ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की आमजन से अपील, लोक अदालत में कटे ट्रैफिक चालान का करें करें भुगतान
*ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की आमजन से अपील, लोक अदालत में कटे ट्रैफिक चालान का करें करें भुगतान*
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि 09.12.2023 शनिवार को जिला अदालत पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी । जिस सबंध में एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति का ट्रैफिक चालान अभी तक पेंडिग है जिस चालान का भुगतान करनें में अक्षम है तो वह दिनांक 09.12.2023 को जिला की राष्ट्रीय अदालत में चालान को कम करवाकर या माफी भी करा सकते है और अपनें ट्रैफिक चालान का भुगतान करें ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि आजकल सीसीटीवी तथा फोटो क्लिक के जरिये ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करनें वालों के चालान किए जा रहे है जिससे कुछ लोगो को तो पता भी नही होता है कि उसके वाहन का चालान कटा हुआ है जो कोई भी व्यक्ति अपने वाहन के चालान के बारे में जानना चाहता है तो वह ट्रैफिक वाहन की वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाकर अपनें वाहन बारे जानकारी इन्द्राज करके चालान के बारे जानकारी प्राप्त कर सकता है इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि अगर आपका चालान कटा हुआ है और अभी तक भुगतान नही किया । तो वह अपनें वाहन को ना हो किसी दुसरे व्यक्ति का नाम पर बेच सकता ना ही वह अपनें वाहन को दोबारा पजींकरण कर सकता है । इसलिए ट्रैफिक चालान का भुगतान करें ।