डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर :
भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़ प्रान्त द्वारा राजकीय आदर्श वरिष्ठ सेकेंडरी विद्यालय, सेक्टर 16-डी की दोनों कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्गों की टीमों, जिन्होने उतर क्षेत्र 1 स्तर की भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता में चण्डीगढ़ प्रांत की तरफ से भाग लेकर जीत हासिल की थी, को इन्दिरा हॉलिडे होम सेक्टर 24 में सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में अजय दत्ता, राष्ट्रीय चेयरमैन सेवा, राकेश सहगल, प्रांत संरक्षक, पीके शर्मा, अध्यक्ष, भुपिन्दर क़ुमार, महासचिव तथा चण्डीगढ़ प्रान्त कोर समिति के सदस्यों ने भाग लिया।