अग्रोहा धाम में नववर्ष के आगमन पर विशाल जागरण

  • अग्रोहा धाम में नववर्ष के आगमन पर विशाल जागरण, भंडारा, हवन-पूजन, छप्पन भोग व सवामणी का कार्यक्रम होंगे- बजरंग गर्ग
  • अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से वैश्य समाज व जनता के सहयोग से विकास कार्य हो रहे हैं- बजरंग गर्ग
  • अग्रोहा धाम के विस्तार व अन्य निर्माण कार्य करवाने के लिए 31 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक होगी- बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 11 दिसम्बर  :

वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम में नव वर्ष के आगमन पर 31 दिसंबर को होने वाले विशाल कार्यक्रम की तैयारी बाबत विचार किया गया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 31 दिसंबर को विशाल जागरण, भंडारा, छप्पन भोग, व स्वामणी आदि कार्यक्रम होंगे। जिस कार्यक्रम में भजन सम्राट श्रीमती अंजलि द्विवेदी, सोनू लक्खा, रितु शर्मा एंड पार्टी, विनोद पनिहार व सोनू बंसल आदि कलाकार भाग लेंगे। बजरंग गर्ग  ने कहा कि आने वाले नव वर्ष देश व प्रदेश की जनता के लिए खुशियों भरा रहे,  उसके लिए हवन यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि 31 दिसंबर को आयोजन के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया है जिसमें जूता घर, पानी की स्टालें, चाय-नाश्ते, पार्किंग,भंडारा व पंडाल व्यवस्था आदि की ड्यूटियां लगाई गई है। श्री गर्ग ने बताया कि अग्रोहा धाम में 30-31 दिसंबर  व 1 जनवरी को बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए ठहरने और खाने की विशेष व्यवस्था की गई है। अग्रोहा धाम में महालक्ष्मी माता का शक्तिपीठ के अलावा सभी देवी-देवताओं के विशाल मंदिर बने हुए हैं। वैश्य समाज में आम जनता के सहयोग से करोड़ों रुपए की लागत से  अग्रोहा धाम में विकास कार्य हो रहे हैं‌। अग्रोहा धाम कि इकाइयों का विस्तार करने व अन्य नव निर्माण कार्य के लिए 31 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक अग्रोहा धाम में होगी। इसमें अग्रोहा में अनेकों नई योजना लाने व संगठन के विस्तार के लिए विचार किया जाएगा। इस अवसर पर अग्रोहा धाम जिला प्रधान एन के गोयल, श्याम मंडल प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, सज्जन गुप्ता, देवानंद गुप्ता, अनिल तनेजा, धर्मेंद्र कथुरिया, संजय मित्तल, सुमित कुमार, अजय डाबड़ा, प्रदीप गोयल, अनुज कुमार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।