विभिन्न मंत्रों, शंख व मंदिरों की घंटियों की ध्वनियाँ हमारे जीवन में बहुत सकारात्मक प्रभाव डालती हैं : सिमरित लूथरा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 दिसम्बर :
संस्कार भारती, चण्डीगढ़ इकाई और गवर्नमेंट हाई स्कूल, कजहेड़ी के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल में विभिन्न ध्वनियों की जानकारी पर आधारित एक कार्यशाला में ध्वनि विशेषज्ञ सुश्री सिमरित लूथरा ने बच्चों को अपने जीवन में अच्छी ध्वनियों के महत्व के बारे में जानकारी दी और बताया कि जब हम ज़्यादा ऊँचा बोलते हैं या सुनते हैं या किसी को बुरा-भला बोलते हैं तो सुनने वाले के साथ-साथ बोलने वाले के शरीर पर भी उसका कितना नकारात्मक या सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
इसके साथ ही उन्होंने फिर बताया कि अच्छी आवाज़ और अच्छी ध्वनियाँ किस तरीक़े से हमारे शरीर पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं। उन्होंने विभिन्न मंत्रों जैसे कि गायत्री मंत्र, ॐ एवं मंदिरों की घंटियों की ध्वनियों आदि के उदाहरणों से यह बताया कि ये सभी ध्वनियाँ हमारे जीवन में बहुत सकारात्मक प्रभाव डालती हैं। धर्म व जाति से अलग सभी अच्छी ध्वनियों का प्रभाव कितना असरदार होता है यह विभिन्न गतिविधियों द्वारा कर कर भी बताया। सुश्री लूथरा ने विभिन्न पात्रों द्वारा मधुर ध्वनियों को उत्पन्न कर बच्चों को सुनाया व बच्चों ने भी अपने हाथों से विभिन्न ध्वनियों को बजाकर देखा और उन्हें अनुभव किया और उनका आनंद उठाया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका गुरमीत गोल्डी ने बताया कि इस कार्यशाला में बच्चों ने बहुत ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में सिमरित लूथरा और गुरमीत गोल्डी ने बच्चों को यह बताया कि किस प्रकार अच्छी धनिया और अच्छी वाणी आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालती हैं, आपके मन को एकाग्र चित्त कर पढ़ने की तरफ़ भी प्रेरित कर सकती हैं। साथ ही साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी इस प्रकार की ध्वनियाँ बहुत ही लाभकारी होती है।