रेल फिरोजपुर मंडल में पैंशन अदालत में 118 शिकायतों में से 113 केसों का मौके पर निपटारा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 15 दिसम्बर  :

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पेंशन अदालत 15 दिसम्बर 2023 को रेलवे अधिकारी क्लब, फिरोजपुर में आयोजित की गयी। यह उत्तर रेलवे के प्रत्येक मुख्यालय, मंडल कार्यालय तथा औघोगिक यूनिट में सेवानिवृत्त/स्वैच्छिक सेवा निवृत्त तथा मृत कर्मचारियों के सेटलमेंट केसों की सुनवाई हेतु आयोजित की जाती है। फिरोजपुर मंडल में वर्ष 2023 की पेंशन अदालत 15 दिसम्बर 2023 को मंडल कार्यालय/ फिरोजपुर के रेलवे क्लब में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार कालड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सेवानिवृत/स्वैच्छिक सेवा निवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के परिवारों की ओर से कुल 118 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 113 केसों का निपटारा उसी समय कर दिया गया है एवं 05 केस ऐसे हैं जिसमें आवेदक एवं विभाग की तरफ से कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं जिन्हें अतिशीघ्र अंतिम रूप दे दिया जायेगा। पेंशन से संबंधित शिकायतों के अलावा पेंशनरों की अन्य शिकायतों का निपटारा भी उसी समय कर दिया गया। सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के सभी प्रतिनिधि संतुष्ट थे तथा सभी ने पेंशन अदालत के कार्य की प्रशंसा की, पेंशन अदालत में श्रीमति साक्षी सिंह (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी), श्री विराज सिंह (वरिष्ठ मण्डल लेखा प्रबंधक), श्री ज्ञान प्रकाश चौहान (सहायक कार्मिक अधिकारी) एवं श्री निमजे दिनेश नामदेव (मंडल वित्त प्रबंधक) के साथ-साथ कार्मिक तथा लेखा-शाखा के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

भाजपा में आस्था जताने वाले हर व्यक्ति को मिलेगा पूरा मान-सम्मान : नायब सैनी

  • नायब सैनी की उपस्थिति में पूर्व जजपा हलका अध्यक्ष सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हुए भाजपा में शामिल
  • मोरनी में आयोजित स्वागत समारोह में बोले नायब सैनी – भाजपा राष्ट्र सेवा का सबसे बड़ा मंच 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 दिसम्बर  :

मोरनी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में शुक्रवार को जजपा के पूर्व हलका अध्यक्ष बलदेव सिंह राणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं, पंचों, सरपंचों व बीडीसी मेंबरों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। नायब सिंह सैनी ने सभी को भाजपा पार्टी का पटका सम्मान स्वरूप पहनाया। भाजपा ज्वाइन करने वाले सभी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष संकल्प लिया कि वे भाजपा की रीति-नीति के अनुसार पार्टी में आस्था रखते हुए संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे। श्री सैनी ने भी सभी को विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, जिला महामंत्री बिरेंद्र राणा व परमजीत कौर, जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग, मोरनी मंडल अध्यक्ष सुखबीर राणा आदि मौजूद रहे।  

प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने कहा कि  भाजपा केवल राजनीतिक दल नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का सबसे बड़ा मंच है। भाजपा न केवल देश की बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और मजबूत सेवा भाव का संगठन है। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत की विदेशों में पहचान बनी है और तेजी से ताकतवर देश बनकर उभर रहा है। 

नायब सैनी ने कहा कि मोदी-मनोहर के नेतृत्व में देश और प्रदेश ने विकास की एक नई करवट ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में देश का सम्मान दुनिया में उंचा हुआ है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए श्री सैनी ने कहा कि विपक्ष के नेता जो दुष्प्रचार करते थे उनको राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने आइना दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता की श्रद्धा और विश्वास सिर्फ मोदी और मोदी की गारंटी में है। 

