डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 दिसम्बर :
विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, एचडीएफसी बैंक व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने गुरुदेव श्री स्वामी जी के आशीर्वाद से संयुक्त रूप से मिलकर आज शुक्रवार को मार्केट सेक्टर 11डी चंडीगढ़ में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया। यह रक्तदान शिविर कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से लगाया गया।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अश्वनी कुमार सिंगला के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ की वरिष्ट सहायक पूनम मलिक व ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक मौजूद रहे।
ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर-16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 34 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में 38 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए रजिस्टर करवाया 4 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, रणधीर सिंह ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।