राज्य स्तरीय बाल दिवस मुकाबलों में दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी ने दूसरा स्थान किया हासिल 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 15 दिसम्बर  :

बाल एवं कल्याण परिषद पंजाब द्वारा होशियारपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य, कविता और पंजाबी लोक गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इससे पहले 9 नवंबर को भी जिला स्तर पर यही कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में विजेता 23 जिलों की विभिन्न टीमों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया। इसी के तहत जिला फरीदकोट से पंजाबी लोक गीत में जीतने वाली दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी की टीम ने भाग लिया और राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। शहर की इस संस्था ने पिछले एक साल से पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर काफी प्रगति की है। इसका श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा को जाता है जो इसका नेतृत्व कर रहे हैं।स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा जी ने संगीत शिक्षक श्री राजिंदर चावला और श्री पवन कुमार जी की प्रशंसा की। जिन्होंने 8 से 12 साल के बच्चों को गायन के ये गुर सिखाए जो राज्य स्तर बिखेर कर अपनी चमक बिखेर कर विजेता बने हैं। बोलते हुए प्रिंसिपल साहब ने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य ऐसी शिक्षा प्रदान करना है जो दूरगामी हो, गतिविधि आधारित हो, कौशल आधारित हो और आज के युग की जरूरतों को पूरा करती हो। उन्होंने उन बच्चों के माता-पिता को भी बधाई दी कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में उनका अधिक योगदान होता है। कैप्शन – दशमेश ग्लोबल स्कूल इकाई बरगाडी की विजेता टीम स्कूल प्रिंसिपल व अन्य।( पराशर )