आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में संभव है जटिल रोगों का ईलाज : डॉ शकुन गुप्ता

शाकुम्भरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 दिसम्बर  :

शाकुम्भरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय नाड़ी निदान संस्थान की ओर से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गंभीर व सामान्य बीमारियों की जांच करके दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई। गौरतलब है कि शाकुंभरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा विगत1975 से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सालय के संचालक वैद्य वी-के गुप्ता एवं डॉक्टर शकुन गुप्ता ने बताया कि यह शिविर हर वर्ष दिसंबर माह में दो बार लगाया जाता है। आगामी शिविर 18 दिसंबर दिन सोमवार को लगाया जाएगा। सोमवार को आयोजित इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में लगभग 450 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां प्रदान की गई। डॉक्टर शकुन ने बताया कि शिविर में लीवर, पेट रोग, काला पीलिया, कैंसर, बांझपन एवं अन्य सामान्य रोगों को लेकर जांच की गई तथा उसके उपचार के लिए लोगों को उचित सलाह व दवाइयां दी गई। डॉक्टर शकुन गुप्ता ने बताया कि चिकित्सालय में दी जाने वाली सभी दवाइयां माता शाकुंभरी आयुर्वेदिक्स फार्मेसी में स्वंम उनके द्वारा तैयार की जाती हैं। जिनमें लगभग 300 से अधिक आयुर्वेदिक दवाओं को बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर गुणवत्ता की औषधि और उपचार प्रदान करना उनका मुख्य उद्देश्य है। वैध वी-के गुप्ता ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में जटिल से जटिल रोगों का उपचार संभव है। भारतीय संस्कृति और शास्त्रों के अनुसार आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान का अनुसरण विश्व के विकसित देशों द्वारा भी किया जा रहा है जो आयुर्वेद की प्रमाणिकता सिद्ध करने के लिए पर्याप्त है।

डॉक्टर शकुन ने बताया कि शाकुम्भरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय का उद्देश्य धन उपार्जन करना नहीं अपितु समाज में आयुर्वेद का प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। चिकित्सालय की ओर से चलाया जा रहा यह निशुल्क शिविर कार्यक्रम हजारों लोगों के लिए रामबाण साबित हो रहा है क्योंकि शिविर में सभी प्रकार के रोगों से सम्बंधित दुर्लभ दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जा रही है। शाकुम्भरी चिकित्सालय द्वारा आयोजित शिविर की शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।