Sunday, January 26

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ का वार्षिक समारोह 10 को : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि करेंगे शिरकत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 दिसम्बर  :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के 51वें अर्द्धवार्षिक सम्मेलन की मेजबानी की जिसकी अध्यक्षता सुजानपुर के विधायक राजिंदर राणा ने की। सैक्टर 27 स्थित श्री सनातन धर्म मन्दिर में हुए इस  सम्मेलन में समस्त भारतवर्ष से लगभग 32 हिमाचल एव हिमाचली हित सम्बन्धित संस्थाओं के 88 पदाधिकारियों ने शिरक्त की। सम्मेलन में देव भूमि सम्बन्धित कई जवंलत मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और सम्बन्धित विभागाधिकारियों को निदान हेतु आगे प्रेषित किया गया। इस विशेष मौके पर मनमोहक हिमाचली रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसका आये हुए सभी सदस्यों ने जम कर लुत्फ उठाया। समस्त कार्यकारिणी द्वारा आए हुए मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया व उपस्थित पदाधिकारियों को राजेन्द्र राणा द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।संस्था के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने बताया कि 10 दिसंबर, दिन रविवार  को करवाए जाने वाले वार्षिक समारोह में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेगें। सम्मेलन में अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह द्वारा संस्था की गतिविधियों के बारे में उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया व हिमाचलियों को हर संभव  सहायता के लिए आश्वस्त किया।