूनम मलिक व ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक मौजूद रहे।

ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर-16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 34 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में 38 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए रजिस्टर करवाया 4 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, रणधीर सिंह ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। 

समाज की अंतिम पक्ति में खडे व्यक्ति तक लाभ पहुचाने के उद्देश्य से पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुरु की विकसित भारत जन संवाद यात्रा : अशोक चौधरी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 15 दिसम्बर  :

वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर ने विकसित भारत जन संवाद यात्रा के दौरान जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव पीपली माजरा में जन संवाद किया।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर शुक्रवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव पीपलीमाजरा में विकसित भारत जन संवाद यात्रा के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार व हरियाणा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे देश मेें विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है। इस यात्रा के माध्यम से लोगों के साथ जन संवाद किया जा रहा है और आम जनता की समस्याओं का समाधान हो रहा है, मुख्य अतिथि अशोक चौधरी बहादूरपूर ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान सभी नागरिकों के साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।ब्लाक समिति प्रतापनगर चेयरपर्सन प्रतिनिधि विरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार ने किसानों के हित में अनेंक फैसले लिए हैं। हरियाणा पहला प्रदेश है जहां पर किसानों को गन्ने का सर्वाधिक 386 रुपये प्रति क्विंटल भाव मिल रहा है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने भावान्तर भरपाई योजना के तहत 14 फसलों को शामिल किया गया है। 

परिवार पहचान पत्र प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ी सौगात मुख्यमंत्री ने दी है। परिवार पहचान पत्र के तहत सरकार की सारी योजनाओं का लाभ ऑन लाईन पोर्टल के माध्यम से लोगों को मिल रहा है। हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब लोगों को राजनेताओं व कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। युवा नेता मुदित बंसल ने कहा कि उज्जवला स्कींम महिलाओं के लिए सबसे बढिया स्कींम है। इस स्कींम के तहत भारत सरकार द्वारा करीब 10 करोड़ परिवारों को नि:शुल्क गैस सिलेण्डर मुहैया करवाए गए है, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर अतिरिक्त 18 लाख चिरायु कार्ड बनाएं हैं जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक है उन लोगों को भी 1500 रुपये वार्षिक प्रिमियम लेकर चिरायु योजना में जोडा जा रहा है, इन्हें भी 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।गांव पीपली माजरा में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि अशोक चौधरी बहादूरपूर द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनैक्षन, स्वामित्व योजना के तहत 5 लोगों को रजिस्ट्रियां वितरित की, प्रगतिशील किसानों व सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मानित किया,इस मौके पर अन्त्योदय परिवार योजना के तहत लाभार्थियों को सम्मानित किया गया तथा  प्रतियोतिगता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 3 पात्र लोगों की बुढ़ापा पैंशन बनवाई गई और लाभार्थी को दी गई तथा योग्य पात्रों के 5 बीपीएल कार्ड बनवाए गए, स्वामित्व वाली 5 रजिस्ट्री भेंट की गई ,विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां सांझा करते हुए अपने-अपने अनुभवों के बारे में बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर व अच्छे तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे हैं। लाभार्थियों  ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया तथा बिना किसी कार्यालय के चक्कर काटे आयु 60 वर्ष की होने पर पैंशन घर बैठे ही बन गई। लाभार्थियों ने कहा कि अन्य लोगों को भी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार से जुडऩा चाहिए।

इस दौरान ब्लॉक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि वीरेंद्र चौधरी, भाजपा नेता मुदित बंसल

पिपली माजरा की सरपंच नसरीन, सरपंच प्रतिनिधि यासीन,अमरनाथ समाजसेवी, बालक राम,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, पंचायत अधिकारी विकास कुमार, एसडीओ पंचायती राज विनोद,पटवारी अब्दुल मन्नान, पंचायत सचिव बलबीर सिंह आदि सैंकड़ों लोग व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Celebrations of Energy Conservation Day on 14th Dec 2023

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh  –  15 December:

The University Institute of Chemical Engineering and Technology (UICET) at Panjab University, Chandigarh celebrated the Energy Conservation Day on 14-12-2023 in collaboration with the Institutional Innovation Counci l(IIC), The Catalysis Society of India (CSI) Chandigarh Chapter and Panjab University Alumni association (PUAA). The event featured an enlightening talk by Mr. Sharad Sharma Project Manager at PEDA and expert from the field of energy conservation.

The faculty members, research scholars of the Institute and University, members of IIC and students participated in the event. In his talk Mr, Sharad Sharma deliberated about the various projects undertaken by the Punjab Energy development agency (PEDA) in the last few years in Punjab and Chandigarh with schools, industries, and various institutions. PEDA got 3rd prize for Energy conservation this year and was ranked first in the year 2021. He also discussed schemes and measures to be adopted by institutes, students and public for energy conservation. The faculty and students interacted with him and asked their queries related to energy conservation, EV transformation, rural sector growth, green hydrogen production and energy conservation and energy auditing.

