सेक्टर 17सी चंडीगढ़ में किया 40 रक्तदानियों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 दिसम्बर  :

विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, एचडीएफसी बैंक व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने संयुक्त रूप से मिलकर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से एमओएच के सामने सेक्टर 17 सी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में 48 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया 8 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने से मना कर दिया गया। ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर मनीष राय की देखरेख में 40 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ के ट्राइनिग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

सुशील कुमार टाँक ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रमेश सुमन, वरीन्द्र कुमार गांधी, जनक मुनझाल, वीना रानी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

Panjab University to have Research and Academic Collaboration with Mendel University in Brno, Czech Republic

Chandigarh December 06, 2023

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh  –  06December:

A five member delegation from Mendel University in Brno, Czech Republic visited Panjab University, Chandigarh, India, to discuss potential collaborations and partnerships in various fields of academics & research and student exchange programmes.

The delegation from Mendel University in Brno, Czech Republic  doc. Ing. Svatopluk Kapounek, Ph.D. (Dean Faculty of Business and management) Ing. Marcel Sevela, Ph.D. (Vice-Dean of Faculty of  business and management) doc. Ing. Oldrich Trenz, Ph.D. (Associate Professor) Ing. Pawan Kumar Mishra, Ph.D. (Assistant Professor and South Asia Coordinator)
Bc. Elika Fojtíkova (International relations) were warmly welcomed by Prof. Renu Vig, the Vice-Chancellor of Panjab University, along with Prof. Rumina Sethi, DUI, Prof. Harsh Nayyar, Director, Research & Development Cell, Prof. Kewal Krishan, Dean International Students and other senior faculty members i.e. Prof Monika Aggarwal and Prof. Suveera Gill. Dr. Vishal Sharma introduced the team to the university for International Collaboration. The visit aimed to explore opportunities for mutually beneficial collaborations between the two prestigious universities.

Both sides emphasized the importance of fostering strong academic and research collaborations to address global challenges and promote innovation and cultural exchange amongst students and faculty.

Prof. Renu Vig expressed optimism about the prospects of mutual collaborations in the field of Business Management, Artificial Intelligence, stating, “This visit marks a significant step towards strengthening ties between our universities and fostering collaborative efforts in cutting-edge research and innovation.

The visit concluded with a commitment to further explore the potential for collaborative initiatives and partnerships.  The visit of the delegation to Panjab University was a significant step towards establishing meaningful collaborations and partnerships and it is expected to pave the way for increased academic and research cooperation between the two universities in the future.

Prof. Kapounek showed keen interest in establishing collaboration with Panjab University in terms of academic and research exchange programmes.  The delegates visited the campus and appreciated its architectural structure.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से रजनी गोयल ने जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06  दिसम्बर  :

जल जीवन मिशन के अंतर्गत बुधवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से  स्थानीय बैंक्विट हॉल में सरस्वती नगर ब्लॉक की 22 ग्राम पंचायत की  जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया।                       

इस अवसर पर  विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित जल एवं सीवरेज कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि  ग्राम स्तर पर जला-पूर्ति और  सीवरेज संबंधी योजना बनाना,  कार्यान्वयन , पर्यवेक्षन, निगरानी, संचालन और रखरखाव पानी की आपूर्ति प्रदान करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कि ट्यूबवेल, वाटर वर्क्स, बूस्टर, पाइपलाइन, वोल्वस इत्यादि प्रणालियों और अन्य सेवाओं संबंध अनुबंध आदि कार्य करना है। ग्राम समुदाय में स्वास्थ्य, स्वच्छता और जल संसाधन प्रबंधन सहित जल आपूर्ति और सीवरेज के सभी पहलुओं पर  जागरूकता पैदा करना और शिक्षित करना है। इसके अतिरिक्त  जल एवं सीवरेज  समिति को किसी भी अवैध कनेक्शन, अस्वच्छ कनेक्शन को काटने या जुर्माना लगाने और कनेक्शन को नियमित करने का अधिकार भी है। ग्राम जल एवं सीवरेज  समिति ग्रामीणों को जल बचाने के लिए भी जागरूक करें.                   

