पंजाबी हरियाणा एकता मंच के द्वारा नवदायित्व समारोह आयोजित किया गया
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 दिसम्बर :
पंजाबी हरियाणा एकता मंच के द्वारा नवदायित्व समारोह का आयोजन जगाधरी जिमखाना क्लब में किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में फेम की प्रदेश अध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद उपस्तिथ रही। फेम के जिला अध्यक्ष अनिल ठकराल ने प्रदेश अध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में फेम की जिला इकाई की घोषणा की गई व सभी सदस्यों को पटका पहनाकर और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मलिक रोज़ी आनंद ने नवनियुक्त सभी सदस्यों को फेम के कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि फेम की इकाई हरियाणा के 16 जिलों में गठित है और पूरे हरियाणा के गठित जिलों में संक्रांति वाले दिन सिविल अस्पतालों के बाहर भंडारे का आयोजन करता है एवं पढ़ाई से वंचित बच्चियों को पढ़ाने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि असहाय लोगों को मेडिकल ऐड प्रदान करना तथा धर्मार्थ लैबोरेटरी और टी वी के मरीजों को पोष्टिक आहार देकर उनके स्वस्थ होने में उनकी मदद भी संस्था द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अनिल ठकराल की देख रेख और मजबूत टीम के सहयोग से संस्था यमुनानगर में समाज की भरपूर सेवा करने में कामयाब रहेंगे। संस्था के नवदायित्व समारोह में जिला अध्यक्ष अनिल ठकराल की टीम में जिला महामंत्री विभोर पहूजा एडवोकेट के बी मेहता उपाध्यक्ष इंद्र राज कुमार राम सुखीजा नरेश ढींगरा गुलशन अरोड़ा धर्मवीर नारंग गुलशन मल्होत्रा महेश खरबंदाइंदरजीत आहूजा आदित्य चावला सचिव गुलशन गंभीर गौरव भसीन एडवोकेट आशीष सोंधी अमन सग्गर एडवोकेट वरुण अरोड़ा कमल कोचर मीडिया के पी चोपड़ा अतुल ग्रोवर स्पोकपर्सन रोहित भारती खजांची हरि ओम वर्मा विशेष आमंत्रित सदस्य सुरिंद्र मदान युवा विंग के अध्यक्ष शक्ति अरोड़ा महामंत्री सुंदर प्रताप नारंग इश्मीत सिंह वुमन विंग की अध्यक्ष गीता कपूर उपाध्यक्ष नम्रता नागी मेंबर केवल बटीजा शिव भाटिया डॉ नरेन्द्र साही अशोक भांबरी नरेश असीजा जे पी सलूजा संदीप मानिकटाला अजय सहगल संचय चोपड़ा प्रदीप गुलाटी पंकज चुघ जुनेजा वीरेंद्र अजमानी विमल वोहरा रजनीश कुमार संजय लाम्बा अरुण मेहता को जिम्मेदारियां सौंपी गई। कार्यक्रम के समापन पर जिला अध्यक्ष अनिल ठकराल ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सुरिंद्र कुमार मोहन कोषाध्यक्ष नवीन गुलाटी विशाल भाटिया सचिव हरीश डंग जगदीश बब्बर आदि मौजूद रहे।