डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 दिसम्बर :
श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला द्वारा आज सेक्टर 30-सी की मार्किट में फाइव स्टार ट्रेवल एन्ड मनी के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 52 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। पांच लोगों का रक्त स्वास्थ्य कारणों से नहीं लिया गया। डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह सोंधी व समाजसेवी डॉ. अनीस गर्ग ने शिविर का शुभारम्भ किया। ट्राइसिटी में अनेकों रक्तदान शिविर लगा चुकी आयोजक संस्था के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि रक्तदान शिविर का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। समाजसेवी कस्तूरी लाल बंसल ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।