नायब सैनी ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी शहर-शहर और गांव-गांव में घूमकर लोगों को मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिस भी क्षेत्र में पहुंचती है, उनका सहयोग करें और लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर योजनाओं से जोड़ें। श्री सैनी ने यह भी कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर मोदी और मनोहर सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को बताएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें। 

बलदेव सिंह राणा के साथ भाजपा का दामन थामने वालों में मुख्य रूप से जिला परिषद मेंबर रोमा देवी, कुसुम लता, टिक्कर सरपंच सुषमा देवी, सरपंच रविन्द्र, पूर्व सरपंच प्रेम सिंह, पूर्व सरपंच खुशहाल सिंह, पूर्व पंच खुशहाल सिंह, चमन राणा, पुष्पेंद्र राणा, सुभाष राणा, लेखराज, नरेश कुमार, प्रीतम परमार, सतपाल सिंह, जोगिन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, बचन सिंह, बालकिशन, खजान सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुनील कुमार, इंद्र सिंह, अमरनाथ, हनीश शर्मा, महीपाल, हरि सिंह, जय गोपाल सिंह, दर्शन सिंह, अर्जुन सिंह, नितिन शर्मा, नरेश कुमार, बाबूराम, रणजीत, मदन, बलजीत, कपिल, भीम सिंह, प्रदीप बहलो, कर्ण परमार, पंकज परमार, तरशेम, पूर्णचंद मास्टर, मलकीत सिंह भोगपुर सहित अन्य लोग भी शामिल हुए।

शिव प्रसाद मौर्य के खिलाए फूल पिछले एक दशक से पुष्पावलियों में जीत चुके हैं सौ से ज्यादा इनाम 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 दिसम्बर  :

दुनिया भर में अपनी खूबसूरती और मोहक विन्यास के लिये मशहूर चंडीगढ़ के सुंदर कंगूरे तो सब देखते हैं, लेकिन इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले सैकड़ों पुष्पाकरों को कोई नहीं जानता, जो अपने खून-पसीने से इसके फूलों और पौधों को सींचते हैं। चारों तरफ सुंदर पौधे और मोहक फूल इन्हीं मालियों की देने हैं। इन्हीं में एक हैं शिव प्रसाद मौर्य जिनके खिलाए फूल पिछले एक दशक से पुष्पावलियों में सौ से ज्यादा इनाम जीत चुके हैं।

पिछले दिनों सेक्टर 33 में संपन्न व नगर निगम द्वारा आयोजित गुलदाउदी महोत्सव में शिवप्रसाद मौर्य के तैयार फूलों की धूम रही। विभिन्न श्रेणियों में चार प्रथम पुरस्कार समेत नौ पुरस्कार शिवप्रसाद द्वारा तैयार फूलों को मिले। गुलदाउदी शो के रिजल्ट में शिवकुमार को रिफ्लेक्सड गुलदाउदी में प्रथम, पॉम पॉम गुलदाउदी में प्रथम, बटन गुलदाउदी में प्रथम, स्पून गुलदाउदी में प्रथम तथा अन्य श्रेणी एनीमोन आदि में कुल मिलाकर नौ पुरस्कार नगर के मेयर ने प्रदान किये।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बेहतर भविष्य की तलाश में वर्ष 1989 में चंडीगढ़ आए शिवप्रसाद फिर चंडीगढ़ के ही होकर रह गए। वे लगातार इस शहर को खूबसूरत बनाने के प्रयास में लगे रहे। शुरू में हाउसिंग बोर्ड में काम करने वाले रामावतार मौर्य ने उन्हें संबल, सहयोग व मार्गदर्शन दिया। फिर 2013 से वे लगातार सेक्टर 33 के गुलदाउदी शो व फरवरी में सेक्टर 16 के रोड गार्डन की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे हैं। उन्हें मिले पुरस्कारों की गिनती तो याद नहीं, लेकिन उनकी संख्या सौ से अधिक है। वे मई से इन पौधों को तैयार करते हैं और जुलाई से गुलदाउदी की पौध तैयार करते हैं। वे कहते हैं  हम फूल के पौधों को बच्चों की तरह पालते हैं।

