Monday, September 15

स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाडियों को पीने के पानी के लिए पड़ता है इधर-उधर भटकना 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 दिसम्बर  :

पीयू के स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाडियो को पीने के पानी की समस्या को लेकर पीयूसीएससी के महासचिव दीपक गोयत ने आवाज उठाई है। महासचिव दीपक गोयत ने कहा कि स्पोर्ट्स ग्राउंड में पीयू प्रशासन से वाटर कूलर और प्यूरीफायर की मांग है। गुरूवार को इस मांग को लेकर डीएसडब्लू जितेन्द्र ग्रोवर को मांग पत्र सौपकर स्पोर्ट्स ग्राउंड में वाटर कूलर और प्यूरीफायर लगवाने की मांग की। गोयत ने कहा कि शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों द्वारा उठाई गई यह महत्वपूर्ण मांग है। स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाडियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इनसो हमेशा पीयू में छात्रों व खिलाडियो की समस्या के लिए आवाज उठाती रही है। इनसो ने अपने वादे के अनुसार पिछले दिनों लड़कियों के हॉस्टल में वाशिंग मशीन भी लगवाई थी। वही डेंटल विभाग में भी एसी लगवाए थे। दीपक गोयत ने कहा कि उन्हे चुनाव के समय छात्रों की भलाई और जरूरतों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया था। छात्रों के समग्र विकास और कल्याण का समर्थन करते है।