Sunday, December 22

छात्रा सतनाम कौर, मीनाक्षी,आरती ने प्रथम स्थान व जसप्रीत, प्रतीक, अंजलि, हरदीप, महक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  15  दिसम्बर  :

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लाहड़पुर के कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा पीऍम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सरावां में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं में भाग लिया l जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताओं में सतनाम कौर, मीनाक्षी,आरती ने प्रथम स्थान व जसप्रीत, प्रतीक, अंजलि, हरदीप, महक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम खंड स्तर पर रोशन किया l प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 500-500 रूपये  व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 300-300 रूपये का पुरुस्कार दिया गया l इस कार्य में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता श्री माम चंद सैनी, भौतिक विज्ञान की प्रवक्ता श्रीमती रंजना गुप्ता, गणित प्रवक्ता श्री राजेश शर्मा व राजनीति विज्ञान प्रवक्ता श्री संजीव जौहर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया l श्री माम चंद सैनी जी ने बताया कि यदि लग्न व ईमानदारी के साथ कार्य किया जाये तो कुछ भी असम्भव नहीं है l इस मौके पर विद्यालय के मुखिया श्री ओम प्रकाश व स्टाफ़ के सभी सदस्यों ने विजेताओं को बधाई दी l