श्री शिव कांवड़ महासंघ के रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्र 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 दिसम्बर  :

श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला द्वारा आज सेक्टर 30-सी की मार्किट में फाइव स्टार ट्रेवल एन्ड मनी के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 52 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। पांच लोगों का रक्त स्वास्थ्य कारणों से नहीं लिया गया। डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह सोंधी व समाजसेवी डॉ. अनीस गर्ग ने शिविर का शुभारम्भ किया। ट्राइसिटी में अनेकों रक्तदान शिविर लगा चुकी आयोजक संस्था के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि रक्तदान शिविर का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। समाजसेवी कस्तूरी लाल बंसल ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

चर्च जाते वक्त युवक को पीटा, चंडीगढ़ में पंजाब के डीजीपी को दी शिकायत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 दिसम्बर  :

अकेले रहते आर्यन जून ने वीरवार को चंडीगढ़ में पंजाब के डीजीपी को लिखित शिकायत दी है कि उनको नौ दिसंबर को कुछ अज्ञात युवकों द्वारा पीटा गया , और वह डरे सहमे हैं। यह घटना उस समय हुई जबकि वह चीका-समाना रोड से चर्च की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात युवक उनकी ओर आए और उनको पीटने लगे। उसी वक्त सामने से कुछ लोगों का आता देखकर वह युवक धमकी देते हुए भाग गए कि फिर देख लेंगे। इसके बाद उनको निशान हास्पिटल समाना में भर्ती करवाया गया। इस मामले में आर्यन जून ने पंजाब के डीजीपी को लिखित शिकायत दी है। आर्यन जून ने बताया कि वह समाना में अपनी नानी के साथ रहते हैं। उनके माता पिता विदेश में हैं। उन्होंने डीजीपी से गुहार की है कि कार्रवाई की जाए। आर्यन ने बताया कि वह पहले से ही वह इस प्रकार की घटनाओं से डरे हुए हैं।

61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में चंडीगढ़ की टीम ने कांस्य पदक जीता


लड़कों की 7-11 वर्ष की कैडेट रोलर हॉकी टीम ने फाइनल में जेएंडके को 1-0 से हराया


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 दिसम्बर  :

चंडीगढ़ की कैडेट रोलर हॉकी टीम (लड़के) (7-11 वर्ष) ने 61वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में फाइनल में जम्मू-कश्मीर को 1-0 से हराकर ‘कांस्य पदक’ जीता है। रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही चैंपियनशिप वर्तमान में चंडीगढ़ और चेन्नई में चल रही है और 25 दिसंबर 2023 तक चलेगी।

चंडीगढ़ की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची। इसने लीग मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 4-0 से, महाराष्ट्र के खिलाफ 9-1 से, कर्नाटक के खिलाफ 5-0 से, तेलंगाना के खिलाफ 10-2 से, उत्तर प्रदेश के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की। हालांकि सेमीफाइनल में टीम पंजाब से 6 गोल से हार गई।

अंजुम मोदगिल  की हुई भारतीय शूटर  नेशनल टीम में वापसी , जाएंगी जकार्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 15 दिसम्बर  :

जकार्ता में 5 से 16 जनवरी 24 में  लेंगी भाग  , इसमें ओलंपिक कोटा भी रहेगा , पिस्टल कोटा अभी मिलने शेष ।

ट्रेनिंग कैम्प 28 दिसम्बर 4 जनवरी तक चलेगा तत्पश्चात् अंजुम जाएंगी जकार्ता । 

अपनी वापसी पर चहकते हुए अंजुम  ने कहा कि खिलाड़ी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव चला रहता है लेकिन चलने का नाम ही जिंदगी है और लगातार प्रैक्टिस की वजह से ही उनकी टीम में वापसी हुई है और ईश्वर की कृपा से एक बार फिर अपनी वापसी को सही ठहराऊंगी ।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लाहड़पुर  के विद्यार्थियों ने पीऍम श्री  विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं में दिखायी प्रतिभा 

छात्रा सतनाम कौर, मीनाक्षी,आरती ने प्रथम स्थान व जसप्रीत, प्रतीक, अंजलि, हरदीप, महक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  15  दिसम्बर  :