उपमंडल अभियंता पलविंदर सिंह ने पंप ऑपरेटर को जल घर साफ- सुथरा रखने के निर्देश दिए और निर्धारित समय पर ट्यूबवेल चलाने को कहा. रिसोर्स पर्सन मुकेश शर्मा ने भी जागरूक किया. इस अवसर पर सभी को पानी की शुद्धता जांचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किटस वितरित की गई। केमिस्ट नीरज मेहता एवं लैब असिस्टेंट  सुखविंदर सिंह ने विस्तार पूर्वक क्लोरीन टेस्टिंग और फील्ड टेस्टिंग किट्स की जांच बारे विस्तार से बताया।  सभी को जल संरक्षण संबंधित  पंपलेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर जल संरक्षण संबंधित सत्यमेव जयते एवं अन्य लघु फिल्में भी दिखाई गई जिसे सभी ने सराहा. इस अवसर पर ग्राम सचिव शंकर ने भी उपस्थित जनों को जागरूक किया । सभी सरपंचों को जल जीवन मिशन की पत्रिका भेंट की गई. बीआरसी मेनका,अशोक कुमार  ने भी समिति के सदस्यों को जागरूक किया. इस अवसर पर नमदारपुर, पिंजोरी,  रजपुरा, माहेश्वरी, माली माजरा, स्टारी के सरपंच,पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, हरियाणा आजीविका मिशन से सेल्फ हेल्प ग्रुप सदस्य, पंप ऑपरेटर एवं विभाग के कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे। सभी को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई।   

साइंस जॉन एक्टिविटी के अंतर्गत बच्चों ने सीखी वॉटर डेंसिटी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 दिसम्बर  :

पंचकूला, सेक्टर- 9 स्थित बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे मुन्ने बच्चों को साइंस जॉन एक्टिविटी के अंतर्गत “पानी के घनत्व” की जानकारी दी गई। । कक्षा अध्यापिका ने बताया कि आज के आधुनिक युग में बच्चों की स्कूली शिक्षा में आरंभ से ही विज्ञान संबंधित जानकारी देना आवश्यक है। इसलिए बच्चों को छोटे-छोटे साइंस प्रैक्टिकल करके दिखाए जाते हैं ताकि उनकी विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ावा मिले।

छतीसगढ़,मध्य प्रदेश व राजस्थान में बीजेपी नही मोदी की सोच जीती : वीरेश शांडिल्य 

  • विनोद शर्मा की राजनीति नही बल्कि असीम गोयल का राजनीतिक भविष्य गर्त में चला गया : वीरेश शांडिल्य 
  •  विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य बोले : छतीसगढ़,मध्य प्रदेश व राजस्थान में बीजेपी नही मोदी की सोच जीती
  • असीम गोयल की चल अचल संपति की जांच हाई कोर्ट जज करे तो लोग होंगे हैरान, असीम के रुके प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला नही करा सकते पूरे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 दिसम्बर  :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि तीन राज्यो छतीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान में जनता ने नरेंद्र मोदी की राष्ट्रभक्ति व गरीबो के हित वाली सोच को वोट दिया है । शांडिल्य आज अपने सेक्टर 1 निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । असीम गोयल द्वारा विनोद शर्मा पर टिप्पणी करने के बाद शांडिल्य ने अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ब्राह्मण समाज के सिरमौर हैं उनके खिलाफ जहर उगलने से असीम बाज आये और विनोद शर्मा व उनके परिवार के खिलाफ बोल अपनी राजनीति चमकानी बंद करें क्योंकि असीम गोयल अपना लोगो मे जनाधार खो चुका है। विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा असीम गोयल अपनी ही पार्टी के पीएम, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ बोल रहा है जिस विनोद शर्मा की राजनीति गर्त में उतरने की बात असीम गोयल कर रहा है उनके बेटे कार्तिकेय शर्मा को राज्यसभा का उम्मीदवार मोदी,शाह खट्टर ने ही बनाया था इसका मतलब असीम गोयल बीजेपी के पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लोगो मे बदनाम कर रहा है जिस पर पार्टी हाईकमान को सोचना होगा । 

 वही शांडिल्य ने असीम गोयल को कहा कि असीम गोयल का अपना राजनीति भविष्य गर्त में है तभी विनोद शर्मा व उनके परिवार को बौखला कर बदनाम कर रहे जो अम्बाला ही नही हरियाणा की जनता जानती है। शांडिल्य ने कहा कि असीम विनोद शर्मा के खिलाफ बोल कर अपनी ही पार्टी को बदनाम कर सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं लेकिन असीम गोयल यह जान चुका है राजनीतिक भविष्य विनोद शर्मा व उसके परिवार का कभी गर्त में नही गया लेकिन असीम को पता है उनका भविष्य गर्त में जा चुका है । विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने असीम गोयल को चेतावनी दी कि वो ब्राह्मणों के खिलाफ बोलना बंद करे नहीं तो भाजपा को असीम गोयल के कारण भारी नुक़सान हरियाणा में झेलना पड़ेगा । वही शांडिल्य ने असीम गोयल पर बरसते हुए कहा कि जिस विनोद शर्मा के बारे असीम बोल रहा है कि उनके परिवार की राजनीति गर्त में चली गई थी लेकिन बीजेपी ने विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय को राज्यसभा सांसद बनाया लेकिन असीम गोयल को अपने दिमाग का किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए क्योंकि कार्तिकेय तो जून 2022 में सांसद बना लेकिन दिसम्बर 2020 में तो विनोद शर्मा की धर्मपत्नी शक्ति रानी ने तो बीजेपी व कांग्रेस पार्टी के उमीदवारों को मेयर का चुनाव हराकर जनता में पकड़ का सबूत दिया और मोदी शाह की जोड़ी को विनोद शर्मा की जनता में पकड़ का पता है इसलिए उन्होंने विनोद शर्मा के बेटे को राज्यसभा सांसद बनाया । 

 विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल जो सिर्फ एमएलए बना पैसे कमाने व अपने रिश्तेदारों व गुर्गो को धनवान बनाने के लिए विधायक पद का इस्तेमाल किया जबकि विनोद शर्मा ने 2005 से 2014 तक हजारो अम्बाला के बेरोजगारों को एक पैसा लिए बिना सरकारी नोकरिया लगवा असली जनसेवक होने का परिचय दिया। असीम गोयल श्वेत पत्र जारी कर दें कि 1947 के बाद विनोद शर्मा को छोड़ किस एमएलए ने हजारों बेरोजगारों को नोकरी दिलवाई खुद असीम बता दें कि अपनी तरक्की के इलावा अम्बाला के बेरोजगारों के लिए क्या किया 9 साल में। शांडिल्य ने दावा किया कि असीम गोयल के 9 साल से बंद प्रोजेक्ट में बड़ा भ्रष्टाचार है और हाई कोर्ट के जज असीम गोयल के 9 साल के बंद पड़े कामों की जांच करें तो उनकी जगह जेल में होगी। और न ही आज तक रुके प्रोजेक्टों को लेकर उन्हें शुरू करवाने के लिए वो हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट गए क्योंकि असीम की सारी दाल काली थी। उन्होंने कहा कि जनता असीम गोयल की बनावटी बातों में अब नही आएगी। असीम गोयल ने अपराधियों, भूमाफियों को सरक्षण दिया लोगो पर झूठे केस दर्ज करवाये ओर अहंकार रावण से ऊपर है लेकिन अब लोगो को असीम को असलियत पता चल चुकी है। शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल अपनी चल अचल संपत्ति सहित बताये की किराये की कोठियों में कितने पैसे लगाए कितने का फर्नीचर व मॉडल टाउन का महल कितने करोड़ में तैयार हो रहा और उसके ही पंप, स्कूल,होटल,रेस्टोरेंट व अन्य बिजनेस कैसे बने और अपने गुर्गो को वक्फ़ बोर्ड की जमीनें कैसे अलाट करवाई श्वेत पत्र जारी करें ।

rashifal

राशिफल, 06 दिसम्बर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 06 दिसम्बर 2023:

aries
मेष/Aries

06 दिसम्बर 2023 :

आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है। आप यह चोट ख़ुद को पहुँचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें। दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 दिसम्बर 2023 :

हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

06 दिसम्बर 2023 :

आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06 दिसम्बर 2023 :

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 दिसम्बर 2023 :

बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। अपना क़ीमती समय सिर्फ़ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर क़दम बढ़ाएँ और उसपर अमल करना शुरू करें। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06 दिसम्बर 2023 :

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। ऐसे लोगों से हाथ मिलाएँ जो रचनात्मक हैं और जिनके ख़यालात आपसे मिलते हैं। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06 दिसम्बर 2023 :

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। ऐसे लोगों से हाथ मिलाएँ जो रचनात्मक हैं और जिनके ख़यालात आपसे मिलते हैं। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06 दिसम्बर 2023 :

ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

06 दिसम्बर 2023 :

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

06 दिसम्बर 2023 :

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। दोस्त मददगार और सहयोगी रहेंगे। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

06 दिसम्बर 2023 :

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

06 दिसम्बर 2023 :

मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

ganesha-god-panchmukhi-Panchang

पंचांग, 06 दिसम्बर 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 06 दिसम्बर 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः नवमी रात्रि काल 03.05 तक, वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तरा फाल्गुनी अरूणोदय काल 06.29 तक हैै, 

योगः प्रीति रात्रि काल 11.29 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.04, सूर्यास्तः 05.20 बजे।