क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 नें गांजा तस्कर को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें 1 किलो 850 गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रमबीर उर्फ छोटा पुत्र रामफल वासी गांव उझाना थाना सदर नरवाना जिला जीन्द हाल किरायेदार सोसाईटी पीर मुच्छला जिला मोहाली पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10.12.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह व उसकी टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को सूचना मिली की उपरोक्त व्यक्ति कर्मबीर उर्फ छोटा पुत्र रामफल वासी गांव उझाना थाना सदर नरवाना जिला जीन्द हाल किरायेदार पीर मुच्छला ढकौली जिला मोहाली पंजाब अवैध नशा तस्करी का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके सब इन्सपेक्टर अकिंत ढाण्डा नें सेक्टर 20 की तरफ गस्त करते हुए सूचना के मुताबिक कर्मबीर उर्फ छोटा को काबू करके पुछताछ की गई ।
जिस व्यकित की तलाशी हेतु मौका पर एनडीपीएस नोडल अधिकारी को बूलाकर तलाशी ली गई । जिस व्यक्ति के पास 1 किलो 850 ग्राम गांजा प्राप्त हुई । जिस नशीले पदार्थ बारे आरोपी से प्रमिट इत्यादि बारे पुछताछ की गई । जिस बारे आरोपी कोई सतोंषजनक व प्रमिट पेश ना कर सका । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां आरोपी का 3 तीन का पुलिस रिमांड लिया गया । जिस आरोपी से रिमांड के दौरान पुछताछ की जायेगी यह नशीला पदार्थ वह कहां से खरीदता है और कहा पर सप्लाई करता है नशा तस्करी पाये जानें वाले सलिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
आप्रेशन आक्रमण -8 के तहत 26 आरोपियों पर कडा शिकजां
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर श्री शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर सिंह के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर विशेष आप्रेशन आक्रमण -8 चलाया गया । जिस आक्रमण के तहत पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में अलग अलग स्थानों पर छापामारी हेतु टीमें गठित की गई ।जिस आक्रमण के तहत पुलिस की अलग अलग टीमो नें सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक अलग अलग स्थानों पर छापामारी की गई । जिस आक्रमण के तहत अवैध शराब की तस्करी, अवैध जुआ, अवैध हथियार रखने वालों पर अलग अलग स्थानों पर छापामारी करते हुए 25 मामले दर्ज करके 26 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमें से 10 अवैध शराब की तस्करी में , 14 अवैध जुआ में तथा 01 को अवैध नशा तस्करी में गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा दो आरोपियो को हत्या की कोशिश के मामलें में गिरफ्तार किया गया ।
अवैध जुआ खेलनें वाले 14 आरोपियो से 19960/- रुपये की जुआ राशि तथा अवैध शराब की तस्करी में 223 अवैध देसी शराब की बरामद करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि माननीय पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ खेलनें तथा अन्य शरारती तत्वो पर कडी कार्रवाई करनें हेतु कल दिनांक 10.12.2023 को 8 वां आप्रेशन आक्रमण चलाया गया । जिस आक्रमण में कुल 26 को गिरफ्तार किया गया । जिस विशेष अभियान के तहत आगे भी इसी तरह अवैध शरारती तत्वो पर कार्रवाई की जायेगा ।