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लाहड़पुर के कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा पीऍम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सरावां में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं में भाग लिया l जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताओं में सतनाम कौर, मीनाक्षी,आरती ने प्रथम स्थान व जसप्रीत, प्रतीक, अंजलि, हरदीप, महक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम खंड स्तर पर रोशन किया l प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 500-500 रूपये  व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 300-300 रूपये का पुरुस्कार दिया गया l इस कार्य में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता श्री माम चंद सैनी, भौतिक विज्ञान की प्रवक्ता श्रीमती रंजना गुप्ता, गणित प्रवक्ता श्री राजेश शर्मा व राजनीति विज्ञान प्रवक्ता श्री संजीव जौहर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया l श्री माम चंद सैनी जी ने बताया कि यदि लग्न व ईमानदारी के साथ कार्य किया जाये तो कुछ भी असम्भव नहीं है l इस मौके पर विद्यालय के मुखिया श्री ओम प्रकाश व स्टाफ़ के सभी सदस्यों ने विजेताओं को बधाई दी l

कांग्रेस सरकार बनने पर सफाई कर्मचारियों की कच्ची नहीं, नियमित भर्ती होगी – दीपेन्द्र हुड्डा

  •        सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने नगर पालिका, परिषद व निगम कर्मचारियों की मांगों का किया पूर्ण समर्थन
  •        कर्मचारियों के 24 सूत्रीय मांग पत्र का समाधान कर छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस ले सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
  •        ठेकेदारी प्रथा के जरिए सरकार लूट व भ्रष्टाचार को दे रही बढ़ावा – दीपेन्द्र हुड्डा
  •        भाजपा-जजपा सरकार ने नौकरी देने की बजाय नौकरी छीनी – दीपेन्द्र हुड्डा
  •        गांव से लेकर शहरों तक लोग बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेल रहे – दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़, 15 दिसंबर। 

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा के 40 हजार से अधिक नगर पालिका, नगर परिषद व निगम कर्मचारियों की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के रवैये ने प्रदेश की जनता को नारकीय स्थिति में पहुंचा दिया है। कर्मचारियों की मांगें जायज हैं सरकार उनके 24 सूत्रीय मांग पत्र का समाधान कर छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस ले। दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार और कर्मचारियों के बीच 29 अक्टूबर, 2022 एवं 5 अप्रैल, 2023 को हुए समझौते को लागू करने की भी मांग की। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि सरकार कौशल निगम के जरिए कच्ची भर्ती कर कर्मचारियों के शोषण को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में काँग्रेस सरकार आने पर खाली पड़े सभी 2 लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर कच्ची नहीं, नियमित भर्ती होगी साथ ही एससी, बीसी भर्ती का बैकलॉग भी पूरा किया जाएगा। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आश्वस्त किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर सफाई कर्मचारियों की नयी भर्ती भी होगी और उनको नियमित भी किया जाएगा। बीजेपी-जेजेपी सरकार की पहचान बन चुकी भ्रष्ट ठेकेदारी प्रथा को भी जड़ से खत्म किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले कांग्रेस की पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय एक कलम से 11000 सफाई कर्मचारी भर्ती किये गये थे। सफाई कर्मचारियों का वेतनमान भी 8100 रूपये कर दिया गया था और ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर दी गयी थी। लेकिन भाजपा-जजपा सरकार ने सफाई कर्मचारियों को न तो पक्का किया बल्कि नौकरी से निकालाकर ठेकेदारी प्रथा के हवाले कर उनकी आजीविका छीनने के रास्ते खोल दिए। आज सफाई कर्मचारी अपना मानदेय बढ़ाने और अपने जायज हकों के लिये दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। लेकिन अहंकार में चूर बीजेपी-जेजेपी सरकार किसान, मजदूर, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, सरपंच हर किसी पर लाठियाँ बरसा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार छंटनी ने नाम पर कर्मचारियों की नौकरी छीनकर उनका शोषण कर रही है। सरकार ने साढ़े 9 साल में प्रदेश की दुर्दशा कर दी है। सफाई से लेकर सीवर तक का लगभग हर काम काम इस सरकार ने ठेकेदारों के हवाले कर दिया है, ताकि मनमानी और लूट खसोट की जा सके। पूरे हरियाणा में सफाई और ठेकेदारी के नाम पर बड़ी लूट भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। बगैर संसाधनों, सफाई उपकरणों, सुरक्षा उपकरणों व कर्मचारी संख्या बल पूरा किए सरकार कागजों पर ही पूरे वर्ष सफाई अभियान चलाती है। सत्ता में बैठे लोग फोटो खिंचवाकर सफाई के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

