डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 दिसम्बर :
विश्वास फाउंडेशन पंचकूला व एचडीएफसी बैंक ने संयुक्त रूप से मिलकर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से हरियाणा पुलिस महानिदेशालय के सामने सेक्टर 6 पंचकूला में रक्तदान शिविर लगाया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। कैम्प सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक चला। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 55 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कुल 61 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया 6 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने से मना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि अस्पतालों में रक्त की कमी ना हो पाये। इसी को देखते हुए संस्था द्वारा समय समय पर रक्तदान जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं।
रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, श्याम सुंदर साहनी, सत्य भूषण खुराना व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।