- शांडिल्य बोले- आतंकवादी देवेंद्र सिंह भुल्लर की रिहाई की मांग को लेकर काली पगड़ी पहन कर विरोध करने की बात कहकर आर पी सिंह ने दसवें गुरू का अपमान किया
- पीएम मोदी की आतंकवाद विरोधी नीति एवं सोच को धूमिल ना करें आरपी सिंह: शांडिल्य
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 दिसम्बर :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह भाजपा प्रवक्ता बनकर आतंकवादी देवेंद्र सिंह भुल्लर की रिहाई की मांग न करें क्योंकि भाजपा पार्टी कभी भी देशद्रोहियों, आतंकवादियों को संरक्षण नहीं देती। वीरेश शांडिल्य आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शांडिल्य ने कहा कि 1993 में दिल्ली में आरडीएक्स लगाकर हमला करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला व खालिस्तानी समर्थक देवेंद्र सिंह भुल्लर ने निर्दोष पुलिस कमांडो एवं अधिकारियों समेत मौत के घाट उतारा था उसमें कांग्रेसी नेता भी बुरी तरह घायल हुए थे। ऐसे आतंकवादी को जिनके संबंध आईएसआई व पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ है आरपी सिंह ने भाजपा का नाम लेकर उस आतंकवादी की रिहाई की मांग कर भाजपा को बदनाम किया है।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की हैसियत से ब्यान देने वाले आर पी सिंह को न केवल भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटाए बल्कि पार्टी से भी आर पी सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि शायद आरपी सिंह को यह ज्ञान नहीं कि आतंकवादियों व देशद्रोहियों का कोई धर्म नहीं होता। वह तो देश की एकता व अखंडता को खंडित करने के लिए निर्दोषों की हत्याएं करते हैं, उन पर आरडीएक्स लगाकर ब्लास्ट करते हैं। वहीं शांडिल्य ने कहा कि दुख की बात है कि आर पी सिंह ने यह भी कहा कि हयूमन राइट डे पर काली पगड़ी बांध कर आतंकवादी भुल्लर की रिहाई की मांग करेंगे जबकि एक आतंकवादी के लिए काली पगड़ी बांधकर विरोध करने की बात कहने वाले यह भूल गए कि पगड़ी सिखों का सबसे बड़ा सम्मान है जो पगड़ी दसवें गुरू की बख्शीश है। उसे आतंकवादी की रिहाई के लिए इस्तेमाल करना दसवीं पातशाही गुरू गोविंद सिंह का अपमान है। देश के सिख समाज को भी आर पी सिंह के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। शांडिल्य ने कहा कि आर पी सिंह यह भी भूल गए कि दसवें गुरू ने अपना सब कुछ कुर्बान किया लेकिन मुगलों के आगे सिर नहीं झुकाया। आतंकवादी भुल्लर का अमृतसर अस्पताल में ईलाज चलना भी पंजाब के लिए खतरा क्योंकि चाहे भुल्लर हो या हवारा, परमजीत सिंह भ्यौरा हो या बलवंत सिंह राजोवाना इन सभी के तार पाकिस्तान के आईएसआई से जुड़े हैं। उन्होंने इसका सबसे बड़ा सबूत पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे, बब्बर खालसा के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा 109 फुट की सुरंग चंडीगढ़ बुडैल जेल में बनाकर फरार हो गया था। शांडिल्य ने कहा आरपी सिंह ने मोदी की आतंकवाद विरोधी नीति एवं सोच को धूमिल करने का काम किया है जिसपर भाजपा सख्त संज्ञान लें । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया किसी भी पार्टी द्वारा आतंकवादियों की हिमायत को बर्दाश्त नहीं करेगा ।