Wednesday, January 22

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06  दिसम्बर  :

जल जीवन मिशन के अंतर्गत बुधवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से  स्थानीय बैंक्विट हॉल में सरस्वती नगर ब्लॉक की 22 ग्राम पंचायत की  जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया।                       

इस अवसर पर  विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि  ग्राम स्तर पर जला-पूर्ति और  सीवरेज संबंधी योजना बनाना,  कार्यान्वयन , पर्यवेक्षन, निगरानी, संचालन और रखरखाव पानी की आपूर्ति प्रदान करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कि ट्यूबवेल, वाटर वर्क्स, बूस्टर, पाइपलाइन, वोल्वस इत्यादि प्रणालियों और अन्य सेवाओं संबंध अनुबंध आदि कार्य करना है। ग्राम समुदाय में स्वास्थ्य, स्वच्छता और जल संसाधन प्रबंधन सहित जल आपूर्ति और सीवरेज के सभी पहलुओं पर  जागरूकता पैदा करना और शिक्षित करना है। इसके अतिरिक्त  जल एवं सीवरेज  समिति को किसी भी अवैध कनेक्शन, अस्वच्छ कनेक्शन को काटने या जुर्माना लगाने और कनेक्शन को नियमित करने का अधिकार भी है। ग्राम जल एवं सीवरेज  समिति ग्रामीणों को जल बचाने के लिए भी जागरूक करें.                   

उपमंडल अभियंता पलविंदर सिंह ने पंप ऑपरेटर को जल घर साफ- सुथरा रखने के निर्देश दिए और निर्धारित समय पर ट्यूबवेल चलाने को कहा. रिसोर्स पर्सन मुकेश शर्मा ने भी जागरूक किया. इस अवसर पर सभी को पानी की शुद्धता जांचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किटस वितरित की गई। केमिस्ट नीरज मेहता एवं लैब असिस्टेंट  सुखविंदर सिंह ने विस्तार पूर्वक क्लोरीन टेस्टिंग और फील्ड टेस्टिंग किट्स की जांच बारे विस्तार से बताया।  सभी को जल संरक्षण संबंधित  पंपलेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर जल संरक्षण संबंधित सत्यमेव जयते एवं अन्य लघु फिल्में भी दिखाई गई जिसे सभी ने सराहा. इस अवसर पर ग्राम सचिव शंकर ने भी उपस्थित जनों को जागरूक किया । सभी सरपंचों को जल जीवन मिशन की पत्रिका भेंट की गई. बीआरसी मेनका,अशोक कुमार  ने भी समिति के सदस्यों को जागरूक किया. इस अवसर पर नमदारपुर, पिंजोरी,  रजपुरा, माहेश्वरी, माली माजरा, स्टारी के सरपंच,पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, हरियाणा आजीविका मिशन से सेल्फ हेल्प ग्रुप सदस्य, पंप ऑपरेटर एवं विभाग के कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे। सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई।