डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर :
अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स दिवस की पूर्व संध्या पर 10 दिसंबर 2023 को नेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस काउंसिल ऑफ इंडिया चंडीगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में आनंद कॉम्प्लेक्स सेक्टर-17 चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। यह तारीख 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा (यूडीएचआर) को अपनाने और उद्घोषणा का सम्मान करने के लिए चुनी गई थी, जिसमें कहा गया है कि सभी मनुष्य स्वतंत्र पैदा हुए हैं और सम्मान और अधिकारों में समान हैं।
इस अवसर पर, कमलजीत सिंह पंछी ने एडवोकेट एम आई जरगर पटनवी महानिदेशक राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय परिषद भारत और राष्ट्रीय निकाय के सम्मानित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मानवाधिकार दिवस लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, महिला उत्पीड़न, दहेज मृत्यु, श्रम शोषण, बाल श्रम और शारीरिक अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है। अनिल वोहरा चेयरमैन और एलसी अरोड़ा महासचिव ने राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के उद्देश्य और उद्देश्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर सदस्यों ने मानव कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प भी लिया।
उपस्थित प्रमुख सदस्य: आरके शर्मा, नरिंदर जैन, नवदीप शर्मा, राजन महाजन, गुरुमीत सिंह, विकास विक्की, नरेश बंसल, रविंदर नाथ, हरजीत सिंह, अमित जैन, संजीव कपूर, मनदीप सिंह, धीरज कुमार, दीपक कुमार, जोध सिंह, रवि कुमार, जीएस बेदी, राजिंदर वर्मा, कृपाल सिंह, और अन्य।