रायपुररानी के गांव डंडलावर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का भव्य स्वागत
- यात्रा के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह, सरपंच रीतु रानी और ग्रामीणों ने यात्रा का किया स्वागत
- क्ेंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीणों ने अपने घर पर ही लिया लाभ
- विशाल सेठ ने मौके पर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी – 14 दिसम्बर :
पूर्व टेक्निकल एडवाईजर विशाल सेठ ने आज रायपुररानी के गांव डंडलावर में विकसित भारत यात्रा के अवसर पर गांव के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर बीडीपीओं रायपुररानी परमनंदन और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक व नोडल अधिकारी सुरेंद्र यादव और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल भी उपस्थित थ्ेा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का सरपंच रितु रानी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भव्य स्वागत किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर बोलते हुए श्री विशाल सेठ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उदेश्य है पक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस उदेश्य को पूरा करने के लिए उनके कल्याण के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान की शुरूआत पानीपत की धरती से की थी। उस समय प्रदेश में 1000 लडकों पर 823 लडकियों का रेशों था। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों और जागरूकता अभियान के द्वारा हरियाणा में लडकियों का ग्राफ काफी बढा है। आज प्रदेश में 1000 लडकों पर 927 लडकियां हैं। उन्होने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में नया आयाम स्थापित कर रही है खेलों में मैडल लाकर, दुनिया में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। सेना में अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे रही है। उन्होने गावंवासियों से सरकार आपके द्वार आई है, यंहा पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाने की अपील की।
प्रशासन द्वारा स्टालों के माध्यम से आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, स्वरोजगार के लिए लोन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन और अन्य स्टालों पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत निवारण करवाएं व लाभ उठाएं।
इस अवसर पर विशाल सेठ ने पीएम वंदन योजना, अटल पैंशन, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान/चिरायु कार्ड और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।
एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ड्रोन दीदी को उडाकर खेतों में दवाई छिडकने का सफल आयोजन किया।
इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत, ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्री विशाल सेठ ने सास्कृतिक प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनको प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला सचिव राम रतन शर्मा, शक्ति केंद्र प्रमुख श्री नायब सिंह ढींडा, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री नरेश, टिब्बी गांव के सरपंच श्री बलजीत सैनी, जिला उपाध्यक्ष जीतेंद्र सैनी, प्रद्रेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल राणा बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।