‘सिद्धार्थ से बुद्ध एक जागृति – गीत-संगीत, नृत्य और अभिनय के माध्यम से बुद्ध के जीवन दर्शन को जाना दिल्ली पब्लिक स्कूल के 400 छात्रों ने
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर :
दिल्ली पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ ने दिनांक 11 दिसंबर, 2023 को अपने स्वर्णिम बीस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक महान कृति ‘सिद्धार्थ से बुद्ध एक जागृति के चार दिवसीय भव्य आयोजन का शुभारंभ किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रीमा दिवान के द्वारा परिकल्पित और निर्देशित यह गीतात्मक बुद्ध गाथा अपनी तरह का एक अनोखा प्रयास रहा जिसमें लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत, नृत्य और अभिनय के माध्यम से बुद्ध के जन्मोत्सव, महर्षि असित की भविष्यवाणी, पिता की चिंता, पालन-पोषण और शिक्षा दिक्षा आदि से लेकर जागृतावस्था तक की यात्रा का आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक चित्र प्रस्तुत किया। वसुधैव कुटुम्बकम्’ जैसे महान मूल्य से ओतप्रोत इस प्रयास ने दर्शकदीर्घा को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध करते हुए प्राचीन भारतीय संस्कृति की याद को ताजा कर दिया।
इस अवसर पर डीपीएस परिवार के वरिष्ठ सदस्य पवन कुमार बंसल, अंबिका सोनी और स्कूल के सम्मानित निदेशक अनुप सोनी एवं अमित बंसल जैसे सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब के महामहिम राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित विकसित भारत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का समय बढ़ने के कारण उपस्थित नहीं हो सके। सभी सम्मानित सदस्य एवं अतिथि उच्च जीवन मूल्यों से भरपूर
इस कलोत्सव से अत्यंत प्रभावित हुए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने कहा कि यह कार्यक्रम सभी छात्रों के लिए सीखने का एक यादगार अवसर रहा है। क्योंकि इसके माध्यम से न केवल उन्होंने अपनी कलात्मकता को अभिव्यक्त किया है बल्कि महात्मा बुद्ध के ज्ञान से प्रेरित होकर अपने सर्वांगीण विकास की नींव को भी मजबूत किया है। भविष्य में यह ज्ञान इन्हें देश के महान नागरिक बनने में बड़ा योगदान देगा, जो हमारे समाज और देश के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।
यह उद्घाटन समारोह जिसे व्यापक रूप से सराहा गया, वह 12.13 और 14 दिसंबर को भी दर्शकों को आंदोलित एवं संवर्धित करता रहेगा।