Saturday, December 28

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 11 दिसम्बर  :

बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा  ज्वाइंट कमेटी के आदेश पर भूना बिजली घर के दो कनिष्ठ अभियंताओं को सस्पेंड किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।  

उकलाना सबडिवीजन में 2 घंटे विरोध प्रदर्शन  ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आदेश पर किया। 

 मीटिंग की अध्यक्षता अनिल कुमार सचिव ने की  धरने का संचालन  सचिन सोनू ने किया।   मीटिंग में प्रधान नोवा सिंह, सचिन, सुखबीर ,प्रधान राकेश मंडा, मोनू संगठनकर्ता, रामनिवास प्रधान, पूर्व प्रधान जगविंदर सिंह, प्रधान  संदीप सिंह, मुनीश ,जय सिंह, अजीत सिंह, मनोज, धर्मपाल सिंह  अन्य कर्मचारियों    ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया और  खिलाफ नारेबाजी की।