The Honorary Director Energy Research Centre and Chairperson Dr. SSB UICET honoured the expert with a memento and thanked him for his valuable and informative discourse on the topic and measures adopted by PEDA for energy conservation.

‘Campus to Corporate’ Session by HCL Technologies Limited

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh  –  15 December:

The Centre for Skill Development & Entrepreneurship (CSDE) at Panjab University, Chandigarh, organised a one-day session on ‘Campus to Corporate’ by HCL Technologies Limited in collaboration with University Business School (UBS) for their MBA. The Professional Skills Head at HCLTech, Dr. Manjit Legha, highlighted the exciting opportunities and novel challenges students face while transitioning from the comfortable campus life to the fast-paced corporate life. She engaged the students by asking them what they think is appropriate corporate behaviour and what they foresee as the challenges. Students were apprised of the need for upskilling by mastering language and behavioural skills. The 6-H Corporate World Model was discussed, emphasising honesty, humility, health, human values, hard work, and hunger to perform. Dr. Legha encouraged the students to prepare a Failure Résumé, which lists the times when things have not gone according to plan. Most people do not attempt new things because of the fear of failure. The students appreciated her skill in knitting a story around numbers, stimulating anecdotes and two-way engagement. They were advised to build rather than battle once they moved from campus to corporate. The session concluded with an interactive Q&A round.

Winners and Participants of Photography Competition Honored

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh  –  15December:

Today, Prof. Renu Vig, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh honored the winners and participants of Photography Competition with cash prizes and certificates, organized by Department of Public Relations, Panjab University, Chandigarh. Kamalpreet Singh, Raja Vikrant Sharma, Gurmehak Singh got Ist, 2nd and 3rd prize respectively in the theme ‘Shadows of PU Campus’. Whereas, Arun Bansal, Ravkaran Singh and Vishnu Verma got Ist, 2nd and 3rd prize in the theme ‘PU Structure’.

Prof. Renu Vig while congratulating the winners/participants, appreciated the talent and creativity of the photographers. She also appreciated the efforts taken by the Department of Public Relations and advised to make it an yearly practice.

Earlier, Prof. Namita Gupta, Director, Public Relations shared that the competition received a tremendous response and the department received around 170 photographs in both the categories.

सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैतो में प्रथम में मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान स्वीप गतिविधि आयोजित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 15 दिसम्बर  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षा संस्था सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल इकाई जैतो में जिला चुनाव अधिकारी फरीदकोट के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि आयोजित की गई। इस दौरान श्रीमती रितु नारंग ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मतदाता के अधिकारों के बारे में बताया। एक जागरूक मतदाता बनें,अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ऐसा करने के बारे में बताया तथा अपने आसपास के समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या व जानी- मानी शिक्षा विद्वान शास्त्री श्रीमती कुसम कालरा एवं स्टाफ भी उपस्थित था। सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल इकाई जैतो की छात्राएं चुनाव जागरूक मतदाता प्रेरित करती हुई। सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैतो की योग्य प्रबंधक कमेटी और स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम कालरा की बदौलत स्कूल ने शिक्षा क्षेत्र में पंजाब अपनी एक विशेष पहचान बनाई है, वहीं खेल व अन्य गतिविधियों में भी अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुका है।(पराशर )

सुशील जैन की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की बैठक हुई

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 15  दिसम्बर  :

आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमे लोकसभा अम्बाला उपाध्यक्ष सुशील जैन ने बैठक के बाद पत्रकारों को बातचीत के दौरान बताया कि आम आदमी पार्टी की हरियाणा में 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक हरियाणा बदलाव यात्रा की जा रही है। जिसमे हरियाणा के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हजारों की संख्या में हिस्सा ले रहे हैं। ये यात्रा हरियाणा के चार अलग अलग जगहों से पूरे हरियाणा के 90 की 90 विधानसभाओं के क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा का यमुनानगर जैन पहुंचनें पर जैन मार्बल्स पर फूलों के साथ स्वागत किया जाएगा। ये यात्रा 17 दिसंबर को यमुनानगर पहुंचेंगी। दलीप दड़वा यमुनानगर वरिष्ठ संयुक्त सचिव आप नेता ने बताया ये बदलाव यात्रा हरियाणा की व्यवस्था बेहतर करने के लिए, लोगों में भाईचारा बढ़ाने के लिए और हरियाणा के आम जनमानस को जागरूक करने के लिए की जा रही है। दलीप दड़वा यमुनानगर ने बताया कि हरियाणा को खुशहाल बनाने के लिए और हरियाणा की प्रगति के लिए आम आदमी पार्टी हरियाणा में बहुत संघर्ष कर रही है, हरियाणा की जनता भी इस बार दिल्ली व पंजाब की तरह आम आदमी पार्टी को मौका देकर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की  पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी दलीप दड़वा यमुनानगर आप नेता ने कहा कि 15 दिसंबर दोपहर 1 बजे कालका काली माता मंदिर पर माथा टेककर ये यात्रा चौधरी निर्मल सिंह के नेतृत्व में , साथ मे लोकसभा अम्बाला व  जिला यमुनानगर, पंचकूला, के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर विधानसभा में इस यात्रा का हिस्सा होंगे। ये बदलाव यात्रा अम्बाला,से होती हुई यमुनानगर 17 दिसंबर को पहुंचेगी। ये बदलाव यात्रा कालका से पंचकूला और यमुनानगर से कुरूक्षेत्र,करनाल पानीपत तक जाएगी। मौके पर सुशील जैन लोकसभा अम्बाला उपाध्यक्ष, दलीप दड़वा वरिष्ठ संयुक्त सचिव, कर्मचंद संयुक्त सचिव पूर्व सरपंच बुढेड़ी,नरेश साहनी,मंगू कैंप, दीपचंद बाजीगर, दिनेश दड़वा, विशाल अत्री,नरेश मित्तल जगाधरी, राजिंदर काम्बोज साबापुर,सुधीर वर्मा आजादनगर,नरेश कश्यप,हैप्पी लेदा आदि उपस्थित रहे।

बी.के .एम.विश्वास स्कूल में चाइल्ड सेफ्टी व प्राकृतिक आपदाओं से बचाव पर सेमिनार का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 दिसम्बर  :

सेक्टर -9 , बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज चाइल्ड सेफ्टी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की सुरक्षा के नियमों व उनके अधिकारो के बारे में विस्तार पूर्वक  बताया गया। चाइल्ड सेफ्टी के अंतर्गत बच्चों को गुड टच,बैड टच, चाइल्ड एब्यूज से संबंधित जानकारी दी गई।

प्राकृतिक आपदाएं ऐसी घटना है जो मानव के नियंत्रण में नहीं है यह थोड़े समय में बिना चेतावनी के घटित हो जाती हैं जिसकी वजह से मानव जीवन के क्रियाकलाप अवरुद्ध हो जाते हैं और भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है इसलिए बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताए गए। साथ ही सामान्य दुर्घटना व आग लगने की घटनाओं को रोकने व उनके प्रभाव को प्रबंधित करने के लिए बुनियादी अग्नि सुरक्षा नियम बताएं।

ट्रेनिंग ऑफिसर डॉक्टर सुशील कुमार जी, श्रीमती सविता भारद्वाज और श्री कुलजीत सिंह जी ने अपने नेतृत्व में प्रायोगिक तौर पर बच्चों को सारी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने हृदय आघात होने पर फर्स्ट ऐड के बारे में भी विद्यार्थियों को समझाया। आजकल स्कूल में इस तरह की गतिविधियों का होना बहुत आवश्यक है ।

राज्य स्तरीय बाल दिवस मुकाबलों में दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी ने दूसरा स्थान किया हासिल 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 15 दिसम्बर  :

बाल एवं कल्याण परिषद पंजाब द्वारा होशियारपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य, कविता और पंजाबी लोक गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इससे पहले 9 नवंबर को भी जिला स्तर पर यही कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में विजेता 23 जिलों की विभिन्न टीमों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया। इसी के तहत जिला फरीदकोट से पंजाबी लोक गीत में जीतने वाली दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी की टीम ने भाग लिया और राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। शहर की इस संस्था ने पिछले एक साल से पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर काफी प्रगति की है। इसका श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा को जाता है जो इसका नेतृत्व कर रहे हैं।स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा जी ने संगीत शिक्षक श्री राजिंदर चावला और श्री पवन कुमार जी की प्रशंसा की। जिन्होंने 8 से 12 साल के बच्चों को गायन के ये गुर सिखाए जो राज्य स्तर बिखेर कर अपनी चमक बिखेर कर विजेता बने हैं। बोलते हुए प्रिंसिपल साहब ने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य ऐसी शिक्षा प्रदान करना है जो दूरगामी हो, गतिविधि आधारित हो, कौशल आधारित हो और आज के युग की जरूरतों को पूरा करती हो। उन्होंने उन बच्चों के माता-पिता को भी बधाई दी कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में उनका अधिक योगदान होता है। कैप्शन – दशमेश ग्लोबल स्कूल इकाई बरगाडी की विजेता टीम स्कूल प्रिंसिपल व अन्य।( पराशर )