सांसद दीपेन्द्र ने आगे कहा कि गांव से लेकर शहर तक लोगों को मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग बिजली पानी सड़क साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी तरस रहे हैं। जहां-तहां कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, सड़कों पर सीवर का पानी बह रहा है, लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। नगर निगमों में भारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया और निगम के माध्यम से बेइंतहां लूट-खसोट के प्रयास हुए। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि BJP-JJP सरकार के भ्रष्टाचार का ही नतीजा है कि अकेले फरीदाबाद नगर निगम में बिना काम किए 200 करोड़ का घोटाला कर दिया गया। बिना काम कराए ही ठेकेदार को पेमेंट भी हो गई। लोगों पर लाखों रुपये के प्रापर्टी टैक्स थोप दिये गये। सरकार घोटाले के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की बजाय घोटाले की खबरों को दबाने और घोटालेबाजों को बचाने की कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है और आने वाले चुनाव में बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से बाहर करने का फैसला कर चुकी है।

Police Files, Panchkula – 15 December, 2023

नशे के अवैध कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति पर चला पीला पंजा

  • एक परिवार के 6 सदस्यों पर अवैध ड्रग तस्करी से अर्जित मकान को किया ध्वस्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 दिसम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा  हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थो की कारोबारी मीना पत्नी सतगुरु, वासी भैरो की सैर कालका का अपराधिक इतियास पता करके इस द्वारा अर्जित की गई सम्पति का ब्यौरा एकत्रित करके नगर परिषद, कालका को दिया गया । जिस पर नियमनुसार कार्यवाही करते हुए सबंधित विभाग द्वारा पुलिस विभाग की सहयोग से मीना पत्नी सतगुरु की भैरो की सैर कालका में स्थित मकान पर पीला पंजा चलाकर ध्वस्त किया गया ।

पंचकूला पुलिस नें इस मुहिम की सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि मीना कुमारी पत्नी सतगुरु व उसके परिवार सदस्य (1. सोनम पुत्री सतगुरु, 2. नीरज कुमार पुत्र राज सिंह, 3. सुमित उर्फ सोनू पुत्र सतगुरु, 4. सुनैना पुत्री सतगुरु, 5 सुनैना पुत्री सतगुरु) जिनके खिलाफ पंचकूला में नशे (हेरोइन व गांजा) की अवैध तस्करी के कालका थाना में कुल 13 मामलें दर्ज है मीना व इसके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा नशे का अवैध कारोबार करके उससे नाजायज पैसा अर्जित करके भैरो की सैर कालका में इन्होनें इस मकान का अवैध निर्माण किया हुआ था और इनके अवैध नशा के कारोबार से आसपास रहनें वाले स्थानीय लोग काफी परेशान थे । जिस कार्य पर आमजनता स्थानीय प्रशासन नें पंचकूला पुलिस द्वारा किए गये इस कार्य की प्रशंसा की है ।

 पंचकूला पुलसि द्वारा आमजन को नशे से बचानें के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहे है । इसके अलावा पंचकूला पुलिस की आमजन से अपील है कि कि नशे की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें अगर कोई व्यकित किसी प्रकार से नशे का सेवन करता है या इसका धंधा करता है तो इसकी जानकारी तुरन्त हेल्पलाईन नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से शेयर करें । जानकारी देनें वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी ।