400 मीटर दौड़ में पियंका खारवन रही प्रथम
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 06 दिसम्बर :
महिला एवं बाल विकास विभाग छछरौली की तरफ से राजीव गांधी स्टेडियम में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें खंड के विभिन्न गांवों से महिला प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ कुसुम लता ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने शिरकत की। इस खंड स्तरीय कार्यक्रम में 6 खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें 18 से 30 वर्ष तक की महिलाओं के लिए 400 मीटर 300 मीटर और साइकिल रेस शामिल रही वहीं 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए 100 मीटर की आलू चम्मच रेस करवाई गई। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर में सीमा प्रथम, अनामिका द्वितीय व बबली तीसरे स्थान पर रही।
400 मी दौड़ में प्रियंका प्रथम, आंचल द्वितीय और रिकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। साइकिल रेस में अंजना प्रथम, तबस्सुम द्वितीय और हर्षिका तीसरे स्थान पर रही। 300 मीटर में अंजलि प्रथम, आरती द्वितीय और अंजलि तीसरे स्थान पर रही। चाटी रेस में अलका प्रथम, सुशीला द्वितीय और रीना तीसरे स्थान पर रही। चम्मच रेस में रामदुलारी प्रथम, सुनीता द्वितीय और सरस्वती ने तीसरा स्थान पाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए। सुपरवाइजर सोनिया गिल ने बताया कि ज़िले में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को सरकार की तरफ से 4100 रूपए ,द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को 3100 रूपए और तृतीय स्थान पर रहने वाले को 2100 रूपए राशि पुरस्कार दिया जाता है। वहीं खेलों में खंड स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागियों 2100,द्वितीय स्थान पर 1100 रूपए और तीसरे स्थान पर 750 रुपए का इनाम दिया जाता है। यह राशि बाकायदा प्रतिभागियों के खाते में डलवाई जाती है। इस कार्यक्रम में सोनिया, नरदीप,प्रीति व कुलदीप, मनोज व महेश आदि उपस्थित रहे।