Thursday, October 30

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 दिसम्बर  :

जकार्ता में 5 से 16 जनवरी 24 में  लेंगी भाग  , इसमें ओलंपिक कोटा भी रहेगा , पिस्टल कोटा अभी मिलने शेष ।

ट्रेनिंग कैम्प 28 दिसम्बर 4 जनवरी तक चलेगा तत्पश्चात् अंजुम जाएंगी जकार्ता । 

अपनी वापसी पर चहकते हुए अंजुम  ने कहा कि खिलाड़ी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव चला रहता है लेकिन चलने का नाम ही जिंदगी है और लगातार प्रैक्टिस की वजह से ही उनकी टीम में वापसी हुई है और ईश्वर की कृपा से एक बार फिर अपनी वापसी को सही ठहराऊंगी ।